बीस वर्षीय शिवम की लाश मिली कमारगोड़ा के पास झाड़ी से उसके दोस्त राहुल पर शक, पुलिस कर रही पूछताछ
झा.डेस्क
जमशेदपुर के कपाली स्थित कमारगोड़ा में सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी दसवीं के 20 वर्षीय छात्र शिवम कुमार सिंह की महज दो रुपये के लिए चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह कमारगोड़ा के पास झाड़ी में मिला। इसके बाद गुस्साये ग्वालाबस्ती के लोगों ने परिजनों के साथ सोनारी-डोबो-कांदरबेड़ा लिंक रोड जाम कर दिया। चार घंटे बाद शाम छह बजे कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटा।
![]()
इससे पहले शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव के पास से मिले कागजात के आधार पर पता सोनारी पाया गया। सोनारी पुलिस से संपर्क करने पर लापता शिवम के बारे में जानकारी मिली। परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई। उसके शरीर पर कई जगह बेरहमी से वार किए गए थे।
दोषियों की गिरफ्तारीको लेकर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन,
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला दी थी। मुआवजा व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर वे सड़क पर बैठ गए थे। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और शिवम के शव को सड़क पर ही रख दिया। शिवम की मां, बहन और परिवार के सदस्य दहाड़ मारकर बिलख रहे थे।
शिवम का दोस्त राहुल पर शक, हो रही पूछताछ
स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल के साथ जाने के बाद जब शिवम का कुछ पता नहीं चला तो शिवम के दोस्तों ने राहुल से पूछताछ की। इसपर उसने कहा कि वह उसके साथ गया था, लेकिन रास्ते से ही घर लौट गया। इसबीच कुछ लोगों ने बताया कि राहुल ने ही अपने कुछ दोस्तों से कहा था कि देखना शिवम की लाश मिलेगी, वह भी कपाली में।
शक के आधार पर उससे पूछताछ की जा रही है। शिवम सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी जयराजन सिंह का पुत्र और झारखंड क्षत्रिय संघ के सोनारी इकाई के उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह का भतीजा था। सूचना मिलने पर काफी संख्या में बस्ती के लोग कपाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Mar 07 2025, 13:59