*डीएम को स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता मिली खराब, गंदे शौचालय और मिड डे मील को लेकर भी भड़के*

फर्रूखाबाद- प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) जैतपुर, विकास खण्ड बढ़पुर का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर निम्न पाया गया। मिड-डे-मील की गुणवत्ता खराब पायी गयी। शौचालय गंदे पाये गये व नलों से पानी टपकता पाया गया। विद्यालय परिसर में फर्श के टाइल्स टूटे पाये गये।

स्कूल में ऐसी अव्यवस्था देखकर अजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और इसमें सुधार करने के साथ ही साथ परिसर में साफ-सफाई कराने व मिड डे मील की गुडवत्ता में सुधार करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

*पर्यावरण सामाजिक कार्यशाला में उद्यमियों को मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की दी गई जानकारियां*

फर्रुखाबाद- मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के लिए पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) पर कार्यशाला हुईl यूपीएसआईसी, यूपीकॉन एवं जिता उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ईएसजी कार्यशाला में उद्यमियों को जानकारियां दी गई। मैन्युफैक्चरिंग पूनिट को अपग्रेड, स्केल अप और डिजिटाइजेशन करने एवं सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी यूपीएसआईसी, रैंप यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा नव भारत सभा भवन रेलवे रोड़ के सभागार में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान कार्यशाला में रेसिंग एंड अक्सिलेरेटिंग एम०एस०एम०ई० परफॉरमेंस (रेंप) की जानकारी देते हुए बताया गया कि यह योजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एम०एस०एम०ई०) के प्रदर्शन में सुधार करना है।

यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुमोदित एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित है। रेप योजना के कई अन्य उद्देश्य हैं, जिनमें एम०एस०एम०ई० के लिए बाजार और ऋण उपलब्धता में सहायता, केंद्रीय और राज्य स्तर पर संस्थानों और शासन को मजबूत करना, केंद्र-राज्य संबंधों और साझेदारी में सुधार, विलंबित भुगतान के मुद्दों का समाधान इत्यादि शामिल हैं।

रैंप योजना पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) के बारे में बताते हुए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को अपग्रेड, स्केल अप और डिजिटाइ‌जेशन करने एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही श्रंखला एमएसएमई पालिसी 2022, प्लेज पार्क, टेक्निकल अपग्रेडेशन एवं जेड पर भी विनिर्माण उद्योगों को जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान यूपीकॉन के ट्रेनर/एक्सपर्ट जे०पी० शाक्य ने कहा कि यह योजना आधुनिकीकरण को देखते हुए उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहा है। यह योजना न केवल युवाओं को उनके व्यवसायिक सपनों को भी साकार करने में मदद कर रहा है अपितु राज्यों के छोटे व्यवसायों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यशाता एमएसएमई को उनके उत्पाद और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने, जिलास्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और सतत विकास प्राप्त करने में मदद करेगी।

ट्रेनर एक्सपर्ट नीलम शाक्य ने यूपी एमएसएमई पॉलिसी-2022 में मिलने वाले लाभों के प्रावधानों पर विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए निर्यातकों एवं मैन्युफैक्चरिंग उद्यमियों को इस संबंध में जानकारी दी गई। वैश्विक स्तर पर अपनाई जाने वाली पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) प्रधाओं का उद्योग में महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही जीरो डिफेक्ट और जीरो डिफेक्ट (जेड) प्रमाणन के माध्यम से उद्योग में कम लागत पर अधिकतम उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। बाद में तकनीकी उन्नयन और प्लेज पार्क से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए उपलब्ध वित्तीय सहायता की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जोहरी ने एमएसएमई विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यशाला में ईएसजी सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि के रूप में शैलेन्द्र कुमार तथा उद्योग संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण सोरभ, बिनीता शाक्य, राजेश्वरी, ज्ञानी, रंजना यादव, विनीता एवं अधिक संख्या में उद्यमीगण उपस्थित रहे।

*गांव में जंगली जानवर देखे जाने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने दबोचा*

फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बडेली ग्राम पंचायत पिपरगांव में आज सुबह जंगली जानवर के दिखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी। गांव में पहुंचने पर पता चला कि जंगली जानवर पेड़ पर चढ़ गया। 112 पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हलका इंचार्ज अमित कुमार, सचिन कुमार वन विभाग की टीम के साथ मिलकर चारों तरफ जाल बिछाकर जंगली जानवर बिज्जू (हनीवेज) को पकड़ लिया।

वन विभाग टीम के द्वारा जंगली जानवर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और बन विभाग की टीम जंगली जानवर को लेकर फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई। वही वन विभाग के अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यह जंगली जानवर किसी मनुष्य को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाता है इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है और न किसी पर हमला बोलकर घायल करता है और उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

ओपन स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में मिर्जापुर अलीगढ़ और बांदा के खिलाड़ियों ने बनाए पॉइंट

फर्रुखाबाद ।जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहगढ़ में 21 से 23 मार्च 2025 तक ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष सीनियर कबड्डी एवं 24 से 26 मार्च 2025 तक ओपन स्टेट आमंत्रण महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से कराया जा रहा है। ओपन स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों (मिर्जापुर, आगरा, कानपुर, बांदा, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद) की 09 टीमें एवं 01 स्थानीय टीम सहित कुल 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

शुक्रवार को कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा फ़ीता काटकर खिलाडियों / निर्णायकों से परिचय प्राप्त किया गया l इस से पूर्व तत्कालीन क्रीडाधिकारी द्वारा जिला जिलाधिकारी को बैच लगाकर सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कबड्‌डी एसोसिएशन द्वारा भेजे गए 12 ऑफिसियल्स / निर्णायक की भूमिका में सुरेश कुमार सिंह, मो० अकरम, हुबलाल, अजय गुप्ता, कु० राजश्री, सुरजीत कुमार, गोपी यादव, सत्यप्रकाश, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, कुलदीप कुमार, कुलदीप) के साथ अंजुम दुबे, अजय प्रताप सिंह, संजीव कटियार, प्रदीप यादव, प्रदीप जायसवाल, सपना यादव, अरूण यादव, जितेन्द्र कुमार, वैभव सोमवंशी एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में पहले दिन के उद्घाटन लीग मैच में

1-मिर्जापुर (38 पॉइन्ट) वनाम एटा (33 पॉइन्ट) = मिर्जापुर 05 पॉइन्ट से विजेता।

2- अलीगढ़ (30 पॉइन्ट) वनाम गौतमबुद्ध नगर (19 पॉइन्ट) अलीगढ़ 11 पॉइन्ट से विजेता ।

3- बाँदा (28 पॉइन्ट) वनाम फिरोजाबाद (17 पॉइन्ट) बाँदा 11 पॉइन्ट से विजेता ।

4- मिर्जापुर (18 पॉइन्ट) वनाम कन्नौज (08 पॉइन्ट) मिर्जापुर 10 पॉइन्ट से विजेता ।

फर्रुखाबाद के ऐतिहासिक फुलवा आलू की जी आई बढ़ाने के लिए डीएम ने ली निर्यातकों की बैठक

फर्रुखाबाद ।जनपद के प्राचीन फुलवा आलू की जी०आई० बढ।ने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कृषि निर्यातको की कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया l

इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषि निर्यात नीति 2019 के प्राविधानान्तर्गत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी। जनपद के कृषि उत्पाद फुलवा आलू का स्वाद अब दुनिया के लोग चख सकेंगे, जिससे फर्रुखाबाद के स्थानीय किसानों, व्यापारियों सहित अन्य हितधारकों की आमदनी बढेगी। उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2013 के सम्बंध में जानकारी देते हुए जनपद में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन और नीति के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात दायित्व सिद्ध होने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आदि के सम्बंध में चर्चा व समीक्षा की गई।

बैठक में ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक गिरीश चंद्र सदस्य सचिव जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई फर्रुखाबाद ने उ०प्र० कृषि निर्यात नीति 2019 अन्तर्गत दिये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहनों के बारे में बताया कि निर्यात क्लस्टर गठन न्यूनतम 50 हेक्टेयर के लिए 10 लाख रुपए, कृषि उत्पादों व प्रसंस्कृत वस्तुओं के नियांत के लिए

परिवहन अनुदान वास्तविक भाड़े का 25 प्रतिशत. अथवा प्रतिवर्ष अधिकतम 20 लाख रुपए प्रति निर्यातक, निर्यात करने पर मण्डी शुल्क व विकास सेस पर छूट, कृषि निर्यात पाठ्यक्रम संचालित करने वाले राजकीय संस्थानों को भी फीस के लिए प्रोत्साहन तथा नवीन प्रसंकरण इकाइयों के लिए टर्न ओवर का 10 प्रतिशत अथवा 25 लाख प्रतिवर्ष 05 वर्षों तक प्रोत्साहन देय है। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, आलू विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मण्डी सचिव, फर्रुखाबाद, जी०एम० चीनी मिल कायमगंज के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक मत्स्य, डी०डी०एम० नाबार्ड, प्रगतिशील किसान, निर्यातक सुधीर कुमार शुक्ला, आयोजक ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

*आखत डालने पर विवाद, दबंगो की फायरिंग से दलित परिवार के लोग जख्मी घायल, रिपोर्ट दर्ज*

फर्रूखाबाद- थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव बीबीपुर में आखत डालने को लेकर विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग होने पर महिला बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को कमालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर दो को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया।

थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव बीबीपुर में अनिल कुमार ने कमालगंज थाना पहुंचकर तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक गांव के जितेंद्र और उर्फ पप्पू कटिहार उसके बेटे शिवम कटिहार और सोम कटिहार ने दलित समुदाय को धमकाते हुए जाति सूचक गालियां दीं और जान से मारने की दे रहे थे। फिर जब राजीव, प्रभात, बीना जयप्रकाश ओम प्रकाश शिवा जैसे ही आखत डालने के लिए घर से निकले, तभी घात लगाए बैठे दबंग लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग में महिला और बच्चे सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घायल ने जितेंद्र कटिहार शिवम कटिहार और सोम कटिहार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आजाद पार्टी के पदाधिकारियों ने देर रात थाना कमालगंज पहुंचकर नामजद जितेंद्र कटिहार सोम कटिहार और शिवम कटियार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस देर रात तक दविश दी लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सके।

गंगा पुल का निर्माण शुरू , रूट डायवर्जन से पैंटून पुल पर लग रहा जाम, हो सकता हादसा

फर्रुखाबाद ।इटावा बरेली हाईवे पर गंगापुल के मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है l साथ ही रूट डायवर्जन होने से पैंटून पुल पर वाहनों के आवागमन होने से जाम लग रहा है l

गंगा पुल निर्माण कार्य शुरू होने से रूट डायवर्जन किया गया फिर भी आए दिन जाम लग रहा है जिससे पैदल चल ने वालों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है l कई कई घंटे जाम में फंसे रहते हैं जबकि

जिला अधिकारी के निर्देश पर एक माह तक के लिए गंगापुल पर मरम्मत कार्य को लेकर वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है l

क्योंकि गंगा पुल पर भीषण जाम लग ने से

मेला रामनगरिया के दौरान बना पैंटून पुल का निर्माण कराया गया था जिससे लोग आसानी से आ जा सके लेकिन पुल निर्माण की वजह से पैंटून पुल पर भी क्षमता से अधिक गाड़ियों के गुजरने से आए दिन पैंटून पुल पर जाम जैसी स्थित बनी रहती है यदि

क्षमता से अधिक गाड़ियां निकलने पर बड़ा हादसा भी हो सकता है l

पेटून पुल पर भीषण जाम और गाड़ियां खड़ी रहने से पेटून पुल पर गाड़ियां होने से आम जनमानस की जान पर भारी पड़ सकता है l

थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट के गंगा नदी पर बन रहे पुल

होली पर बाइकों पर हुड़दंग करने पर लगी रोक होगी कार्रवाई

फर्रुखाबाद होली,रमजान, ईद, नवरात्रि और रामनवमी के त्योहार को मद्देनजर रखकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई l

इस दौरान बैठक में निर्देश दिये गये कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो, किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये,किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा,कोई भी जुलूस नये रास्ते से नही निकलेगा , सभी होलिका स्थलों पर लटके विजली के तार सही करा लिये जाये विद्युत की सप्लाई निर्वाध रहे, केमिकल बाले रंगों का प्रयोग न किया जाये ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी स्वास्थ ब्यवस्थए चाक चौबंद रख ने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखीं जाए l

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अग्निशमन की गाड़ियों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हो और उनमे पर्याप्त पानी उपलब्ध रहे l उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गये कि वह अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर ले l होली पर बाइको पर हुड़दंग करने पर रोक लगाई जाए ,सभी लोग आपसी सदभाव से पर्व मनाये। इस दौरान

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी होलिका दहन स्थलों पर स्थानीय लोगो की कमेटी बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाये l उन्होंने कहा कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है l उन्होंने कहा कि सभी जगह पुलिस लगातार सक्रिय रहे। इस मौके पर बैठक में अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।।

हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 170 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज खेल मैदान पर 170 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 169 हिंदू एवं एक जोड़ा मुस्लिम समुदाय का रहा l इस मांगलिक कार्यक्रम में वर और वधू को उपहार के रूप में चांदी की पायल चांदी की बिछिया प्रेशर कुकर ट्रॉली बैग₹10000 का वितरण किया गया इसके अलावा समस्त वर और वधू को अधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सुशील शाक्य भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक वीरेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल के अलावा और जिलाधिकारी सदर कायमगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला सूचना अधिकारी नगर पालिका जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला प्रवेश अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उपस्थित होकर समस्त वर और वधू को आचार्य ने मंत्र उच्चारण के साथ सभी ने पुष्प वर्षा कर जोड़ों को अपना आशीर्वाद देकर विदा किया l

फर्रुखाबाद में एयरपोर्ट की मांग तेज, भाजपा नेता विकास राजपूत ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में एक घरेलू हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों, समाजसेवियों और नागरिकों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय समाजसेवी विकास राजपूत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर नागरिक उड्डयन मंत्री से एयरपोर्ट निर्माण के लिए पहल करने की मांग की है।

पत्र में यह तर्क दिया गया है कि फर्रुखाबाद सैन्य दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां राजपूत रेजिमेंट, सिख लाई रेजिमेंट और 114 इन्फेंट्री बटालियन टी.ए. रेजिमेंट स्थित हैं। यहां देशभर से हजारों सैनिक प्रशिक्षण और सैन्य गतिविधियों के लिए आते हैं, लेकिन हवाई यात्रा की सुविधा न होने से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि यहां हवाई अड्डे का निर्माण किया जाता है, तो सैन्य संचालन को सुगमता मिलेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अहम

फर्रुखाबाद न केवल सैन्य दृष्टि से, बल्कि धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा और बाबा नीम करौली धाम के दर्शन करने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। बेहतर हवाई सुविधा मिलने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

विकास की दौड़ में पीछे न छूटे फर्रुखाबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन फर्रुखाबाद अभी तक इस विकास की गति से पीछे नजर आ रहा है। हवाई अड्डे का निर्माण इस क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।

जल्द निर्णय की अपील

समाजसेवी विकास राजपूत ने नागरिक उड्डयन मंत्री से इस प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है ताकि फर्रुखाबाद को हवाई सेवा से जोड़ा जा सके और क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिल सके। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में भी उत्साह और समर्थन बढ़ता जा रहा है, जिससे इस मांग को और अधिक बल मिल रहा है।