हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 170 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न
फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज खेल मैदान पर 170 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमें 169 हिंदू एवं एक जोड़ा मुस्लिम समुदाय का रहा l इस मांगलिक कार्यक्रम में वर और वधू को उपहार के रूप में चांदी की पायल चांदी की बिछिया प्रेशर कुकर ट्रॉली बैग₹10000 का वितरण किया गया इसके अलावा समस्त वर और वधू को अधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र वितरित किए गए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सुशील शाक्य भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक वीरेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल के अलावा और जिलाधिकारी सदर कायमगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला सूचना अधिकारी नगर पालिका जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला प्रवेश अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने उपस्थित होकर समस्त वर और वधू को आचार्य ने मंत्र उच्चारण के साथ सभी ने पुष्प वर्षा कर जोड़ों को अपना आशीर्वाद देकर विदा किया l
Mar 11 2025, 14:59