निराश्रित गोवंश संरक्षण को लेकर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

देवरिया M N पाण्डेय,विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।बैठक की शुरुआत में 29 नवम्बर 2024 को आयोजित पिछली बैठक की अनुपालन रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई, जिनमें भूसा दान एवं क्रय की स्थिति, गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश को गर्मी से बचाने हेतु किए गए उपाय, साईलेज की मांग एवं आपूर्ति की स्थिति, भुगतान की प्रगति, एसएफसी पूलिंग के अंतर्गत प्राप्त व व्यय की गई धनराशि, तथा शेष राशि का विवरण शामिल रहा। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक माह न्यूनतम दो गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट गो-आश्रय पोर्टल पर अपलोड करें।

इसी प्रकार, पशु चिकित्सा अधिकारियों को गोशालाओं का नियमित निरीक्षण कर पशुओं के उपचार से संबंधित विवरण पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, गो-आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, अतिरिक्त शेड एवं भूसा घर का निर्माण, संतुलित आहार की व्यवस्था, चारागाह की भूमि पर नेपियर व ज्वार (सारधम) की बुवाई, रिकार्ड सुरक्षित रखने हेतु अलमारी/बॉक्स की उपलब्धता, आइसोलेशन (सिक) रूम का निर्माण, छोटे एवं बड़े गोवंश का पृथक्कीकरण, जडेप पिट निर्माण, स्थलों का विद्युतिकरण, तथा चारागाह की भूमि को गो-आश्रय पोर्टल पर दर्ज करने जैसे बिंदुओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।बैठक के अंत में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा गोवंश संरक्षण के प्रति गंभीरता एवं नियमित अनुश्रवण की आवश्यकता पर बल दिया गया।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषद देवरिया, गौरा, बरहज के अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

कंबाइन मशीन की चिंगारी से लगी आग, मशीन सीज, एफआईआर दर्ज

देवरिया, M N पाण्डेय ।उपजिलाधिकारी रुद्रपुर श्री हरिशंकर लाल ने बताया कि 03.04.2025 को ग्राम भेड़ी में एक कम्बाईन मशीन जिसका चेचिस नं० PAIN913A19019 के द्वारा गेहूँ की कटाई की जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसमें चिंगारी उत्पन्न होने से अचानक गेहूँ की खड़ी फसल में आग पकड़ ली। कंबाइन मशीन पर आग बुझाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नही था। जबकि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि कंबाइन मशीन का प्रयोग करने से पहले पर्याप्त पानी की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र, बालू आदि रखें, जिससे आग को शुरुआती स्तर पर नियंत्रित किया जा सके।

दोपहर लगभग 2 बजे सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी रूद्रपुर एवं अनिल कुमार तिवारी नायब तहसीलदार रूद्रपुर द्वारा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे, जहाँ पहले से ही श्री अभिषेक राय थानाध्यक्ष एकौना द्वारा ग्रामवासीयों के मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा था, लगभग दोपहर 02:10 मिनट पर दो फायर टैंकर द्वारा करीब तीन घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसकी तत्काल राजस्व टीम में उपस्थित लेखपालों द्वारा घटना में नुकसान का जायजा लिया गया, जिसमें 25 काश्तकारों की लगभग 6.000हे0 की गेहूँ की खड़ी फसल जल कर नष्ट हो गयी। चालक को कंबाइन मशीन के साथ हिरासत में लेते हुए अपराध सं0 27/2025 दिनांक 03.04.2025 को कार्रवाई कर दी गयी। कंबाइन मशीन को सीज करते हुए थानाध्यक्ष एकौना को सुपुर्द कर दिया गया है।

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन हुई भव्य आरती, देवी के नौ स्वरूपों का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

देवरिया l M N पाण्डेय

चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन शाम 6 बजे से होगा विशेष जागरण, माँ के भजनों से गुंजित होगा दरबार। विधायक रामपुर कारखाना श्री सुरेंद्र चौरसिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं नपा अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह ने की महाआरती जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं का जताया आभार ।चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर सिद्ध शक्तिपीठ देवरही माता मंदिर में आस्था, भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। नौ दिवसीय इस दिव्य अनुष्ठान में माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना एवं श्रृंगार किया जा रहा है, जिससे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। आज चौथे दिन माननीय विधायक रामपुर कारखाना श्री सुरेंद्र चौरसिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, नपा अध्यक्षा श्रीमती अलका सिंह, एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने आरती की।

चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन 3 अप्रैल 2025 को सिद्ध पीठ मां देवरही मंदिर के पावन दरबार में सायं 6 बजे से विशेष जागरण का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक राकेश तिवारी, अन्नू लाल यादव एवं नीतू कश्यप अपनी भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। मंदिर में प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक श्रीदुर्गासप्तशती पाठ का आयोजन हो रहा है, जिसके पश्चात भव्य महाआरती का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुओ में प्रसाद का वितरण भी किया जाता है।श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्वच्छता, पेयजल एवं सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की है। बैरिकेडिंग, सुगम दर्शन व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, ईओ संजय तिवारी, तहसीलदार केके मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता : अलका सिंह

नगर पालिका अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ l

12 विभागों के समन्वय से संचालित होगा अभियान l

देवरिया 1 अप्रैल M N पाण्डेय l

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर एवं जागरूकता रैली को रवाना कर किया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता है।

सरकार की सफल नीतियों के कारण ही जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के मामलों में कमी आई है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि संचारी रोगों के उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यदि लोग जागरूक रहें और मच्छरजनित परिस्थितियां उत्पन्न न करें, तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है तथा अन्य 12 विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि 1 से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक 'दस्तक' अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला-जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों तथा कुपोषित बच्चों की जानकारी एकत्र कर नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण 'ई-कवच' पोर्टल पर अपलोड करेंगी। साथ ही, क्षेत्रवार उन घरों की सूची भी तैयार की जाएगी, जहां मच्छरों का प्रजनन पाया गया है, और इसे निर्धारित प्रपत्र पर भरकर संबंधित अधिकारी को सौंपा जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी परिवारों के सदस्यों का 'आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट' (आभा) सृजित करेंगे तथा उन्हें आभा नंबर की उपयोगिता की जानकारी देंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र, डॉ. आर.पी. यादव, सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी सी.पी. मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. वैश्य, अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, डीपीएम राजेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि तथा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहभागी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं को दर्शन एवं पूजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो : जैनेन्द्र सिंह

देवरिया M N पाण्डेय । अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) जैनेन्द्र सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित माँ देवरही मंदिर में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार, नायब तहसीलदार देवरिया गंगा राम को तत्काल प्रभाव से मंदिर में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे माँ देवरही मंदिर परिसर में उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन एवं पूजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई ईद की नमाज़, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रहे भ्रमणशील

देवरिया,एमएन पाण्डेय ।जनपद में ईद-उल-फित्र का पावन पर्व हर्षोल्लास, सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर सतत भ्रमणशील रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिले के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नमाज़ अदा की, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न हुई।

प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करते रहे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के बाद लोगों ने आपस में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर के बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर चहल-पहल बनी रही, जिससे पर्व की रौनक और बढ़ गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। साथ ही, उन्होंने लोगों से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की।प्रशासन एवं पुलिस की मुस्तैदी तथा आम जनता के सहयोग से जनपद में ईद का त्योहार पूरी गरिमा, शांति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, सीओ संजय रेड्डी, तहसीलदार सदर केके मिश्रा मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत उदयपुरा में चौपाल का हुआ आयोजन

देवरिया M N पांडेय ।ग्राम पंचायत उदयपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में माननीय विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक रामपुर कारखाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता है कि समाज के सभी वर्गों का उन्नयन हो।

समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। चौपाल के दौरान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पारिवारिक लाभ, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, व्यक्तिगय शौचालय, राशन कार्ड आदि प्रमुख योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में देवी मां का की पूजन अर्चना कर जनपद वासियों के लिए मंगल कामना भी की गयी ।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

देवरिया 26 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की दिसंबर 2024 की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि, देवरिया सदर, नवीन सिंह उपस्थित रहे।

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी अमित गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक अरुणेश कुमार, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री राम सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सूरज शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए.के. वैश्य सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला बैंक समन्वयक मौजूद रहे।बैठक में जनपद की ऋण-जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना की बैंकवार समीक्षा की गई।

दिसंबर 2024 की समाप्त तिमाही तक जनपद ने वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य ₹5,41,069.90 लाख के सापेक्ष ₹3,70,557.11 लाख की उपलब्धि प्राप्त की, जो कुल लक्ष्य का 68.49% है। कृषि क्षेत्र की उपलब्धि 40.19% एवं कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की उपलब्धि 47.09% रही, जिसे संतोषजनक माना गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस उपलब्धि को और बेहतर करने के निर्देश दिए।बैठक में यह भी सामने आया कि दिसंबर 2024 तिमाही में जनपद का ऋण-जमा अनुपात 42.49% था, जो राज्य के औसत लक्ष्य 59% से कम है। जनपद के लगभग सभी प्रमुख बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 40% से कम रहा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे कृषि, उद्योग एवं अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाकर जनपद के ऋण-जमा अनुपात को राज्य के औसत स्तर तक लाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लक्ष्यों से अधिक उपलब्धि एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को CCL ऋण वितरण में देवरिया की राज्य स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की। विशेष रूप से बड़ौदा यूपी बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उपलब्धियों की प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त, बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं माटी कला योजना के अंतर्गत ऋण पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी शासकीय योजनाओं के 100% लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी ने जनपद का ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने हेतु मॉनिटरेबल एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए और संबंधित डाटा अग्रणी जिला प्रबंधक को भेजने को कहा। साथ ही, क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया गया। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-26 की संभाव्य लिंक योजना (PLP) पुस्तक का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि, देवरिया सदर, नवीन सिंह ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाने हेतु बैंकों को आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी सभी किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक के अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक अरुणेश कुमार ने विधायक प्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी को आश्वस्त किया कि सभी बैंक लक्ष्यों को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। तत्पश्चात, उन्होंने सभी गणमान्य अधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।

सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

देवरिया, 25 मार्च ।उत्तर प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक ने किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्वयं सहायता समूह, आजीविका मिशन, पीएम आवास ग्रामीण, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन, उद्यान, कृषि, जल जीवन मिशन, जिला कारागार, पर्यटन, वन, स्वास्थ्य, पीएम आवास योजना (शहरी), नगरीय विकास अधिकरण, श्रम, बैंक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आयुष, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।

प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया।जीआईसी परिसर के न्यू हॉल में विकास कार्यों पर केंद्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया तथा विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस प्रदर्शनी में विगत आठ वर्ष के दौरान जनपद में हुए विकास कार्यों को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया है।इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सत्रों का भी आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी।

मुख्य अतिथि श्री विजय बहादुर पाठक ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि तकनीकी और नवाचार के प्रयोग से नए अवसर सृजित हो रहे हैं, जिससे युवाओं और किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी 'वन ट्रिलियन डॉलर' की अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर अग्रसर है।सदर विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।रामपुर कारखाना विधायक श्री सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के "विकसित भारत" संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा, तभी देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्त हो रहे हैं, जिससे प्रदेश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र और राज्य सरकारें जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ तभी अधिकतम रूप से मिल सकता है जब जनता तक सही जानकारी पहुंचे और वे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक रहें।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से टेबलेट, लैपटॉप और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय ने समस्त अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज शुक्ला द्वारा किया गया। स्वागत गीत के साथ लोक कलाकार अंटू तिवारी और छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ आधारित फिल्म तथा उत्तर प्रदेश के विकास पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान आठ वर्ष के विकास पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। स्टॉल भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि ने अन्नप्राशन संस्कार भी किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, विधान परिषद सदस्य श्री देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि श्री राजू मणि,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा, श्री गोविंद चौरसिया, श्री अंकुर राय, श्री रमेश वर्मा, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, श्री रूपम पांडे, श्री राधेश्याम शुक्ला, श्री जितेंद्र सिंह, श्री प्रमोद शाही, श्री संजय राव, श्री दीपू शाही, श्री अजय कुमार दुबे, श्री राजेश निषाद, श्री रमेश श्रीवास्तव, अंबिकेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राजकीय आईटीआई में तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन l

उत्तर प्रदेश सरकार के सफल 8 वर्षों के अवसर पर राजकीय आईटीआई, देवरिया में अभ्यर्थियों द्वारा तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वायरमैन ट्रेड के छात्रों ने ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम, वॉयस सेंसर बल्ब और इलेक्ट्रिक साइकिल जैसे उपकरणों का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि नवाचार और तकनीकी कौशल से ही युवाओं के लिए नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में इसी प्रकार नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।

आठ सालों में देवरिया का हुआ अभूतपूर्व विकास

देवरिया 25 मार्च M N पांडेय । प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष तथा केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में शासन द्वारा जनपद के लिए नामित प्रभारी मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक की अध्यक्षता रही। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति को अपनाया, जिससे प्रदेश की परसेप्शन बदली है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश पूरे देश के समक्ष एक मॉडल राज्य के रूप में उभरा है। वर्तमान में प्रदेश में छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं और 11 नए एक्सप्रेसवे पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में 16 हवाई अड्डे कार्यरत हैं, जिनमें पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं।प्रदेश सरकार ने सुधार, प्रदर्शन और रूपांतरण के मंत्र पर आधारित 33 सेक्टरल पॉलिसीज लागू की हैं। सिंगल विंडो सिस्टम निवेश सारथी पोर्टल की शुरुआत से प्रदेश में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही संसाधनों में भी सुधार किया गया है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर स्टेट बनकर उभरा है। प्रदेश को देश का सबसे अच्छा निवेश गंतव्य माना जा रहा है, जहाँ बड़ी संख्या में विदेशी निवेशक निवेश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का दौर जारी है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, मथुरा, प्रयागराज, नैमिषारण्य सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का व्यापक विकास किया गया है। हाल ही में संपन्न महाकुंभ में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा, जिससे सामाजिक सशक्तिकरण के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिली। उत्तर प्रदेश के विकास की चर्चा आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। इस सकारात्मक बदलाव के पीछे संस्कृति, कनेक्टिविटी और वाणिज्य का समन्वय है। बीते आठ वर्षों में डबल इंजन सरकार की नीतियों से छह करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता मिली है। 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है, जबकि 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश के लिए एक मॉडल बन चुकी है।

डबल इंजन की सरकार में नंबर वन यूपी बना पहचान

एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण में, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना और अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में उत्तर प्रदेश अग्रणी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रदेश में 8.51 करोड़ खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 4.29 करोड़ नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आम, दुग्ध, आलू और एथेनॉल उत्पादन में भी प्रदेश का देश में शीर्ष स्थान है।

डबल इंजन की सरकार में देवरिया का हुआ चातुर्दिक विकास

एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बीते आठ वर्षों में देवरिया का भी चहुंमुखी विकास हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के संकल्प के साथ जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएँ लागू की हैं। केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों का भी जनपद को व्यापक लाभ मिला है। मोदी-योगी सरकार के प्रयासों से देवरिया स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढाँचा, महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था, कृषि, उद्योग और डिजिटल प्रगति में नए आयाम छू रहा है।जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। ₹214.06 करोड़ की लागत से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिससे जिले को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिल रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 7,46,949 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली। 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को और अधिक मजबूत किया गया है, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू हो गई हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए, जिससे स्वास्थ्य आपात स्थितियों में देवरिया आत्मनिर्भर बन सका।

बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में भी देवरिया में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। ₹950 करोड़ की लागत से गोरखपुर-देवरिया फोरलेन परियोजना पूरी हो चुकी है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है। सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर ₹233.19 करोड़ खर्च किए गए हैं। ₹192.72 करोड़ की लागत से इसी मार्ग के 125 किमी से 144 किमी तक का कार्य पूरा हुआ है। ₹46.87 करोड़ की लागत से देवरिया-पकड़ी मार्ग का चौड़ीकरण तथा ₹40.47 करोड़ की लागत से रथुआ-भटनी-भिंगारी मार्ग का विस्तार हुआ है। ग्राम खरवनिया (भाटपाररानी) में छोटी गंडक नदी पर ₹12.45 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों का संपर्क बेहतर हुआ है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। ₹12.60 करोड़ की लागत से बरवामीर छापर में राजकीय आईटीआई का निर्माण पूरा हुआ है, जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा मिलेगी। अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। 338 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है। जनपद में 22,213 छात्रों को टैबलेट तथा 58,547 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिला है।कृषि और किसान कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4,73,419 किसानों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 750 से अधिक सौर ऊर्जा पंप वितरित किए गए हैं। गन्ना किसानों को ₹950 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

औद्योगिक विकास और रोजगार को भी सरकार ने प्राथमिकता दी है। "एक जनपद, एक उत्पाद" (ODOP) योजना के तहत देवरिया के काष्ठ शिल्प उद्योग को बढ़ावा दिया गया, जिससे 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 1,200 से अधिक युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जनपद में 12,181 स्ट्रीट वेंडरों को पंजीकृत किया गया है।महिला सशक्तिकरण के तहत मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 25,000 से अधिक महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 40,000 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से 15,000 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब तक 4,052 विवाह संपन्न हुए हैं।प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, और देवरिया भी इस परिवर्तन का साक्षी बन रहा है।