गंगा पुल का निर्माण शुरू , रूट डायवर्जन से पैंटून पुल पर लग रहा जाम, हो सकता हादसा
फर्रुखाबाद ।इटावा बरेली हाईवे पर गंगापुल के मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है l साथ ही रूट डायवर्जन होने से पैंटून पुल पर वाहनों के आवागमन होने से जाम लग रहा है l
गंगा पुल निर्माण कार्य शुरू होने से रूट डायवर्जन किया गया फिर भी आए दिन जाम लग रहा है जिससे पैदल चल ने वालों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है l कई कई घंटे जाम में फंसे रहते हैं जबकि
जिला अधिकारी के निर्देश पर एक माह तक के लिए गंगापुल पर मरम्मत कार्य को लेकर वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है l
क्योंकि गंगा पुल पर भीषण जाम लग ने से
मेला रामनगरिया के दौरान बना पैंटून पुल का निर्माण कराया गया था जिससे लोग आसानी से आ जा सके लेकिन पुल निर्माण की वजह से पैंटून पुल पर भी क्षमता से अधिक गाड़ियों के गुजरने से आए दिन पैंटून पुल पर जाम जैसी स्थित बनी रहती है यदि
क्षमता से अधिक गाड़ियां निकलने पर बड़ा हादसा भी हो सकता है l
पेटून पुल पर भीषण जाम और गाड़ियां खड़ी रहने से पेटून पुल पर गाड़ियां होने से आम जनमानस की जान पर भारी पड़ सकता है l
थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट के गंगा नदी पर बन रहे पुल
Mar 15 2025, 15:20