सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
देवरिया, 25 मार्च ।उत्तर प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्वयं सहायता समूह, आजीविका मिशन, पीएम आवास ग्रामीण, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन, उद्यान, कृषि, जल जीवन मिशन, जिला कारागार, पर्यटन, वन, स्वास्थ्य, पीएम आवास योजना (शहरी), नगरीय विकास अधिकरण, श्रम, बैंक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आयुष, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया।जीआईसी परिसर के न्यू हॉल में विकास कार्यों पर केंद्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया तथा विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस प्रदर्शनी में विगत आठ वर्ष के दौरान जनपद में हुए विकास कार्यों को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया है।इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सत्रों का भी आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी।
मुख्य अतिथि श्री विजय बहादुर पाठक ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि तकनीकी और नवाचार के प्रयोग से नए अवसर सृजित हो रहे हैं, जिससे युवाओं और किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी 'वन ट्रिलियन डॉलर' की अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर अग्रसर है।सदर विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।रामपुर कारखाना विधायक श्री सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के "विकसित भारत" संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा, तभी देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्त हो रहे हैं, जिससे प्रदेश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र और राज्य सरकारें जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ तभी अधिकतम रूप से मिल सकता है जब जनता तक सही जानकारी पहुंचे और वे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक रहें।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से टेबलेट, लैपटॉप और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय ने समस्त अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज शुक्ला द्वारा किया गया। स्वागत गीत के साथ लोक कलाकार अंटू तिवारी और छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ आधारित फिल्म तथा उत्तर प्रदेश के विकास पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान आठ वर्ष के विकास पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। स्टॉल भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि ने अन्नप्राशन संस्कार भी किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, विधान परिषद सदस्य श्री देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि श्री राजू मणि,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा, श्री गोविंद चौरसिया, श्री अंकुर राय, श्री रमेश वर्मा, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, श्री रूपम पांडे, श्री राधेश्याम शुक्ला, श्री जितेंद्र सिंह, श्री प्रमोद शाही, श्री संजय राव, श्री दीपू शाही, श्री अजय कुमार दुबे, श्री राजेश निषाद, श्री रमेश श्रीवास्तव, अंबिकेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राजकीय आईटीआई में तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन l
उत्तर प्रदेश सरकार के सफल 8 वर्षों के अवसर पर राजकीय आईटीआई, देवरिया में अभ्यर्थियों द्वारा तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वायरमैन ट्रेड के छात्रों ने ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम, वॉयस सेंसर बल्ब और इलेक्ट्रिक साइकिल जैसे उपकरणों का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि नवाचार और तकनीकी कौशल से ही युवाओं के लिए नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में इसी प्रकार नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।






Mar 31 2025, 18:02