होली पर बाइकों पर हुड़दंग करने पर लगी रोक होगी कार्रवाई

फर्रुखाबाद होली,रमजान, ईद, नवरात्रि और रामनवमी के त्योहार को मद्देनजर रखकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई l

इस दौरान बैठक में निर्देश दिये गये कि होलिका दहन स्थल को लेकर कोई विवाद न हो, किसी भी धार्मिक स्थल पर अनावश्यक रूप से रंग न डाला जाये,किसी भी नई जगह पर होलिका दहन नहीं होगा,कोई भी जुलूस नये रास्ते से नही निकलेगा , सभी होलिका स्थलों पर लटके विजली के तार सही करा लिये जाये विद्युत की सप्लाई निर्वाध रहे, केमिकल बाले रंगों का प्रयोग न किया जाये ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी स्वास्थ ब्यवस्थए चाक चौबंद रख ने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि होली के अवसर पर सभी जगहों पर साफ सफाई व पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखीं जाए l

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी अग्निशमन की गाड़ियों की चेकिंग करा ली जाये कि वो सही हो और उनमे पर्याप्त पानी उपलब्ध रहे l उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गये कि वह अपने अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर ले l होली पर बाइको पर हुड़दंग करने पर रोक लगाई जाए ,सभी लोग आपसी सदभाव से पर्व मनाये। इस दौरान

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी होलिका दहन स्थलों पर स्थानीय लोगो की कमेटी बनाकर उनको जिम्मेदारी दी जाये l उन्होंने कहा कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक हो चुकी है l उन्होंने कहा कि सभी जगह पुलिस लगातार सक्रिय रहे। इस मौके पर बैठक में अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।।

हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 170 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज खेल मैदान पर 170 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 169 हिंदू एवं एक जोड़ा मुस्लिम समुदाय का रहा l इस मांगलिक कार्यक्रम में वर और वधू को उपहार के रूप में चांदी की पायल चांदी की बिछिया प्रेशर कुकर ट्रॉली बैग₹10000 का वितरण किया गया इसके अलावा समस्त वर और वधू को अधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सुशील शाक्य भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक वीरेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल के अलावा और जिलाधिकारी सदर कायमगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला सूचना अधिकारी नगर पालिका जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला प्रवेश अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उपस्थित होकर समस्त वर और वधू को आचार्य ने मंत्र उच्चारण के साथ सभी ने पुष्प वर्षा कर जोड़ों को अपना आशीर्वाद देकर विदा किया l

फर्रुखाबाद में एयरपोर्ट की मांग तेज, भाजपा नेता विकास राजपूत ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में एक घरेलू हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों, समाजसेवियों और नागरिकों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय समाजसेवी विकास राजपूत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर नागरिक उड्डयन मंत्री से एयरपोर्ट निर्माण के लिए पहल करने की मांग की है।

पत्र में यह तर्क दिया गया है कि फर्रुखाबाद सैन्य दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां राजपूत रेजिमेंट, सिख लाई रेजिमेंट और 114 इन्फेंट्री बटालियन टी.ए. रेजिमेंट स्थित हैं। यहां देशभर से हजारों सैनिक प्रशिक्षण और सैन्य गतिविधियों के लिए आते हैं, लेकिन हवाई यात्रा की सुविधा न होने से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि यहां हवाई अड्डे का निर्माण किया जाता है, तो सैन्य संचालन को सुगमता मिलेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी अहम

फर्रुखाबाद न केवल सैन्य दृष्टि से, बल्कि धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा और बाबा नीम करौली धाम के दर्शन करने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। बेहतर हवाई सुविधा मिलने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

विकास की दौड़ में पीछे न छूटे फर्रुखाबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन फर्रुखाबाद अभी तक इस विकास की गति से पीछे नजर आ रहा है। हवाई अड्डे का निर्माण इस क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।

जल्द निर्णय की अपील

समाजसेवी विकास राजपूत ने नागरिक उड्डयन मंत्री से इस प्रस्ताव पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है ताकि फर्रुखाबाद को हवाई सेवा से जोड़ा जा सके और क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिल सके। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में भी उत्साह और समर्थन बढ़ता जा रहा है, जिससे इस मांग को और अधिक बल मिल रहा है।

अखिल भारतीय लोधी कल्याण महासभा का आयोजन, जिला कार्यकारिणी हुई घोषित

फर्रुखाबाद ।नवभारत सभा भवन में अखिल भारतीय लोधी कल्याण महासभा की आयोजित बैठक में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लोकप्रिय सांसद मुकेश राजपूत की मोजूदगी में जिलाध्यक्ष परषोत्तम वर्मा व महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत ने जिला कार्यकारिणी घोषित की है महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि 30 मार्च को फर्रुखाबाद में महासभा का विशाल सम्मेलन होगा आज घोषित पदाधिकारियों जिसमें महामंत्री ईश्वरदयाल राजपूत ,रजनेश राजपूत , सन्देश राजपूत उपाध्यक्ष रमेश राजपूत , अनिल राजपूत चैयरमेन नवाबगंज , कुंवरजीत राजपूत सदस्य जिला पंचायत , नंदकिशोर राजपूत , गंगाप्रसाद राजपूत पूर्व प्रधान , सुशील राजपूत , दीपक राजपूत प्रधान , कमलेश राजपूत जिला मंत्री महेन्द्र राजपूत , अनुज राजपूत , दामोदर राजपूत , सोरन सिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष राजेपुर हृदयेश राजपूत अमित राजपूत सदस्य जिला पंचायत प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष सतीश राजपूत मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत ,अजय राजपूत सोशल मीडिया व संरक्षक किशोरी लाल वर्मा , ओमप्रकाश राजपूत बेचेलाल वर्मा लज्जाराम वर्मा , डा हेमचंद्र राजपूत , शीलचंद वर्मा प्रमुख , घनश्याम वर्मा सहित पदाधिकारियों को घोषित किया गया ।

सनातन धर्म का परचम लहराए का संकल्प लेकर नगर में झांकियो के साथ निकली शोभायात्रा

 

फर्रुखाबाद। सनातन धर्म का आदेश अधिक प्रचार हो इसी परचम को लेकर शहर के नितगंजा मोहल्ला स्थित शिव मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर चौक से स्टेट बैंक पांडेश्वर नाथ मंदिर, रेलवे रोड होते हुए मुरास कन्हैया से बाबा नीम करोरी धाम तक जाएगी यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसा की और शोभायात्रा में पैदल चल रहे गौरव मिश्रा ने कहा कि भक्तों का स्वागत सत्कार किया गया। यात्रा में सैकड़ो भक्तों के साथ चलने को लेकर कहा कि यह तो सनातन धर्म के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी बात है।

यह ध्वज यात्रा शहर में घूमते हुए जसमई दरवाजा से मुरहास कन्हैया से बाबा नीम करोरी धाम पर पहुंच कर समापन हुआ। इस ध्वज यात्रा के व्यवस्थापक रत्नेश मिश्रा आशीष मिश्रा गौरव मिश्रा पंकज दुबे शिवम मिश्रा सांसद प्रतिनिधि गौरव बाजपेई राम तीरथ गुप्ता और समस्त भक्तगण इस ध्वज यात्रा में सम्मिलित हुए हैं।

*श्री राम के अयोध्या धाम दौड़कर जाने का संकल्प लेकर निकला चंदन*

फर्रुखाबाद- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी विपिन दीक्षित का 22 वर्षीय पुत्र चंदन दीक्षित सेना की तैयारी कर रहा है। चंदन खुद की तैयारी के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी सेना की परीक्षा को लेकर निःशुल्क पढ़ा भी रहा है। चंदन का कहना कि हमारे देश में फौजी भाइयों को सम्मान मिले और जो रिजल्ट उसके पढ़ाए बच्चों ने दिया है उसकी खुशी में वह भगवान श्री राम के अयोध्या धाम में पैदल दौड़ कर जाने का संकल्प लिया है।

शुक्रवार को वह नगर के मोहल्ला स्थित फूलमती मंदिर में सुबह सात बजे पहुंचा जहां पुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और उसके बाद गंगा दरवाजा स्थित शिवाला मंदिर पहुंच कर भगवान शिव के दर्शन कर वहीं से पैदल दौड़ लगाते हुए रवाना हुआ। उसके साथ उसका भाई धर्मेंद्र दीक्षित व उसका दोस्त प्रशांत उसकी सहायता के लिए बाइक साथ में लेकर चल रहा है।

नगर के लोगों ने उसके उत्साह को देख कर उसको बैड बाजा व फूल मालाओं से स्वागत कर उसको गर्मजोशी से यात्रा के लिए रवाना किया। चंदन ने बताया वह अपनी यात्रा कायमगंज से फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के रास्ते लखनऊ पहुंचेगा। वहां से सीधे भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचेगा और पहुंचकर वह भगवान श्रीराम के दर्शन कर अपना संकल्प को पूरा करेगा।

बच्चों से डीएम ने पूछा प्रधानमंत्री का नाम दिया सही उत्तर, गायत्री मंत्र को सुना

फर्रूखाबाद ।शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय निनौआ का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों से गायत्री मंत्र को सुना और भारत के प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर बच्चों ने सही उत्तर दिया l विद्यालय परिसर में गंदगी और शौचालय गंदे मिलने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए हैं ।

निरीक्षण में विद्यालय में पठन पाठन की गुडवत्ता ठीक पाई गई,सफाई की स्थिति खराब पाई गई,शौचालय गंदे पाये गये,जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई व विद्यालय में अच्छी साफ सफाई रखने के लिये निर्देशित किया,कुल 90 पंजीकृत बच्चों में से 55 उपस्थित पाये गये, मिड डे मील में तहरी बनती पाई गई, विद्यालय प्रांगण में स्थापित झूले टूटे पाये गये जिनको सही कराने के लिये निर्देश दिये,जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में चल रहे प्लास्टर में इस्तेमाल हो रही सामग्री का निरीक्षण किया गया व विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यो को अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये गये।

सेवानिवृत्त कर्मचारी ने कभी अवकाश नहीं लिया,30 साल लगातार सेवा की,28 फरवरी को हुए रिटायर

फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कॉलेज उगरपुर के प्रधानाचार्य राम लड़ैते वर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल के चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत रहे सेवानिवृत लालाराम शाक्य पिपरगांव के रहने वाले हैं,हमारे स्कूल में लगभग 30 वर्षों तक स्कूल की सेवा करते चले आ रहे हैं कभी इन्होंने छुट्टी नहीं ली कभी किसी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया । इन वर्षों में पूर्णतया मन लगाकर ड्यूटी की लालाराम शाक्य ने एक अप्रैल 1996 से लगातार ड्यूटी करते आ रहे हैं। और शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को शिक्षा के मन्दिर में वह सेवा कार्य से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य राम वर्मा, जितेंद्र सक्सेनासुखराम सिंह कुशवाह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, विक्रांत प्रताप, प्रशांत चंद्र , मंसाराम और बजरंग ट्रेडर्स के अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।

कुंभ ड्यूटी में गए सीओ यातायात का निधन, परिजन पहुंचे

फर्रुखाबाद lप्रयागराज कुंभ ड्यूटी में गए सीओ यातायात का निधन होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है l कुम्भ डियूटी करनें गये फर्रुखाबाद के सीओ यातायात जय सिंह।परिहार का निधन हो गया l सूचना मिलने पर उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है l

जनपद में सीओ कायमगंज के साथ अब वर्तमान में सीओ यातायात के पद पर जय सिंह परिहार की तैनाती थी l वह मूल रूप से जनपद फतेहपुर के मूल निवासी थे और वर्तमान में कानपुर के श्याम नगर में रह रहे थे l उन्हें प्रयागराज कुम्भ डियूटी के लिए फर्रुखाबाद से भेजा गया था l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह विगत दिनों से फेफड़ों की समस्या से ग्रसित थे और जिसके चलते बीते 22 फरवरी को उन्हें प्रयागराज में ही स्वरूप रानी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था l गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली,अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह नें बताया कि सीओ जय सिंह का प्रयागराज में निधन हो गया है l

मार्क्सवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया

फर्रुखाबाद । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूची ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है जिसमें कहा है कि यूपी में दक्षिणांचल और पूर्वांचल समेत बिजली तंत्र के किसी भी हिस्से में निजीकरण पर रोक लगे निजीकरण किया गया तो उसे सरकार वापस ले l बिजली संशोधन बिल 2022 वापस किया जाए साथ ही उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को तत्काल रद्द किया जाए।

उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूले टैक्स का 34000 करोड़ रूपया बिजली विभाग पर जमा है उसे बिजली के बिलों में समायोजित किया जाए l उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में खाली पदों को भरा जाए कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या की जाए जिससे सभी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए सरकार द्वारा बिजली विभाग में 6 माह तक ट्रांसपोर्ट हड़ताल को तत्काल वापस कराया जाए l इस मौके पर राजकुमार शर्मा सुरेश चांद निर्दोष वर्मा जिला मंत्री सुनील कुमार अभिषेक कुमार सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।