"शक्ति वाटिका व आस्था एवं हरियाली" कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण किया गया
![]()
उमरी बेगमगंज (गोंडा)। माँ बाराही मन्दिर परिसर में "शक्ति वाटिका/आस्था एवं हरियाली" कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेलसर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह गुड्डू ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान मंदिर महंत साध्वी रामा ने वृक्षारोपण को आध्यात्मिक व पर्यावरण संरक्षण का महत्त्वपूर्ण कार्य बताया।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के मंदिर हैं, जिनकी सेवा से मानव और समाज दोनों को लाभ मिलता है।ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन वन रेंजर हेमंत मणिशांत द्वारा किया गया, जिनके नेतृत्व में नीम पीपल बेल अशोक गुलाब तुलसी और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।स्थानीय लोगों ने वन विभाग की इस पहल की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अवधेश द्विवेदी लेखपाल रामेश्वरदत्त तिवारी वन दारोगा राजेश कुमार यादव, हे० का०रामशरण मौर्य, का० रजनीश यादव,महिला का० रश्मि मिश्रा,पूजा कुशवाहा, रामलली,रोहिणी सोनवानी,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Apr 04 2025, 16:43