शमला देवी स्मारक इंटर कॉलेज परास पट्टी मझवार में लाठी सिंह की मूर्ति का अनावरण
![]()
उमरी बेगमगंज(गोंडा)। दिवंगत सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह व कन्हैया पाठक की चौथी पुण्यतिथि पर शमला देवी स्मारक इंटर कॉलेज परास पट्टी मझवार में लाठी सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया इस दौरान तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे ने कहा कि इस गांव में मेरे पारिवारिक सदस्य व हर सुख दुख में शामिल लाठी सिंह बहुत ही मिलनसार और निर्भीक व्यक्तित्व के धनी थे ।
इस अवसर पर गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि वह गरीबों की हर समय मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे गोंडा-बलरामपुर एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह ने भी उनके साहसी व्यक्तित्व की सराहना की इसके बाद बेलसर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि वह सरल और संबंधों को निभाने वाले व्यक्ति थे।
बताते चलें कि 4 वर्ष पहले 3 अप्रैल को राजनीतिक रंजिश के चलते दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह व लाठी सिंह के छोटे भाई अजय सिंह बबलू विजय कुमार सिंह चिंटू बेटा हनुमत सिंह बजरंगी सहित क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे।
Apr 04 2025, 15:36