टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में होली का आयोजन |
पटना
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में होली का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं ने रंग अबीर उड़ाती आई होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिनके नाम निम्नलिखित है: आदिती किशन, अद्विका , हुमैरा , आराध्या घोष , इरा कुमारी, सृष्टि मेहता , पीहू साहनी , शरण्या , आराध्या रानी , इशिका राज , शिवानी, अनंत राज , हरशुल, भुवनेश, अर्चित् नारायण , अभिनव आनंत, विवान , विराट राज , अक्षत अभिषेक , विक्रम राजवर्धन, आदर्श | विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी भार्गव ने सुरक्षित एवं प्राकृतिक रंगों से बच्चों को होली खेलने की प्रेरणा दी। स्कूल के निर्देश राजीव भार्गव ने अभिभावकों को और समाज को होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव, निक्की, जागृति , रागिनी इत्यादि का योगदान रहा।
Mar 26 2025, 15:48