25 हज़ार रुपये का इनामी अपराधी रशीद उर्फ पप्पू पुलिस मुठभेड़ में घायल
![]()
लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहा हिस्ट्रीशीटर और 25 हज़ार रुपये का इनामी अपराधी रशीद उर्फ पप्पू पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ उस समय हुई जब वह अपने साथी इस्लाम के साथ फिर से गोवध की घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। रशीद द्वारा पुलिस पर फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर दबोच लिया, जबकि इस्लाम मौके से फरार हो गया। कुछ ही समय बाद उसे भी नजदीकी इलाके से हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
मुखबिर की सूचना से खुली साजिश की परत
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना मलिहाबाद में पंजीकृत मु.अ.सं. 60/25 धारा 325 बीएनएस व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित आरोपी रशीद उर्फ पप्पू निवासी बंजारन खेड़ा, थाना रहीमाबाद, लखनऊ अपने साथी इस्लाम पुत्र हुसैन मोहम्मद के साथ पुनः अवैध गोवध की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी पश्चिमी की क्राइम टीम, थाना काकोरी और थाना मलिहाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने सैफलपुर नहर पट्टी पर घेराबंदी की।
फायरिंग के साथ हुई मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11:40 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति एक सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो एक व्यक्ति जो बाद में रशीद उर्फ पप्पू के रूप में पहचाना गया ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में रशीद के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल सरकारी वाहन से KGMU ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
25 हजार का इनामी, अपराध का लंबा इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रशीद थाना रहीमाबाद से हिस्ट्रीशीटर है तथा उस पर 25,000 का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से लखनऊ पुलिस के लिए प्राथमिकता बनी हुई थी।
घटनास्थल से रशीद के पास से यह सामान हुआ बरामद
एक अवैध तमंचा,एक खोखा कारतूस,एक जिन्दा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक मोबाइल फोन, सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल, 500 नगद
साथी इस्लाम भागा, लेकिन ज्यादा दूर नहीं जा सका
मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर रशीद का साथी इस्लाम मौके से भाग गया। पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया।कुछ देर बाद इस्लाम घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक पानी की टंकी के पास छिपा मिला। उसे गिरफ्तार कर उसके पास से गोवध की तैयारी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां बरामद की गईं।
इस्लाम के पास से बरामद सामान
02 डोरी (पशु बांधने वाली),03 चाकू,01 कुल्हाड़ी,01 चापड़,01 तिरपाल, 01 बोरा बरामद किया है। ये सभी वस्तुएं दर्शाती हैं कि दोनों आरोपी अवैध पशु वध की स्पष्ट योजना के तहत निकले थे।
पुलिस कर रही विस्तृत जांच, अन्य सहयोगियों की तलाश जारी
पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है और इनके संपर्कों व नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी इलाके में सक्रिय हैं।अधिकारियों ने कहा है कि मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी घटना
इस पूरी घटना में पुलिस की तत्परता, योजना और जुझारूपन की सराहना की जा रही है। यदि समय रहते कार्रवाई न होती, तो यह साजिश गंभीर रूप ले सकती थी। लखनऊ पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना संगठित हो, कानून के हाथ लंबे हैं।
Apr 10 2025, 14:17