डीएम ने की सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक

गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिकों से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।

जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी सैनिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिये।

बैठक के दौरान सैनिक बंधु के द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील तरबगंज के अंतर्गत चन्दहा नाले पर नवनिर्माण कराए गए पुल का अप्रोच मार्ग नीचे बैठ गया है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जांच करके पुल का अप्रोच मार्ग सही काराकर अवगत करायें, ताकि ग्रामीणों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

उन्होंने कहा है कि सैनिकों के समस्याओं का समाधान तत्काल करवाया जाय। साथ ही सभी सैनिक बंधुओं से संवाद स्थापित किये तथा उनसे बात करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप सीधे हमारे सीयूजी नंबर पर बात कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

"शक्ति वाटिका व आस्था एवं हरियाली" कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण किया गया

उमरी बेगमगंज (गोंडा)। माँ बाराही मन्दिर परिसर में "शक्ति वाटिका/आस्था एवं हरियाली" कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेलसर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह गुड्डू ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस दौरान मंदिर महंत साध्वी रामा ने वृक्षारोपण को आध्यात्मिक व पर्यावरण संरक्षण का महत्त्वपूर्ण कार्य बताया।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के मंदिर हैं, जिनकी सेवा से मानव और समाज दोनों को लाभ मिलता है।ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन वन रेंजर हेमंत मणिशांत द्वारा किया गया, जिनके नेतृत्व में नीम पीपल बेल अशोक गुलाब तुलसी और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।स्थानीय लोगों ने वन विभाग की इस पहल की जमकर सराहना की।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अवधेश द्विवेदी लेखपाल रामेश्वरदत्त तिवारी वन दारोगा राजेश कुमार यादव, हे० का०रामशरण मौर्य, का० रजनीश यादव,महिला का० रश्मि मिश्रा,पूजा कुशवाहा, रामलली,रोहिणी सोनवानी,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शमला देवी स्मारक इंटर कॉलेज परास पट्टी मझवार में लाठी सिंह की मूर्ति का अनावरण

उमरी बेगमगंज(गोंडा)। दिवंगत सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व कन्हैया पाठक की चौथी पुण्यतिथि पर शमला देवी स्मारक इंटर कॉलेज परास पट्टी मझवार में लाठी सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया इस दौरान तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने कहा कि इस गांव में मेरे पारिवारिक सदस्य व हर सुख दुख में शामिल लाठी सिंह बहुत ही मिलनसार और निर्भीक व्यक्तित्व के धनी थे ।

इस अवसर पर गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि वह गरीबों की हर समय मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे गोंडा-बलरामपुर एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह ने भी उनके साहसी व्यक्तित्व की सराहना की इसके बाद बेलसर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि वह सरल और संबंधों को निभाने वाले व्यक्ति थे।

बताते चलें कि 4 वर्ष पहले 3 अप्रैल को राजनीतिक रंजिश के चलते दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह व लाठी सिंह के छोटे भाई अजय सिंह बबलू विजय कुमार सिंह चिंटू बेटा हनुमत सिंह बजरंगी सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।

रेल राज्य मंत्री द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया

गोंडा । पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री से रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारी गणों समेत रेल गाड़ियों के संचालन के परिपेक्ष में दिल्ली में मुलाकात की। भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मिलकर पूर्वोत्तर रेलवे से संबंधित विभिन्न समस्याओं तथा रेल यात्री सुविधाओं के परिपेक्ष में अवगत कराया l जिस पर रेल राज्य मंत्री द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

कोरोना काल से बंद गोंडा से लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का संचालन अविलंब शुरू किए जाने, गोंडा अयोध्याधाम से मनकापुर एवं मनकापुर से अयोध्याधाम तथा इलाहाबाद से मनकापुर एवं मनकापुर से इलाहाबाद तक चलने वाली सरयू साकेत एक्सप्रेस का विस्तार गोंडा तक किए जाने, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, छात्रों एवं युवाओं कर्मचारियों की सुविधा हेतु गोंडा कचहरी स्टेशन पर बाघ एवं आम्रपाली का ठहराव किए जाने, गोंडा जंक्शन पर दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु बैटरी रिक्शा उपलब्ध कराए जाने, गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन का नामकरण शहीद राजेंद्र नाथ लाहड़ी के नाम किए जाने, रेलवे कर्मचारियों हेतु निर्मित 1700 आवासीय स्थल का पुनर्निर्माण कराए जाने, गोंडा, कर्नलगंज, इटियाथोक, मोतीगंज,मसकनवा,बभनान समेत कई स्थानों पर रेल आवासों एवं रेल की जमीन पर अवैध कब्जेदारों को हटाकर कार्रवाई किए जाने, गोंडा से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से गोंडा तक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जाने, 15069/15070 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक, जरवल रोड एवं बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने,19716/19715 गोमती नगर से जयपुर एवं जयपुर से गोमती नगर तक संचालित होने वाली मेल एक्सप्रेस का विस्तार गोंडा जंक्शन तक किए जाने, गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली जर्जर सड़कों का निर्माण कारण जाने समेत तमाम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए निस्तारण का सुझाव रेल यात्रियों के हित में दिए गया है भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिए गए सुझाव पत्र का भाजपा के उमेश श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, जुगनू जयसवाल, दानिश, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र आदि ने स्वागत किया है और रेल राज्य मंत्री जी को धन्यवाद दिया है

जनपद में 53 ग्राम पंचायतें हुई टीवी मुक्त, सभी ग्राम प्रधानों को डीएम व सीडीओ ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान के अन्तर्गत वर्ष-2024 में टी०बी० मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया, बताते चलें कि वर्तमान में जनपद में कुल 6125 सक्रिय टी०बी० मरीज है जिनका इलाज चल रहा है ।

प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2023 में कुल 1067 ग्राम पंचायतों में से 17 ग्राम पंचायतें जनपद में टी०बी० मुक्त हुई थी, वर्ष-2024 के प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त अभियान के अन्तर्गत सर्वप्रथम विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहाकार डा० दीपक चतुर्वेदी ने टी०बी० मुक्त की अवधारणा के बारे में बताया कि यदि ग्राम पंचायत में 1000 की जनसंख्या है तो पूर्ण वर्ष में कम से कम 30 लोगो की जॉच होनी चाहिये 01 अधिक मरीज नहीं होने चाहिये, सभी मरीजों की यू०डी०एस०टी० होनी चाहिये, आउटकम 85 प्रतिशत होना चाहिये तथा निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार के तरफ से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि रु 1000.00 प्रति माह सभी मरीजों को मिल जानी चाहिये। साथ ही साथ सभी मरीजों को गोद भी लिया गया हो।

वर्ष-2024 में कुल 59 ग्राम पंचायतों ने टी०बी० मुक्त हेतु आवेदन किया था परन्तु जनपद की 16 टीमों ने राज्य स्तर से प्राप्त सूचकांको के आधार पर सत्यापन किया जिसमें 06 ग्राम पंचायतें अयोग्य पायी गयी, तथा 53 ग्राम पंचायतो का दावा योग्य पाया गया। जिनमें से 09 ऐसी ग्राम पंचायतें थी जो गत वर्ष भी टी०बी० मुक्त घोषित हुयी थी तथा 44 नई ग्राम पंचायतें टी०बी० मुक्त हुई। 09 ग्राम पंचायतों को महात्मा गाँधी जी की रजत रंग की मूर्ति तथा एक प्रमाण पत्र एवं 44 ग्राम पंचायतो को कॉस्य रंग की मूर्ति तथा प्रमाण पत्र जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा ग्राम प्रधानों को दिया गया। जिलाधिकारी, द्वारा ग्राम प्रधानों से कहा गया कि आप कुपोषण मिटाने का संकल्प लें, जिससे टी०बी० जैसी बीमारी लोगों के करीब ना आ सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि किसी भी जनपद की सबसे छोटी इकाई गाँव होती है इसलिये इस अभियान के अन्तर्गत ग्रामों को टी०बी० मुक्त किया जा रहा है जिससे सम्पूर्ण जनपद टी०बी० मुक्त हो सके तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प वर्ष- 2025 में टी०बी० मुक्त भारत को पूर्ण किया जा सके। इस वर्ष इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही कि महिला प्रधान सम्मान लेने आई, एंव उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के आहवाहन पर टी०बी० विषय पर बोली ब्लाक परसपुर के गाँव अकोरी के प्रधान तामकेश्वर सिंह ने टी०बी० विषय पर बोलते हुये कहा कि भारत सरकार की यह पहल अत्यन्त सराहनीय है तथा जनपद के जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर टी०बी० मरीजों को गोद लिये जाने का कार्यक्रम बहुत सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ।

इस कार्यक्रम में बताते चलें कि ब्लाक बेलसर के गाँव मरगूबपुर, मनकापुर के ग्राम करनुपुरराजा, ब्लाक वजीरगंज के 02 गाँव, 02 गाँव मैनपुर एवं पहली, ब्लाक मुजेहना के गाँव शुक्लपुर ब्लाक हलधरमऊ के गॉव भुलभुलिया, ब्लाक बभनी एवं चकपान ब्लाक नवाबगंज के ब्लाक इटियाथोक के गाँव बरडॉड कुल 09 ऐसे ग्राम है जो वर्ष 2023 में भी टी०बी० मुक्त हुये थे तथा वर्ष 2024 में भी टी०बी० मुक्त घोषित हुई जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे एव विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डा० दीपक चतुर्वेदी को जिला क्षय रोग विभाग की तरफ से उनके द्वारा टी०बी० मुक्त कार्यक्रम में किये गये विशेष सहयोग हेतु मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रधानों से अपील की इस वर्ष ऐसा प्रयास किया जाये कि वर्ष 2025 का ग्राम प्रधान सम्मान जब आयोजित हो तो जनपद गोण्डा के सभी गाँव टी०बी० मुक्त हो।

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा० जयगोविन्द, एसीएमओ डा० आदित्य वर्मा, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीसीपीएम डा० आरपी सिह, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकर डॉक्टर दीपक चौधरी, डीपीसी विवेक सारन तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ-साथ काफी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थिति रहे।

आग लगने से पांच बीघा गेहूं एवं गन्ना राख

वजीरगंज(गोण्डा)। क्षेत्र केपयागपुर नौबस्ता व भरहापारा में मंगलवार दोपहर को आग लगने से 5 बीघा गेहूं व गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी। नौबस्ता के पयागपुर में हाई बोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर जाने से लगी आग की चपेट में आकर गांव के श्यामसुंदर,प्रभा शंकर तिवारी व गणेशदत्त का लगभग तीन बीघा गेंहू व गन्ना की फसल जल कर नष्ट हो गयी।

जबकि भरहापारा निवासिनी लीलावती पत्नी बाबूलाल जायसवाल की दो बीघा गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लगने से फसल जल कर राख हो गयी।पयागपुर में फ़ायरविग्रेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ आग को काबू किया। हल्का लेखपाल ने दोनों ग्रामपंचायतों में क्रमशः 25 व 20हजार रुपये के क्षति का आकलन किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम व फायर विग्रेड मौके पर पहुँची। आग पर काबू पा लिया गया।

ब्राण्ड "अरगा" के उत्पादों की मांग देश के कोने-कोने से होने लगी

गोण्डा। ब्राण्ड "अरगा" के तहत स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन के प्रसार को देखते हुए रिलायंस स्मार्ट बाजार एवं आई०टी०सी० चौपाल सागर के अतिरिक्त उत्पादों को डिजिटल प्लेटफार्म पर विपणन की आवश्यकता महसूस की गई।

इस आवश्यकता को देखते हुए दिनांक 02.02.2025 को World Wetlands Day के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्य मंत्री वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में उत्पादों की डिजिटल मार्केटिंग हेतु अमेजन इण्डिया से Saheli Initiative कार्यक्रम के अन्तर्गत MoU किया गया।

अमेजन इण्डिया के माध्यम से ब्राण्ड "अरगा" के उत्पादों की मांग देश के कोने-कोने से होने लगी। दिनांक 05.02.2025 को ब्राण्ड "अरगा" के तहत स्वयं सहायता समूहों का पहला आर्डर भी डिलीवर किया गया। अब तक समूह द्वारा उत्पाद जैसे आटा, विभिन्न प्रकार के अचार, आंवला जूस आदि देश के विभिन्न शहर / प्रदेशों जैसे, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ आदि में ऑनलाइन मार्केटिंग की जा रही है। अब वह दिन दूर नही जब जनपद गोण्डा के समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद पूरे देश में मार्केटिंग के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करेंगे। नवरात्र के पर्व पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार सिंघाड़े का आटा,कुट्टू का आटा, मूंगफली जैसे उत्पाद रिलायंस मार्ट के काउंटर से बिक्री किए जा रहे हैं।

डीएम नेहा शर्मा ने मजिस्ट्रेट स्तर की चार सदस्यीय समिति का गठन किया, शिकायतों के निस्तारण की होगी निष्पक्ष जांच

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा नागरिक संगम जनसंवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा जनता स्वयं करेगी। प्रशासन ने पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार मजिस्ट्रेटों की समिति गठित की है, जो शिकायतों के निस्तारण की निष्पक्ष समीक्षा करेगी। इस प्रक्रिया के तहत यह सत्यापित किया जाएगा कि शिकायतकर्ता नगर निकायों की कार्यवाही से संतुष्ट हैं या नहीं।

शिकायतों के निस्तारण की होगी गहन जांच

नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की कार्यप्रणाली की व्यापक समीक्षा हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को नामित किया गया है—

1. विश्वमित्र सिंह, अपर उप जिलाधिकारी, गोण्डा – (नगर पालिका परिषद, गोण्डा)

2. नेहा मिश्रा, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), कर्नलगंज – (नगर पालिका परिषद कर्नलगंज, नगर पंचायत कटरा एवं परसपुर)

3. यशवंत राव, अपर उप जिलाधिकारी (प्रथम) – (नगर पंचायत मनकापुर, धानेपुर एवं खरगूपुर)

4. विशाल, अपर उप जिलाधिकारी (द्वितीय), कर्नलगंज – (नगर पालिका परिषद नवाबगंज, नगर पंचायत बेलसर एवं तरबगंज)

जनता की राय होगी निर्णायक

उक्त नामित अधिकारी प्रत्येक शिकायतकर्ता से संपर्क कर उनकी समस्याओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि किसी समस्या का समाधान अपेक्षित रूप से नहीं हुआ है या उसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि निस्तारण की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो।

स्थलीय निरीक्षण से बढ़ेगी जवाबदेही

गंभीर शिकायतों के मामलों में प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा ताकि समस्या के समाधान की वास्तविकता को सत्यापित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, जिन मामलों में ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता होगी, प्रशासन संबंधित व्यक्तियों से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाएगा तथा निस्तारण को त्वरित गति प्रदान करेगा।

नागरिक संगम की सफलता की समीक्षा

जनवरी और फरवरी माह में जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा नागरिक संगम जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने स्वयं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों का दौरा कर नागरिकों की शिकायतें सुनीं एवं त्वरित समाधान के निर्देश दिए। अब प्रशासन द्वारा उन शिकायतों पर हुई कार्यवाही की व्यापक समीक्षा प्रारंभ की गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि समस्याओं का समाधान प्रभावी एवं दीर्घकालिक हो।

नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व पर्याप्त पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील/पैदल गस्त कर नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न गया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो/इदगाहों आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण त्योहारों को मनाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया तथा ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया की ड्यूटी पर सतर्क दृष्टि रखते हुए ईद की त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायी जाए।

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन, डॉग स्कॉयड, स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा नजर रखी जा रही है, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस के मार्गो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही साथ सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक को0नगर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

जनपदीय पुलिस से अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने वाले 02 उपनिरीक्षक हुए सेवानिवृत्त

गोण्डा। आज दिनांक 31.03.2025 को जनपदीय पुलिस से 02 उ0नि0 अपनी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शॉल व फूल-माला पहनाकर छाता व अन्य धार्मिक पुस्तके भेंट करते हुए विदा किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गयी तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन उदित नारायण पालीवाल एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारीजन मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों का विवरण-

01.उ0नि0ना0पु0 कृष्ण प्रताप सिंह।

02.उ0नि0 रेडियो ओंकार मणि पाण्डेय।