पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दमखम
लखनऊ । प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल व बास्केटबाल क्लस्टर-2025 प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वाधान में सात से 11 अप्रैल तक जनपद लखनऊ के विभिन्न किड़ा स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एवं विभिन्न प्रान्तों के पुलिस बलों के कुशल एवं ख्याति प्राप्त खिलाडीयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश की 75 टीमें के कुल 1341 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें 336 महिला खिलाड़ी भी शामिल है।
दिनांक 08.04.2025 के प्रतिस्पर्धा के मुख्य परिणाम इस प्रकार है-
खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ
1. हिमाचल प्रदेश बनाम झारखण्ड, विजेता- हिमाचल प्रदेश, अंतिम स्कोर- 73/54, (पुरुष)
2 बीएसएफ बनाम चंडीगढ़, विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 35/13, (पुरुष)
3. आईटीबीपी बनान कर्नाटक, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 39/22, (पुरूष)
4. केरल बनाम आंध्र प्रदेश, विजेता केरल, अंतिम स्कोर 42/19, (पुरूष)
5. राजस्थान बनाम एसएसबी, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 44/40, (महिला)
. केरल बनाम तमिलनाडू, विजेता केरल. अंतिम स्कोर 49/17, (महिला) 6
खेल बास्केटबाल, क्रिडा स्थल SAI लखनऊ
. महाराष्ट्र बनाम पश्चिम बंगाल विजेता महाराष्ट्र अत्तिम स्कोर 71/43. (पुरूष) 1
2. सीआरपीएफ बनाम उत्तराखंड विजेता सीआरपीएफ, अंतिम स्कोर 61/40, (पुरुष)
3 उड़ीसा बनाम आरपीएफ, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 62/33, (पुरुष)
4. पंजाब बनाम छत्तीसगढ़, विजेता पंजाब, अतिम स्कोर 41/14, (पुरूष)
5. राजस्थान बनाम दिल्ली, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 71/26, (पुरूष)
6. दिल्ली बनाम गुजरात, विजेता दिल्ली, अंतिम स्कोर 44/26 (महिला)
खेल हैंडबॉल, क्रिडा स्थल 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ
1. उड़ीसा बनाम कर्नाटक, विजेता उड़ीसा, अंतिम स्कोर 31/30, (पुरुष)
महाराष्ट्र बनाम झारखण्ड, विजेता महाराष्ट्र अंतिम स्कोर 54/22, (पुरुष)
2. 3. सीआरपीएफ बनाम आध्र प्रदेश विजेता सीआरपीएफ, अतिम स्कोर 65/12, (पुरूष)
4. CISF बनाम मध्य प्रदेश विजेता CISF, अतिम स्कोर 49/22. (पुरूष)
खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ
1. बीएसएफ बनाम उत्तर प्रदेश विजेता बीएसएफ अंतिम स्कोर 27/25, (पुरूष)
खेल- हँडबॉल, क्रिडा स्थल रिर्जव पुलिस लाईन लखनऊ
1. आईटीबीपी बनाम चंडीगढ़, विजेता आईटीबीपी, अंतिम स्कोर 28/12, (पुरुष)
2. तमिलनाडु बनाम गुजरात, विजेता तमिलनाडु, अंतिम स्कोर 35/22, (पुरुष) 3. राजस्थान बनाम केरल, विजेता राजस्थान, अंतिम स्कोर 36/26, (पुरुष)
सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन के साथ-साथ उत्साह, खेल के प्रति समर्पण एवं टीम वर्क का शानदार परिचय दिया।


Apr 11 2025, 10:17