अम्बेडकर जंयती को लेकर डीजीपी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , सुरक्षा के संबंध में दिये कई अहम निर्देश

लखनऊ । डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर राज्य भर में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP)प्रशान्त कुमार ने आज एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए राज्य के सभी ज़ोनल, रेंज और जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।इस उच्च स्तरीय बैठक में एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश, एडीजी पीएचक्यू आनन्द स्वरूप समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण की तैयारियों से लेकर सामाजिक सद्भाव तक कई बिंदुओं पर समीक्षा का दिशा निर्देश जारी किया है।

आरक्षी भर्ती प्रक्रिया पर डीजीपी का विशेष ज़ोर

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि समस्त जनपदों को अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थापना शाखा द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा सम्बन्धी बुकलेट में अंकित टाइमलाइन के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियमानुसार चिकित्सीय परीक्षण एवं चरित्र सत्यापन की कार्यवाही प्रारम्भ की जानी है, जिसके सम्बन्ध में जनपद प्रभारी द्वारा उन्हें समय से सूचित करा दिया जाय।चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन तत्काल पूर्ण कराकर जनपद प्रभारी/नोडल अधिकारी द्वारा कार्रवाई प्रारम्भ की जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो । चरित्र सत्यापन का कार्य राजपत्रित अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में टाइम लाइन के अनुरूप पूर्ण किया जाय।

लापरवाह व अकर्मण्य पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई

गोवध/गोतस्करी की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाये तथा गोवध के प्रकरणों में गम्भीरता से विवेचनात्मक कार्रवाई कराते हुये ऐसे प्रकरणों में संगठित गिरोहों का चिन्हांकन कर उनके विरूद्ध नियमानुसार सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। लव जिहाद के मामले मे नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।अपराध एवं मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई लिया जाय।लापरवाह एवं अकर्मण्य पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुख्यालय स्तर से कार्रवाई की जायेगी।

गर्मी को देखते हुए सभी जिलों में आग से निपटने के पुख्ता इंतजाम

गर्मी के मौसम के दृष्टिगत फायर बिग्रेड की गाड़िया एवं एक्यूपमेन्ट को तैयारी की हालत में रखा जाये तथा पूर्व में ऐसे स्थान जहॉ पर आग लगने की घटनाये अधिक हुयी है, ऐसे स्थानों का चिन्हाकन कर अस्थायी चौकियां स्थापित की जाय । कानून-व्यवस्था की स्थिति में ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोंग्राफी का समुचित उपयोग किया जाये।जनपदों में पुलिस जन शक्ति का समुचित उपयोग किया जाय तथा उनका संतुलित व्यवस्थापन किया जाय तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत किया जाये।थानों पर बीट सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाये तथा मिशन मोड में कार्य करें।

सोशल मीडिया पर निरंतर रखी जाए नजर

महाकुम्भ-2025 के दौरान डिजिटल वारियर्स बनाया गया, जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे है। इस पर विशेष रूचि लेकर कालेजों, विश्वविद्यालयों आदि में युवाओं का प्रेरित कर अधिक से अधिक उन्हे जोड़ा जाए तथा उनका सकारात्मक सहयोग प्राप्त जाय।जनपद के सोशल मीडिया सेल द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म (यथा ट्वीटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम आदि) पर प्रसारित होने वाली अफवाहों तथा आपतिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन करते हुये समुचित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये तथा मुख्यालय के सोशल मीडिया से निरन्तर समन्वय बनाये रखा जाय।कमिश्नरेट/जनपदों में वक्फ संशोधन बिल के दृष्टिगत आसूचना तंत्र को और अधिक मजबूत कर लिया जाय तथा इस पर पूर्व से नजर रखी जाय। दंगा नियंत्रण योजना का पुनः अभ्यास करा लिया जाये और संबंधित उपकरणों का निरीक्षण कर उन्हें तैयारी की हालत में रखा जाये तथा सभी कर्मचारियों की एण्टी राइट इक्यूपमेंट के साथ ड्यूटी लगायी जाये।अपराधिक घटना होने की स्थिति में अच्छी नाकेबन्दी स्कीम तैयार कर लिया जाय।

हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों की नियमित की जाए निगरानी

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु डिजास्टर मैनेजमेन्ट स्कीम की तैयारी पूर्व से कर ली जाए। थानों के अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी नियमानुसार हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जाय तथा हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों की नियमित निगरानी की जाय।थाने के बीट सिस्टम को रिवाइब कर उनका आवंटन किया जाय तथा कर्मचारियों को बीट में भेजकर उनके माध्यम से समन/वारण्ट का तामीला कराया जाये एवं बीट बुक को अपडेट कराते हुए उसकी समय से चेकिंग की जाये। ग्राम प्रधानी के छोटे से छोटे विवाद को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय तथा भूमि विवाद के मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाय।आनर किलिंग, लव जिहाद व अवैध धर्मान्तरण के प्रकरणों को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।पुलिस कर्मियों में अनुशासन को और अधिक दृढ़ करनें हेतु जनपद प्रभारियों द्वारा नियमित परेड व गणना करायी जाय।

जुलूस वाले मार्गो पर यातायात व सुरक्षा के कड़े हो प्रबंध

डीजीपी का निर्देश है कि डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के दृष्टिगत थाना अभिलेखों में विगत वर्षों की प्रविष्टियों का अध्ययन कर विगत वर्षो में कोई विवाद सामने आया हो तो सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर उसका त्वरित निस्तारण कराया जाय।जुलूस तथा कार्यक्रम के आयोजकों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर गोष्ठी कर ली जाय तथा वार्ता करके जुलूस का समय भी निर्धारित कर लिया जाय। जुलूस के मार्गो पर यातायात एवं सुरक्षा के दृष्टिगत यथोचित पुलिस व्यवस्थापन किया जाय।अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू आनन्द स्वरूप द्वारा गोष्ठी के दौरान बजट के समुचित उपयोग एवं जनपदों में जो निर्माण कार्य प्रचलित है, उनकी समीक्षा करके महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये ।

फर्जी नोटिस से सतर्क रहें! यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं रिजल्ट की तारीख पर दी सफाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं और 12वीं के 54 लाख से अधिक छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड का परिणाम 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

हालांकि, यूपी बोर्ड ने इस वायरल दावे को भ्रामक और असत्य करार दिया है।

- बोर्ड का आधिकारिक बयान:

"उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं या 12वीं परीक्षा परिणाम की कोई आधिकारिक तिथि या समय घोषित नहीं किया है। छात्र एवं अभिभावक ऐसे भ्रामक संदेशों से सावधान रहें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या प्रेस विज्ञप्तियों पर ही भरोसा करें।"

प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में घर-घर जांची जा रही पेयजल की शुद्धता

-जन-जन की सेहत संभालने के लिए अमृत मित्रों ने संभाला मोर्चा, स्वयं सहायता समूह की 788 महिलाएं अभियान में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आम जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी पहल की है। प्रदेश के 17 नगर निगमों में घर-घर जाकर नल के पानी की जांच की जा रही है। खास बात ये है कि इस अभियान की कमान महिलाओं ने संभाली है। जिन्हें अमृत मित्र नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत 2.0 योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूह की 788 महिलाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर इस काम में लगाया गया है।

अमृत मित्र महिलाएं न सिर्फ घर-घर जाकर पानी की जांच कर रही हैं, बल्कि लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक भी कर रही हैं। इस अभियान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज की सोच भी बदली है। आज वही महिलाएं, जो कभी घर की चारदीवारी तक सीमित थीं, अब घर-घर जाकर जल की गुणवत्ता की जांच कर रही हैं और लोगों की सेहत की पहरेदार बन गई हैं। अनोखी पहल ने महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल कायम की है। अब ये महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव भी ला रही हैं। अमृत मित्र महिलाओं की सफलता ने साबित कर दिया है कि अगर महिलाओं को सही अवसर और मंच मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में इतिहास रच सकती हैं। योगी सरकार की यह पहल महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल बनकर उभरी है।

गेहूं बिक्री में अब नहीं होगी बाधा, योगी सरकार ने हटाया सत्यापन का झंझट

लखनऊ। किसानों को गेहूं बेचने में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा और संवेदनशील फैसला लिया है। 100 कुंतल से ऊपर गेहूं बेचने के लिए अब किसानों को सत्यापन प्रक्रिया में उलझने की जरूरत नहीं होगी, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपनी उपज का विक्रय कर सकेंगे।

खाद्य विभाग ने गेहूं खरीद की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए यह तय किया है कि किसान अब अनुमानित उत्पादन के तीन गुने तक गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। इस निर्णय से उन किसानों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके भूमि अभिलेखों या अन्य दस्तावेजों में त्रुटियां होती थीं, और उन्हें बिक्री में अड़चन आती थी।

सरकार का यह कदम स्पष्ट रूप से कृषक हितों की रक्षा की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य प्रयास है, जो उन्हें समय पर लाभ दिलाने में मदद करेगा।

टण्डन जी का व्यक्तित्व हम सभी को आज भी प्रेरणा प्रदान कर रहा : योगी

-- मुख्यमंत्री ने बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तथा उप्र के पूर्व मंत्री लालजी टण्डन की 90वीं जयन्ती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. लालजी टण्डन की 90वीं जयन्ती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. लालजी टण्डन जीवन भर राष्ट्रवाद के मूल्यों का अनुसरण करते हुए अपने कर्तव्यों का लगातार निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी को आज भी प्रेरणा प्रदान कर रहा है। जब भी व्यक्ति मूल्यों, आदर्शों और मर्यादाओं का पालन करते हुए आगे बढ़ता है, तो उसे शिखर तक पहुंचने में अधिक देर नहीं लगती। स्व श्री टण्डन के व्यक्तित्व व कृतित्व में यह परिलक्षित होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. श्री टण्डन ने प्रदेश व देश की राजनीति में लगभग 07 दशक तक अपनी एक मजबूत पहचान बनाए रखी। लखनऊ में एक सामान्य कार्यकर्ता, स्वयंसेवक, लखनऊ नगर पालिका परिषद व लखनऊ नगर निगम के पार्षद, विधान परिषद सदस्य, विधायक, प्रदेश सरकार के मंत्री तथा लखनऊ के लोकप्रिय सांसद के रूप में उनकी सार्वजनिक छवि, आम जनमानस के साथ उनके संवाद तथा हर एक व्यक्ति के सुख-दुःख में सहभागी बनने के उनके जज्बे को सभी ने देखा है। स्व श्री टण्डन के अनुयायियों की एक लम्बी सूची है। उनके अनुयायियों को उनके मूल्यों और आदर्शों से जुड़े रहने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, सांसद ब्रजलाल, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उप्र : 'ऑपरेशन दलित' से बीजेपी का बड़ा दांव, अंबेडकर जयंती से शुरू होगी खास मुहिम

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में ‘ऑपरेशन दलित’ नामक एक विशेष जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान का आगाज़ 13 अप्रैल से भागीदारी भवन, लखनऊ में होगा, जबकि इसकी औपचारिक शुरुआत अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) से की जाएगी।

भाजपा इस अभियान के तहत 15 से 25 अप्रैल के बीच प्रदेश भर के दलित बस्तियों और मोहल्लों में गोष्ठियां व संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन आयोजनों के माध्यम से पार्टी दलित समुदाय को भाजपा और कांग्रेस की नीतियों के बीच अंतर समझाने का प्रयास करेगी।

इस महाअभियान के दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा का यह अभियान दलित वर्ग को पार्टी से जोड़ने और विपक्ष, खासकर कांग्रेस की नीतियों को कटघरे में खड़ा करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

सीएम योगी ने राणा सांगा की जयंती पर उन्हें अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राणा सांगा की जयंती के अवसर पर एक भावपूर्ण ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा: "धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन !

राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा।"

यह ट्वीट राणा सांगा के अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम और बलिदान को स्मरण करते हुए किया गया है। राणा सांगा मेवाड़ के एक महान शासक थे, जिनका जीवन धर्म, स्वाभिमान और देशभक्ति के लिए समर्पित रहा। उनकी वीरता आज भी लोगों को प्रेरणा देती है।

अवध विश्वविद्यालय में शिक्षकों की शर्मनाक हरकत: राज्यपाल के ओएसडी ने शराब पीते तीन शिक्षकों को पकड़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल. जानी और अशोक देसाई शुक्रवार को राज्यपाल के निर्देश पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित प्रचेता भवन में निरीक्षण के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब लाइब्रेरी साइंस विभाग के एक कक्ष में तीन अतिथि प्रवक्ता शराब पीते हुए पकड़े गए।

निरीक्षण के दौरान जब राजभवन के स्टाफ ने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक बंद कक्ष को खोला, तो वहां तीन शिक्षक शराब की बोतल और पैग के साथ बैठे हुए मिले। इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों विशेष कार्याधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

कुलपति के निर्देश पर तत्काल नगर क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह को विश्वविद्यालय बुलाया गया। पुलिस टीम ने तीनों शिक्षकों- शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मेडिकल में दो शिक्षकों के शराब पीने की पुष्टि

जिला अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी (ईएमओ) डॉ. जीएस पांडेय ने तीनों शिक्षकों की अल्कोहल एनालाइज़र से जांच की। सीएमएस डॉ. ए.के. सिन्हा ने बताया कि जांच में देवेश कुमार और सुधीर सिंह के रक्त में अल्कोहल की पुष्टि हुई, जबकि शिव कुमार की रिपोर्ट नकारात्मक रही।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीनों अतिथि प्रवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। कुलसचिव उमानाथ ने तीनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। सूत्रों के अनुसार, दोष सिद्ध होने पर इनकी बर्खास्तगी की संभावना जताई जा रही है।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बनेगा ट्रिलियन डॉलर यूपी: शिक्षा मंत्री"

लखनऊ। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता, ढांचागत सुधार और रोजगारपरक शिक्षा के लिए कई नए कदम उठा रहा है। इसी दिशा में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने व्यापक सुधारों की योजना प्रस्तुत की।

माध्यमिक शिक्षा सिर्फ एक शैक्षिक प्रक्रिया नहीं

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक छात्र-छात्रा तक गुणवत्तापूर्ण माध्यमिक शिक्षा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा सिर्फ एक शैक्षिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की सामाजिक और आर्थिक उन्नति की आधारशिला भी है। 1 अप्रैल 2025 से आरंभ हुए नए शैक्षिक सत्र के साथ विभाग ने ठोस और लक्ष्य आधारित कार्ययोजना तैयार की है।

साप्ताहिक एवं मासिक समीक्षा सुनिश्चित की जाए

मंत्री ने मंडलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों का निरीक्षण और अनुश्रवण गंभीरता से किया जाए। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर से साप्ताहिक एवं मासिक समीक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि योजनाओं की प्रगति पर नजर रखी जा सके। विशेष नामांकन अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को स्कूल से जोड़ने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कक्षा आठ पास कर चुके किसी भी बच्चे को माध्यमिक शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाए—इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय जरूरी है।

प्रदेश के 101 विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब पहले ही स्थापित

राज्य सरकार अब राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की अनुपयोगी भूमि का उपयोग नवाचारयुक्त ढांचों के निर्माण में करेगी, जैसे खेल के मैदान, मिनी स्टेडियम, डिजिटल पुस्तकालय, कौशल विकास केंद्र, ऑडिटोरियम और वेधशाला। प्रदेश के 101 विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब पहले ही स्थापित की जा चुकी हैं और अन्य में यह कार्य चरणबद्ध ढंग से जारी है। इसके साथ ही 578 स्कूलों में आईसीटी लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता से जोड़ा गया है।

315 स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम जोड़े गए

रोजगारोन्मुख शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 635 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित की जा रही है। प्रोजेक्ट प्रवीण के अंतर्गत 315 स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम जोड़े गए हैं। राजकीय आईटीआई को स्किल हब के रूप में विकसित कर माध्यमिक विद्यालयों से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। गोरखपुर में कौशल प्रयोगशालाएं सुदृढ़ की गई हैं।

1236 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1236 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है। विज्ञान शिक्षा को मजबूती देने के लिए पहले चरण में 303 स्कूलों में और दूसरे चरण में 18 विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं। इसके अलावा, 488 स्कूलों में पुस्तकालय कक्षों के निर्माण की योजना पर भी कार्य प्रगति पर है।इस अवसर पर विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के.के. गुप्ता, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्र देव, अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद भगवती सिंह सहित सभी मंडलों के संयुक्त एवं उप शिक्षा निदेशक उपस्थित रहे।

मोहनलालगंज में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला एलडीए का बुलडोज़र, 90 बीघा ज़मीन पर कार्रवाई

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शुक्रवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन बड़ी प्लॉटिंग्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। करीब 90 बीघा भूमि पर फैली इन अवैध कॉलोनियों को बिना ले-आउट स्वीकृति के विकसित किया जा रहा था। अधिकारियों ने दोबारा निर्माण की कोशिशों को भी विफल किया।

टीम ने फिर से मौके पर पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया

प्रवर्तन जोन-दो के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उमाकांत सिंह एवं अन्य द्वारा "स्पर्श सिटी" के नाम से मौरावा रोड, भसंडा में लगभग 40 बीघा भूमि पर बिना किसी अधिकृत ले-आउट के अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। एलडीए द्वारा पहले भी इस स्थल पर ध्वस्तीकरण किया जा चुका था, लेकिन विरोधियों ने दोबारा निर्माण शुरू कर भूखंडों की बिक्री का प्रयास किया। इस पर टीम ने फिर से मौके पर पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे

दूसरी कार्रवाई सुनील कुमार चौबे, राकेश तिवारी एवं अन्य के खिलाफ की गई, जो लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे।तीसरी और सबसे बड़ी कार्रवाई लवकुश यादव पुत्र हरदेव लाल यादव के विरुद्ध की गई, जो "उपवन सिटी (संस्कृति इंफ्रा कम्पनी)" के नाम से रानीखेड़ा, डेहवा क्षेत्र में करीब 50 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे।

विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश प्राप्त कर लिए गए थे

इन तीनों मामलों में एलडीए द्वारा पहले ही विहित न्यायालय से ध्वस्तीकरण के आदेश प्राप्त कर लिए गए थे। शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में इन आदेशों का अनुपालन करते हुए प्रवर्तन टीम ने सड़कों, नालियों, बाउंड्रीवॉल्स समेत तमाम अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।एलडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति प्लॉटिंग और कॉलोनी निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।