पूर्व IPS अधिकारी मो. अब्दुल्लाह और समाजसेवी अमजद हसन जन सुराज पार्टी में शामिल, PK ने साधा भाजपा पर निशाना*
*
पटना : जन सुराज पार्टी गठन के 6 महीने के भीतर ही प्रतिदिन सैकड़ों लोग जन सुराज से जुड़ रहे हैं जो बिहार के बेहतर भविष्य और विकास में योगदान देना चाहते हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व IPS अधिकारी मो. अब्दुल्लाह और समाजसेवी अमजद हसन जन सुराज परिवार में शामिल हो गए हैं। मो. अब्दुल्लाह और अमजद हसन जी को जन सुराज में शामिल करवाने के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि सत्य की शक्ति है कि उस पर कितना भी कीचड़ फेंके, सत्य नहीं बदलता। समय के साथ बिहार में भी लोग यह समझने लगेंगे कि उनके और उनके बच्चों के भविष्य के लिए कौन सी पार्टी और व्यवस्था सही है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा आधारित राजनीतिक व्यवस्था को गांधी की विचारधारा आधारित राजनीतिक व्यवस्था ही हरा सकती है। जन सुराज बिहार में चुनाव लड़कर सत्ता में काबिज होने का अभियान नहीं है, यह आजादी से पहले जो महात्मा गांधी की कांग्रेस थी उस तरह की व्यवस्था को पुनर्जीवित करने का अभियान है। *प्रशांत किशोर ने गर्दनिबाग पहुंच कर वक्फ बिल के खिलाफ AIMPLB के विरोध प्रदर्शन का किया समर्थन* प्रशांत किशोर आज गर्दनीबाग पहुंचे और वक्फ बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के विरोध का समर्थन किया। प्रशांत किशोर ने कई बार कहा है कि देश की संसद से कुछ ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, जिसके चलते मुस्लिम समाज असहज है। उन्होंने वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर देश की संसद से वक्फ बिल पास किया जाता है तो इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार होंगे। पटना से मनीष प्रसाद
विधानसभा चुनाव को लेकर जातीय गोलबंदी शुरू सत्ता में हिस्सेदारी की मांग को लेकर की जा रही है रैलीया

पटन विधानसभा चुनाव के आहट होते ही तमाम राजनीतिक और जातीय संगठन के लोग गोल बंद होने लगे हैं और अपनी राजनीति हिस्सेदारी की मांग पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं लगातार अपने समाज के लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं रैलियां कर रहे हैं और संख्या के हिसाब में राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं आज राजधानी के मिलर स्कूल में बिहार गडरिया मोर्चा संगठन के द्वारा रैली की गई और तमाम राजनीतिक दलों को पाल समाज के हिस्सेदारी से अवगत कराया गया। गडरिया समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में रेलिया में पहुंचे तमाम राजनीतिक दलों को अपनी संख्या से अवगत कराया और राजनीतिक दलों से उचित हिस्सेदारी की मांग भी की राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने कहा कि हम लोगों को हासिये पर रखा गया है और जिस तरह से हमारी संख्या है उसे हिसाब से हमें सत्ता में भागीदारी मिला नहीं है हम विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर अपनी दावेदारी करते हैं जो द्ल हमारे दावेदारी को मजबूत करेगा हम अपना समर्थन उसी दल को देगे।
पीएम आवास योजना के तहत 75000 लाभुकों को आवंटित की गई प्रथम किस्त की राशि
* * पटना - बिहार सरकार लगातार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को आवास प्रदान कर रही है। आज 75000 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में आवास के लिए राशि का आवंटन किया गया। भूमिहीन लाभुकों को 1लाख् 20 हजार रुपये जबकि, जिनके पास भूमि है उन्हें 40000 हजार रुपये दिए गए। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहार में तमाम ऐसे जो भूमिहीन और आवासहीन लोग हैं उनके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि जारी की जा रही है। प्रथम किस्त के रूप में 300 करोड रुपए की राशि जारी की गई है और 75000 लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है। तमाम लोगों को समान रूप से राशि का वितरण किया जा रहा है। वहीं लाभुकों ने बताया कि उनके पास आवास नहीं था और आवास बनाने के लिए 1लाख 20 हजार रुपए उन्हें राशि के रूप में मिले हैं। बिहार सरकार और भारत सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी लाभुकों ने दिया। पटना से मनीष प्रसाद
नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है, सीएम को देना चाहिए इस्तीफा : बहुजन समाज पार्टी*
*
पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सीएम नीतीश पर हमलावर है। विपक्ष द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की जा रही है। इसी कड़ी बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने आज प्रेस-वार्ता कर कहा कि नीतीश सरकार अपराध को रोकने मे पूरी तरह से विफल है और नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है लूट की बड़ी-बड़ी वारदातें हो रही है जबकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल है। अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस सिर्फ दलितों पर अत्याचार करने में जुटी हुई है। कई ऐसे मामले हैं जिसमें कि दलितों पर अत्याचार हुए हैं। चाहे कुटुंबा का मामला हो, चाहे जहानाबाद का मामला हो इन तमाम जगहों पर सिर्फ दलितों पर अत्याचार हुए हैं। पुलिस दलितों पर अत्याचार कर रही हैं जबकि अपराध को रोकने में पुलिस पूरी तरह से फेल है। नीतीश सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद
मुख्यमंत्री ने सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनायें दी*
*
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के शुभारंभ की घोषणा कर इस खेल प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी एवं आयोजकों के साथ सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के सामने तस्वीर भी खिंचवाई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनायें दी और उपस्थित लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने खेल मैदान में जाकर खिलाड़ियों और प्रतिभागी देशों के प्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। बिहार में पहली बार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विश्व के 20 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षक हिस्सा लेंगे। 20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस खेल का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन कर बिहार ने नया इतिहास रचा है। यह बिहार के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। इस आयोजन से न केवल बिहार को वैश्विक खेल मंच पर एक नई पहचान मिलेगी बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं व प्रतिस्पर्धा का अनुभव होगा। ज्ञातव्य है कि सेपक टाकरा दक्षिण-पूर्व एशिया का एक पारंपरिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी बांस से बनी एक विशेष गेंद (सेपक) को पैरों, सिर, घुटनों और छाती की मदद से खेलते हैं। इसे फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिश्रण कहा जा सकता है, जिसमें खिलाड़ी को अधिक लचीलापन, संतुलन और कौशल की आवश्यकता होती है। थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया और म्यांमार जैसे देशों में यह खेल अत्यंत लोकप्रिय है। अब बिहार इस खेल के माध्यम से वैश्विक खेल मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल सेपक टाकरा फेडरेशन के सेक्रेटरी जेनरल श्री दातुक अब्दुल हलीम कादिर ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने बिहार के सेपकटाकरा खिलाड़ी श्री बॉबी कुमार को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग सह खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ० रविंद्रन शंकरण, खेल विभाग के निदेशक श्री महेंद्र कुमार, इंटरनेशनल सेपक टाकरा फेडरेशन के अध्यक्ष श्री बुन चाई लोर पीपथ, इंटरनेशनल सेपक टाकरा फेडरेशन के सेक्रेटरी जेनरल श्री दातुक अब्दुल हलीम कादिर, सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह दहिया सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी देशों के खिलाड़ी उपस्थित थे। पटना से मनीष प्रसाद
उर्जा ऑडटोरियम पटना में आयोजित होगा लायंस क्लब ऑफ पटना विशाल द्वारा 44वां वार्षिक जिला सम्मेलन, बड़ी संख्या में बिहार-झारखंड के लायंस सदस्य लेंग
*
* पटना - लायंस इंटरनेशनल जिला 3224, जो विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था का एक अभिन्न अंग है, अपना 44वां वार्षिक जिला सम्मेलन उर्जा ऑडिटोरियम, पटना में आयोजित करने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में बिहार और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से लगभग 3,000 लायंस सदस्य भाग लेंगे, जो सेवा, मित्रता और सौहार्द को सशक्त करेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय श्री संजीव चौरसिया, विधायक, (दीया) पटना होंगे। उद्घाटन का दायित्व लायम जितेंद्र चौहान पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर, द्वारा निभाया जाएगा। इस अवसर पर पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी. के. लूधरा, जिलापाल लायन गुणवंत मल्लिक, प्रथम उप जिलापाल लायन प्रदीप खेतान तथा द्वितीय उप जिला पाल लायन संगीता नंदा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस सम्मेलन में विभिन्न क्लबों द्वारा भव्य परेड एवं बैनर प्रस्तुति, प्रभावशाली सेवा गतिविधियों पर चर्चा और प्रस्तुतीकरण शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण द्वितीय उप जिला गवर्नर का चुनाव होगा, जिसमें लायंस सदस्य जिले के नेतृत्व को आकार देने के लिए मतदान करेंगे। 150 क्लबों और 5,000 से अधिक सदस्यों के साथ, लायंस जिला 322E समाज सेवा के प्रति अपनो प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सतत प्रयासरत है। यह दो दिवसीय भव्य आयोजन न केवल सेवा भावना को सशक्त करेगा बल्कि नेतृत्व क्षमता को भी प्रेरित करेगा। पटना से मनीष प्रसाद
बढते अपराध को साजिश करार देने पर भड़का राजद, सरकार से की यह मांग*
*

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र सरकार को चुनौती दिया है कि अगर बढ़ते अपराध पर साजिश है तो सरकार पूरे मामले की जांच कराए और जो दोषी उनके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिति काफी खराब है कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। कहीं कुछ बचा हुआ नहीं है। तत्काल मुख्यमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए। कन्हैया की यात्रा पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पार्टी अपना अपना यात्रा निकलते हैं। लेकिन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही चुनाव होगा। उनके नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। पटना से मनीष प्रसाद
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में होली का आयोजन |
पटना

टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में होली का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं ने रंग अबीर उड़ाती आई होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जिनके नाम निम्नलिखित है: आदिती किशन, अद्विका , हुमैरा , आराध्या घोष , इरा कुमारी, सृष्टि मेहता , पीहू साहनी , शरण्या , आराध्या रानी , इशिका राज , शिवानी, अनंत राज , हरशुल, भुवनेश, अर्चित् नारायण , अभिनव आनंत, विवान , विराट राज , अक्षत अभिषेक , विक्रम राजवर्धन, आदर्श | विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी भार्गव ने सुरक्षित एवं प्राकृतिक रंगों से बच्चों को होली खेलने की प्रेरणा दी। स्कूल के निर्देश राजीव भार्गव ने अभिभावकों को और समाज को होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव, निक्की, जागृति , रागिनी इत्यादि का योगदान रहा।
महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव
पटना बिहार
- पारस एचएमआरआई* • पारस हॉस्पिटल में वर्ल्ड किडनी दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम • डॉक्टरों ने दी नियमित जांच की सलाह, पांच गोल्ड रूल भी बताए पटना। वर्ल्ड किडनी दिवस (13 मार्च) की पूर्व संध्या पर बुधवार को पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किडनी ट्रांसप्लांट और डायलिसिस के मरीजों के साथ-साथ किडनी डोनर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेफ्रोलॉजी विभाग के *निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. शशि कुमार* ने बताया कि किडनी रोग महामारी की तरह फैल रहा है। उन्होंने कहा कि 10 से 17 प्रतिशत भारतीय किडनी से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं। हाई रिस्क पॉपुलेशन जैसे - हाई बीपी, डायबिटीज के मरीज, 45-50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग तथा जिनके परिवार में किडनी रोगी हैं, उनमें यह बीमारी 30 से 40 प्रतिशत तक पाई जाती है। ऐसे लोगों को समय-समय पर जांच करानी चाहिए ताकि शुरुआती दौर में बीमारी का पता चल सके और समय पर इलाज शुरू किया जा सके। इससे डायलिसिस या ट्रांसप्लांट की नौबत टल सकती है। वहीं नेफ्रोलॉजिस्ट *डॉ. जमशेद अनवर* ने बताया कि ब्लड प्रेशर, दर्द निवारक दवाओं का अधिक सेवन और संक्रमण किडनी रोगों के प्रमुख कारण हैं। यूरोलॉजिस्ट *डॉ. विकास कुमार* ने कहा कि आजकल कम उम्र के लोगों में भी यह बीमारी तेजी से फैल रही है। खानपान में अनियमितता इसकी प्रमुख वजह है। डॉ. सुजय रंजन ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड किडनी दिवस की थीम 'आर योर किडनी ओके? डिटेक्ट अर्ली, प्रोटेक्ट योर किडनी' रखी गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को समय रहते किडनी की जांच कराने के प्रति जागरूक करना है। पारस एचएमआरआई के *ज़ोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि किडनी के ऐसे मरीजों में जिनमें किडनी की क्षमता इतनी कम हो गयी है कि जिससे वो शरीर की सारी गंदगी नहीं निकाल सके तो ऐसी स्थिति में दो ही विकल्प होता है। पहला- जो काम किडनी नहीं कर पा रही है वो मशीन करे, जिसे डायलिसिस कहते हैं और दूसरा-उस मरीज की किडनी को बदलकर किसी सक्षम व्यक्ति की किडनी को वहां लगा जाय, जिसे किडनी ट्रांसप्लांट कहा जाता है। आमतौर पर ऐसी स्थितियों में ट्रांसप्लांट ज्यादा अच्छा उपाय माना जाता है। *पारस एचएमआरआई के बारे में* पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
पीके का बड़ा बयान : बिहार की जनता बदलाव चाहती है, किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे यह तय है
*

* पटना : बिहार की राजनीति में बदलाव की लहर तेज हो गई है। प्रशांत किशोर का कहना है कि नवंबर के बाद किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। जनता अब बदलाव चाहती है और जन सुराज इसी सोच को हर घर तक पहुंचाने में जुटा है। प्रशांत किशोर का दावा है कि बिहार के लोग अब मजबूरी में वोट नहीं देंगे, क्योंकि अगले छह महीनों में उन्हें एक नया राजनीतिक विकल्प मिलेगा। पहले जनता जेडीयू, भाजपा या राजद के बीच उलझी रहती थी, लेकिन अब वे विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे। अगर एनडीए सत्ता में आता है, तो भाजपा अपने मुख्यमंत्री का चेहरा लाएगी। अगर एनडीए हारता है, तब भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा ही मुख्यमंत्री बनेगा। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बदलाव का वाहक कौन बनेगा? जनता किसे अपना नेता चुनेगी? चुनाव नतीजे कुछ भी हों, लेकिन एक बात तय है—नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। पटना से मनीष प्रसाद