हज यात्रा नियमों में बड़ा बदलाव : 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हज पर रोक

लखनऊ। हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। इस नए नियम के चलते 291 बच्चों के हज आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हज यात्रा 2025 को लेकर सऊदी अरब सरकार के नए फैसले का असर अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा के लिए वीजा नहीं मिलेगा, जिससे देशभर में 291 बच्चों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल हैं।

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, सऊदी सरकार ने 2025 के हज सीजन में 12 साल से कम आयु के बच्चों को वीजा न देने का फैसला लिया है। इससे देश के हर राज्य को असर झेलना पड़ा है।

इस बार उत्तर प्रदेश से 13,748 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे। इनमें से 18 बच्चे भी शामिल थे, लेकिन अब वे इस यात्रा का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उत्तर प्रदेश के हज यात्री लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। लखनऊ से जाने वाले यात्रियों के लिए सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

-- बच्चों के कारण यात्रा रद्द करना हो तो क्या करें ?

एसपी तिवारी ने बताया कि जिन "कवर नंबर" में बच्चे शामिल हैं, उनमें बाकी यात्री अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं। यदि पूरे परिवार यात्रा को रद्द करना चाहे तो वे 14 अप्रैल तक ऑनलाइन या हज सुविधा ऐप से आवेदन कर सकते हैं। इस स्थिति में कोई कैंसिलेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा। 14 अप्रैल के बाद रद्द करने पर नियमों के अनुसार शुल्क कटेगा।

-- पाबंदी की वजह क्या है ?

सऊदी सरकार ने इस निर्णय के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला- सुरक्षा उपायों, भीड़ नियंत्रण, और स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

नौकरी छोड़ना चाहता था, पत्नी ने रोका", पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की अनसुनी कहानी


लखनऊ। यूपी पुलिस के पॉडकास्ट "Beyond the Badge" के 12वें एपिसोड में पूर्व DGP प्रकाश सिंह ने अपने सेवाकाल, संघर्षों और ईमानदार नेतृत्व के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में वह नौकरी छोड़ना चाहते थे, लेकिन परिवार के सहयोग से आगे बढ़े और कठिन हालातों में भी डटे रहे। नागालैंड में जान से मारने की धमकी के बावजूद सेवा नहीं छोड़ी। उन्होंने योगी सरकार की माफिया विरोधी कार्रवाई को ऐतिहासिक बताया और युवा अधिकारियों को सत्य, सेवा और नेतृत्व के रास्ते पर चलने का संदेश दिया।

सत्य के रास्ते पर चलिए, शॉर्टकट से नहीं, युवाओं को दिया संदेश 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने के लिए डीजीपी प्रशान्त कुमार द्वारा शुरू किए गए इस पॉडकास्ट की मेज़बानी कर रहीं पुलिस अधीक्षक (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन) वृन्दा शुक्ला के साथ हुई इस बातचीत में प्रकाश सिंह ने न सिर्फ अपने करियर के उतार-चढ़ाव साझा किए, बल्कि युवाओं और अधिकारियों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश छोड़ा—“सत्य के रास्ते पर चलिए, शॉर्टकट से नहीं। नेतृत्व की पहचान आचरण से होती है।”

जब नौकरी छोड़ने का मन बनाया… और इतिहास रच दिया

 प्रकाश सिंह साहब द्वारा भारतीय पुलिस सेवा में आने के अपने अनुभव के संबंध में बताया गया कि कोई ईश्वरीय शक्ति थी जो मुझे इस पुलिस की सेवा में ले आई और वही मेरा मार्ग प्रशस्त करती रही । इनके द्वारा बताया गया कि भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने के उपरांत जब इन्होंने नौकरी की शुरुआत की तब इनका पुलिस की नौकरी में मन नहीं लग रहा था और वह अपनी पत्नी से अक्सर चर्चा किया करते थे कि इस नौकरी को छोड़कर चला जाए, पर उनकी पत्नी ने कहा कि अभी कुछ साल देख लीजिए, अगर आपका मन नहीं लगे तो छोड़ दीजिएगा और अपनी पत्नी की बात सुनकर प्रकाश सिंह के द्वारा कुछ दिन और नौकरी करने का विचार किया और धीरे-धीरे चुनौतियों का सामना करते-करते इनका मन इस नौकरी में रम गया।

"जाको राखे साइयां..."नागालैंड में मौत के साए के बीच डटे रहे

प्रकाश सिंह के द्वारा अपनी नागालैंड की पोस्टिंग के दौरान के अनुभवों को साझा करते हुए बताया गया कि ततसमय उनको मारने का फरमान तत्कालीन अलगाववादी संगठनों के नेताओं द्वारा दिया गया था, जिसको देखते हुए उनको वहां से हटाकर नई दिल्ली पोस्टिंग किए जाने का विकल्प भी तत्कालीन उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए थे, किंतु इनके द्वारा यह कहकर नागालैंड से जाने से मना कर दिया गया कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" और इसी भावना के साथ इन्होंने अपने नागालैंड पोस्टिंग के कार्यकाल को पूरा किया।

पारिवारिक विरासत और ईमानदारी की शिक्षा

प्रकाश सिंह के द्वारा अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया गया कि, इनके पिता सूर्यनाथ सिंह के द्वारा 1942 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था, जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, इसीलिए इनके पिता को पूर्वी यूपी का गांधी भी कहा जाता था। इनके द्वारा अपने पिता के बारे में बताया गया कि वह बहुत ईमानदार आदमी थे और बचपन से ही इनके पिताजी हमेशा कहा करते थे कि जो लोग गलत पैसा कमाते हैं, उनका सारा पैसा गलत तरीके से निकल ही जाता है। पिताजी के द्वारा दी गई शिक्षा के कारण बचपन से ही ईमानदारी का गुण इनके अन्दर था और अपने पूरे सेवाकाल में अपने सिद्धान्त के साथ दृढ़ता से नौकरी किये जाने की जानकारी वार्ता के दौरान दी गई। 

योगी सरकार की माफिया विरोधी कार्रवाई को बताया ऐतिहासिक

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में चर्चा करते हुए प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी के द्वारा माफियाओं के कमर तोड़ने का, उनको नेस्तनाबूत करने का जो काम किया गया है, वह ऐतिहासिक है और वह एक मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं कोई डीजीपी ऐसा ऐतिहासिक काम नहीं कर सकता है। उनके द्वारा माफिया और अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूर्ण समर्थन चर्चा के दौरान किया गया।

भर्ती से लेकर भवन निर्माण तक—पुलिस में व्यापक सुधारों की तारीफ

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 60 हजार आरक्षियों की पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार रहित भर्ती के संबंध में चर्चा करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश में रिक्त पदों को भरने का काम बहुत अच्छा ढंग से किया जा रहा है, और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि भवन निर्माण के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश पुलिस में काफी अच्छा काम हो रहा है। प्रकाश सिंह के द्वारा चर्चा के दौरान अपनी नौकरी के उतार-चढ़ाव में परिवार ने किस प्रकार साथ दिया, इनके द्वारा की गई जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक निर्णय, सेवानिवृत्ति के उपरांत अपने द्वारा लिखी गई पुस्तकों इत्यादि के संबंध में काफी विस्तार से चर्चा की गई है।

 पुलिस विभाग में शॉर्टकट से तरक्की की बात न सोचे

प्रकाश सिंह के द्वारा अंत में युवा पीढ़ी के अधिकारियों को यह संदेश दिया गया कि पुलिस विभाग में शॉर्टकट से तरक्की की बात न सोचे, सत्य के रास्ते पर चले, सही रास्ते पर चलकर सही नेतृत्व प्रदान करें, क्योंकि आपके नीचे का सिपाही आपके आचरण और नेतृत्व को देखकर ही आपकी इज्जत करता है। इसलिए सही रास्ते पर चलिए रूल ऑफ लॉ को अपहोल्ड करिए और रास्ते में अगर कुछ कुर्बानी देनी पड़ती है तो कुर्बानी दीजिए, तब आपके माथे पर विजय का सेहरा बनेगा और लोग आपको याद करेंगे ।

वारदात से पहले ही धर दबोचे गए अपराधी, मुठभेड़ में दोनों घायल

लखनऊ । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और दो कुख्यात अपराधियों, रामचंद्र उर्फ छोटू और कमलेश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी, और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके पास से देशी तमंचे, खोखे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। दोनों पर कई संगीन अपराधों के मुकदमे पहले से दर्ज हैं, और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने पीछा किया तो शुरू कर दी फायरिंग

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामचंद्र और कमलेश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पूरनपुर की तरफ बढ़ रहे हैं। दोनों अपराधी पूर्व में भैदुआ गांव में चोरी का प्रयास कर चुके थे। इस सूचना के बाद पुलिस ने पूरनपुर के पास कस्तूरबा इलाके में नाकाबंदी कर दी।जब पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, तो दोनों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया और तभी दोनों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों के पैरों में गोली लग गई। घायल होने के बावजूद, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तुरंत PGI ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दोनों ऊपर डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो देशी तमंचे, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से ही इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। कमलेश पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रामचंद्र उर्फ छोटू पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों पर लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर में डकैती और चोरी जैसे संगीन अपराधों के मामले भी दर्ज हैं।डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की, जिससे आरोपी अपनी वारदात को अंजाम नहीं दे सके। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

ऊंचाहार एनटीपीसी की तीन यूनिटें ठप, नौ राज्यों में बिजली संकट की आशंका

लखनऊ। रायबरेली स्थित ऊंचाहार एनटीपीसी विद्युत परियोजना में एक के बाद एक तीन यूनिटों के अचानक ठप हो जाने से बिजली संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस परियोजना से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को बिजली आपूर्ति की जाती है। अचानक उत्पादन गिरने से इन राज्यों में बिजली संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है।

परियोजना की कुल छह यूनिटों में से तीन यूनिट- नंबर 3, 4 और 5—तकनीकी खामियों के चलते बंद हो गईं। यूनिट 3 को दोबारा शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सूट ब्लोअर कपलिंग टूटने के कारण उसे तुरंत बंद करना पड़ा। यूनिट 4 के बॉयलर में रिसाव के चलते उसे भी आपात रूप से बंद किया गया। यूनिट 5 में ग्रिड में अर्थिंग की समस्या के कारण संचालन रोकना पड़ा।

- उत्पादन में गिरावट, इंजीनियरिंग टीमें जुटीं

एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट और एक यूनिट 500 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता रखती है। फिलहाल यूनिट नंबर 1, 2 और 6 से कुल लगभग 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जबकि बाकी तीन यूनिटें बंद पड़ी हैं।

- एक यूनिट हुई बहाल, दो के जल्द शुरू होने की उम्मीद

परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने जानकारी दी कि यूनिट नंबर 4 में उत्पादन दोबारा शुरू कर दिया गया है, जबकि यूनिट 3 और 5 में आई तकनीकी गड़बड़ियों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये यूनिटें भी जल्द ही फिर से चालू हो जाएंगी।

- बिजली संकट की आहट

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो गर्मी के इस मौसम में इन नौ राज्यों में बिजली संकट गंभीर रूप ले सकता है। हालांकि एनटीपीसी प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आवश्यक मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और आपूर्ति सामान्य करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में अब बच्चों के लिए अलग ट्रॉमा बेड्स की व्यवस्था

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के नेतृत्व में ट्रॉमा सेंटर ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बच्चों के ट्रॉमा उपचार के लिए दो समर्पित बेड की व्यवस्था की है। बच्चों में ट्रॉमा के मामले कुल ट्रॉमा मामलों का लगभग 13–15 प्रतिशत होते हैं। चूंकि बच्चों की शारीरिक रचना, शारीरिक क्रिया और भावनात्मक प्रतिक्रिया वयस्कों से भिन्न होती है, इसलिए इनके उपचार के लिए विशेष व्यवस्था आवश्यक है।

ट्रॉमा सेंटर के मुख्य अधीक्षक डॉ. प्रेम राज सिंह ने बताया कि इस उद्देश्य के लिए एक बहुविशेषज्ञ टीम का गठन किया गया है, जिसमें एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, ट्रॉमा सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, बाल शल्य चिकित्सक, बाल अस्थि रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल हैं। यह समर्पित टीम यह सुनिश्चित करेगी कि बच्चों को समय पर, केंद्रित और संवेदनशील देखभाल मिल सके, जिससे आपातकालीन स्थिति में कीमती समय बचाया जा सके।

यह पहल उत्तर प्रदेश में बच्चों की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को एक नई दिशा देती है और केजीएमयू की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एम्स दिल्ली ट्रॉमा सेंटर के बाद केजीएमयू देश का दूसरा ट्रॉमा सेंटर है जहाँ बच्चों के ट्रॉमा के लिए समर्पित टीम संस्थापित की गई है।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने राज्य स्तरीय 'जय भीम पदयात्रा' को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रविवार को लखनऊ स्थित मरीन ड्राइव चौराहा से राज्य स्तरीय "जय भीम पदयात्रा" का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। यह पदयात्रा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व दिवस पर आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंत्री ने युवाओं के साथ कदम मिलाते हुए मरीन ड्राइव चौराहा से अम्बेडकर स्मृति स्थल तक पदयात्रा की, जो सामाजिक न्याय, समानता और संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम की शुरुआत उच्च शिक्षा मंत्री ने सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि के साथ की। इसके बाद युवाओं के साथ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को उपस्थित जनसमूह के समक्ष रखा।

अपने संबोधन में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, चिंतक और न्यायप्रिय नेता भी थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक असमानता के विरुद्ध संघर्ष किया और शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का प्रमुख साधन माना। उन्होंने 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' का जो संदेश दिया था, वही आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ा पथप्रदर्शक है।”

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रकृति में आरंभ से ही सामाजिक समरसता और समता का भाव रहा है। डॉ. अम्बेडकर ने इस विचार को संविधान में मूलभूत अधिकारों और कर्तव्यों के माध्यम से सशक्त किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। भारत एक है और हमें समतामयी,  ममतामयी समाज की स्थापना करनी है।

 मंत्री उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में ‘जय भीम पदयात्रा’ जैसे आयोजनों के माध्यम से बाबा साहब के विचारों को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक जन-जागरण अभियान है, जो युवाओं को सामाजिक समता, बंधुत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रेरित करती है।

यह राज्य स्तरीय पदयात्रा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की संस्था MY Bharat (माय भारत) के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। मार्ग में युवाओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए संविधान और सामाजिक न्याय के संदेश को जनमानस तक पहुँचाया।

फर्जी लिंक भेजकर देशभर में साइबर ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार

लखनऊ । साइबर ठगों का गिरोह जो खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनियों का अधिकारी बताकर देशभर में भोले-भाले कार्ड धारकों से करोड़ों की ठगी कर रहा था, आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। लखनऊ साइबर क्राइम सेल और गाजीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली के राजौरी गार्डन से दो अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 स्मार्टफोन, 10 कीपैड मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज व डाटा शीट्स बरामद की गई हैं।

पांच अक्टूबर को विशाल के साथ हुई थी 3,37,401 की साइबर ठगी

पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी विशाल भट्टी ने शिकायत दी थी कि 5 अक्टूबर 2024 को एक्सिस बैंक अधिकारी बनकर किसी ने फर्जी लिंक भेजा और कार्ड डिटेल व ओटीपी लेकर 3,37,401 की साइबर ठगी की गई। इस पर थाना गाजीपुर में मुकदमा दर्ज कर त्वरित जांच शुरू हुई। साइबर सेल की तकनीकी निगरानी और सर्विलांस की मदद से आरोपियों तक पहुंच बना ली गई।

लिमिट बढ़वाइए, रिवॉर्ड पाइए’ का झांसा देकर करते थे ठगी

गिरफ्तार आरोपियों आमिर अंसारी और अमन कपूर ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे और उनके अन्य साथी जैसे भरत जैन, पंकज जैन आदि क्रेडिट कार्ड कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे। कार्ड लिमिट बढ़ाने, रिवॉर्ड पॉइंट देने या कार्ड ब्लॉक होने जैसी बातों का हवाला देकर भरोसे में लेते और व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से फर्जी लिंक भेजते थे।लिंक खोलने पर यूजर को बैंक का हूबहू नकली पेज दिखता था, जहां लोग अपनी संवेदनशील जानकारी भरते थे जैसे कार्ड नंबर, CVV, OTP आदि। ये सारी जानकारी ठगों के पैनल पर पहुंच जाती थी।

ऑनलाइन मंगाते थे गोल्ड क्वॉइन और महंगे आइटम

जैसे ही कार्डधारक OTP दर्ज करते, आरोपी अमेजन, फ्लिपकार्ट, नोब्रोकर, ब्लिंकिट आदि साइट्स से महंगे उत्पाद अपने सहयोगियों के पते पर ऑर्डर कर देते थे। सामान की डिलीवरी के बाद उसे बेचकर पैसे को आपस में बांट लिया जाता था। यह काम बहुत दिनों से करते चले आ रहे है। इनके द्वारा कबूल किया गया कि इन्होंने ने ही विशाल के साथ साइबर ठगी की थी। डीसीपी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध पर पुलिस की सतत निगरानी और तत्परता का प्रमाण है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी फोन या मैसेज पर साझा न करें।

तीसरा आरोपी फरार, कई राज्यों में दर्ज हैं केस

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आमिर अंसारी, पुत्र सलीम अंसारी, निवासी मादीपुर कॉलोनी, पंजाबी बाग, दिल्ली (उम्र 27 वर्ष, शिक्षा: 10वीं पास),अमन कपूर, पुत्र स्व. प्रदीप कपूर, निवासी वेस्ट पटेल नगर, दिल्ली (उम्र 32 वर्ष, शिक्षा: 12वीं पास) है। इसमें तीसरा आरोपी सिकंदर अंसारी, फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन मोबाइल नंबर्स और डिवाइस से संबंधित शिकायतें एनसीआरपी पोर्टल पर देशभर के कई राज्यों में दर्ज हैं। संबंधित राज्यों से संपर्क कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

इस सफल कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाई

-अमरेन्द्र कुमार सेंगर (पुलिस आयुक्त, लखनऊ)

-अमित वर्मा (संयुक्त पुलिस आयुक्त - अपराध)

-कमलेश दीक्षित (पुलिस उपायुक्त - अपराध)

-गोपाल कृष्ण चौधरी (पुलिस उपायुक्त - उत्तरी)

-किरन यादव (अपर पुलिस आयुक्त - अपराध)

- जितेन्द्र दुबे (अपर पुलिस आयुक्त - उत्तरी)

-अभिनव सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त - साइबर क्राइम सेल)

-अनिद्य विक्रम सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त - गाजीपुर)

अम्बेडकर जंयती को लेकर डीजीपी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , सुरक्षा के संबंध में दिये कई अहम निर्देश

लखनऊ । डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्य भर में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP)प्रशान्त कुमार ने आज एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए राज्य के सभी ज़ोनल, रेंज और जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।इस उच्च स्तरीय बैठक में एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश, एडीजी पीएचक्यू आनन्द स्वरूप समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण की तैयारियों से लेकर सामाजिक सद्भाव तक कई बिंदुओं पर समीक्षा का दिशा निर्देश जारी किया है।

आरक्षी भर्ती प्रक्रिया पर डीजीपी का विशेष ज़ोर

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि समस्त जनपदों को अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थापना शाखा द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा सम्बन्धी बुकलेट में अंकित टाइमलाइन के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियमानुसार चिकित्सीय परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही प्रारम्भ की जानी है, जिसके सम्बन्ध में जनपद प्रभारी द्वारा उन्हें समय से सूचित करा दिया जाय।चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन तत्काल पूर्ण कराकर जनपद प्रभारी/नोडल अधिकारी द्वारा कार्रवाई प्रारम्भ की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो । चरित्र सत्यापन का कार्य राजपत्रित अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में टाइम लाइन के अनुरूप पूर्ण किया जाय।

लापरवाह व अकर्मण्य पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई

गोवध/गोतस्करी की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाये तथा गोवध के प्रकरणों में गम्भीरता से विवेचनात्मक कार्रवाई कराते हुये ऐसे प्रकरणों में संगठित गिरोहों का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध नियमानुसार सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। लव जिहाद के मामले मे नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।अपराध एवं मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई लिया जाय।लापरवाह एवं अकर्मण्य पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुख्यालय स्तर से कार्रवाई की जायेगी।

गर्मी को देखते हुए सभी जिलों में आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम

गर्मी के मौसम के दृष्टिगत फायर बिग्रेड की गाड़िया एवं एक्यूपमेन्ट को तैयारी की हालत में रखा जाये तथा पूर्व में ऐसे स्थान जहॉ पर आग लगने की घटनाये अधिक हुयी है, ऐसे स्थानों का चिन्हाकन कर अस्थायी चौकियां स्थापित की जाय । कानून-व्यवस्था की स्थिति में ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोंग्राफी का समुचित उपयोग किया जाये।जनपदों में पुलिस जन शक्ति का समुचित उपयोग किया जाय तथा उनका संतुलित व्यवस्थापन किया जाय तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत किया जाये।थानों पर बीट सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाये तथा मिशन मोड में कार्य करें।

सोशल मीडिया पर निरंतर रखी जाए नजर

महाकुम्भ-2025 के दौरान डिजिटल वारियर्स बनाया गया, जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे है। इस पर विशेष रूचि लेकर कालेजों, विश्वविद्यालयों आदि में युवाओं का प्रेरित कर अधिक से अधिक उन्हे जोड़ा जाए तथा उनका सकारात्मक सहयोग प्राप्त जाय।जनपद के सोशल मीडिया सेल द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म (यथा ट्वीटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम आदि) पर प्रसारित होने वाली अफवाहों तथा आपतिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन करते हुये समुचित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये तथा मुख्यालय के सोशल मीडिया से निरन्तर समन्वय बनाये रखा जाय।कमिश्नरेट/जनपदों में वक्फ संशोधन बिल के दृष्टिगत आसूचना तंत्र को और अधिक मजबूत कर लिया जाय तथा इस पर पूर्व से नजर रखी जाय। दंगा नियंत्रण योजना का पुनः अभ्यास करा लिया जाये और संबंधित उपकरणों का निरीक्षण कर उन्हें तैयारी की हालत में रखा जाये तथा सभी कर्मचारियों की एण्टी राइट इक्यूपमेंट के साथ ड्यूटी लगायी जाये।अपराधिक घटना होने की स्थिति में अच्छी नाकेबन्दी स्कीम तैयार कर लिया जाय।

हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों की नियमित की जाए निगरानी

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु डिजास्टर मैनेजमेन्ट स्कीम की तैयारी पूर्व से कर ली जाए। थानों के अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी नियमानुसार हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जाय तथा हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों की नियमित निगरानी की जाय।थाने के बीट सिस्टम को रिवाइब कर उनका आवंटन किया जाय तथा कर्मचारियों को बीट में भेजकर उनके माध्यम से समन/वारण्ट का तामीला कराया जाये एवं बीट बुक को अपडेट कराते हुए उसकी समय से चेकिंग की जाये। ग्राम प्रधानी के छोटे से छोटे विवाद को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय तथा भूमि विवाद के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाय।आनर किलिंग, लव जिहाद व अवैध धर्मान्तरण के प्रकरणों को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।पुलिस कर्मियों में अनुशासन को और अधिक दृढ़ करनें हेतु जनपद प्रभारियों द्वारा नियमित परेड व गणना करायी जाय।

जुलूस वाले मार्गो पर यातायात व सुरक्षा के कड़े हो प्रबंध

डीजीपी का निर्देश है कि डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के दृष्टिगत थाना अभिलेखों में विगत वर्षों की प्रविष्टियों का अध्ययन कर विगत वर्षो में कोई विवाद सामने आया हो तो सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर उसका त्वरित निस्तारण कराया जाय।जुलूस तथा कार्यक्रम के आयोजकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर गोष्ठी कर ली जाय तथा वार्ता करके जुलूस का समय भी निर्धारित कर लिया जाय। जुलूस के मार्गो पर यातायात एवं सुरक्षा के दृष्टिगत यथोचित पुलिस व्यवस्थापन किया जाय।अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू आनन्द स्वरूप द्वारा गोष्ठी के दौरान बजट के समुचित उपयोग एवं जनपदों में जो निर्माण कार्य प्रचलित है, उनकी समीक्षा करके महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये ।

फर्जी नोटिस से सतर्क रहें! यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं रिजल्ट की तारीख पर दी सफाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं और 12वीं के 54 लाख से अधिक छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड का परिणाम 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

हालांकि, यूपी बोर्ड ने इस वायरल दावे को भ्रामक और असत्य करार दिया है।

- बोर्ड का आधिकारिक बयान:

"उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं या 12वीं परीक्षा परिणाम की कोई आधिकारिक तिथि या समय घोषित नहीं किया है। छात्र एवं अभिभावक ऐसे भ्रामक संदेशों से सावधान रहें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या प्रेस विज्ञप्तियों पर ही भरोसा करें।"

प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में घर-घर जांची जा रही पेयजल की शुद्धता

-जन-जन की सेहत संभालने के लिए अमृत मित्रों ने संभाला मोर्चा, स्वयं सहायता समूह की 788 महिलाएं अभियान में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आम जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी पहल की है। प्रदेश के 17 नगर निगमों में घर-घर जाकर नल के पानी की जांच की जा रही है। खास बात ये है कि इस अभियान की कमान महिलाओं ने संभाली है। जिन्हें अमृत मित्र नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत 2.0 योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूह की 788 महिलाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर इस काम में लगाया गया है।

अमृत मित्र महिलाएं न सिर्फ घर-घर जाकर पानी की जांच कर रही हैं, बल्कि लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक भी कर रही हैं। इस अभियान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज की सोच भी बदली है। आज वही महिलाएं, जो कभी घर की चारदीवारी तक सीमित थीं, अब घर-घर जाकर जल की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं और लोगों की सेहत की पहरेदार बन गई हैं। अनोखी पहल ने महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल कायम की है। अब ये महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव भी ला रही हैं। अमृत मित्र महिलाओं की सफलता ने साबित कर दिया है कि अगर महिलाओं को सही अवसर और मंच मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में इतिहास रच सकती हैं। योगी सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल बनकर उभरी है।