*कान्हा गौशाला में गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी, गौशाला प्रभारी व पशु चिकित्सक पर कार्रवाई के निर्देश*
फर्रूखाबाद- कान्हा गौशाला सकवाई का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। जिला अधिकारी ने गौशाला प्रभारी और पशु चिकित्सक पर कार्रवाई करने पर निर्देश दिया है।
निरीक्षण में गौशाला की व्यवस्थाएं अत्यंत खराब पाई गई। हरे चारे की व्यवस्था नहीं थी, गौशाला में सफाई नहीं पाई गई। ये देश जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और गौशाला प्रभारी व पशु चिकित्सक पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गौशाला की भूमि पर हरा चारा बोया जाये, भूसे के लिये एक और गोदाम बनाई जाये, सांडो को अलग बाड़ा बनाकर रखा जाये, गौशाला में खली व चोकर का पर्याप्त स्टॉक पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गायों को गुड़ व केले का सेवन कराया गया। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बीडीओ मोहम्दाबाद, ईओ नगर पालिका फर्रुखाबाद व संबंधित लोग मौजूद रहे।
Apr 08 2025, 11:03