होली पर बाइकों पर हुड़दंग करने पर लगी रोक होगी कार्रवाई
फर्रुखाबाद होली,रमजान, ईद, नवरात्रि और रामनवमी के त्योहार को मद्देनजर रखकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई l
इस दौरान बैठक में निर्देश दिये गये कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो, किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये,किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा,कोई भी जुलूस नये रास्ते से नही निकलेगा , सभी होलिका स्थलों पर लटके विजली के तार सही करा लिये जाये विद्युत की सप्लाई निर्वाध रहे, केमिकल बाले रंगों का प्रयोग न किया जाये ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी स्वास्थ ब्यवस्थए चाक चौबंद रख ने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखीं जाए l
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अग्निशमन की गाड़ियों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हो और उनमे पर्याप्त पानी उपलब्ध रहे l उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गये कि वह अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर ले l होली पर बाइको पर हुड़दंग करने पर रोक लगाई जाए ,सभी लोग आपसी सदभाव से पर्व मनाये। इस दौरान
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी होलिका दहन स्थलों पर स्थानीय लोगो की कमेटी बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाये l उन्होंने कहा कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है l उन्होंने कहा कि सभी जगह पुलिस लगातार सक्रिय रहे। इस मौके पर बैठक में अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।।
Mar 11 2025, 15:00