झारखंड विधानसभा सत्र के आठवें दिन आज विधानसभा में हंगामा,विपक्ष ने उठाया दिव्यांग और विधवा पेंशन का मामला

झा. डेस्क

झारखंड विधानसभा सत्र के आठवें दिन आज गुरुवार को सदन में विपक्ष के नेताओं ने खूब हंगामा किया और अपनी मांग को मनवाने के लिए सदन से बाहर निकल गए. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बाघमारा से बीजेपी विधायक शत्रुघ्न महतो ने दिव्यांगजनों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करने की मांग की. उनकी इस मांग का समर्थन बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी नारे बाजी करते हुए वेल में जा घुसे. इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री राधा किशोर ने सीमावर्ती राज्य में मिलने वाली राशि का उदाहरण दिया.

हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक विधानसभा से बाहर निकले

गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक शत्रुघ्न महतो ने सरकार से सवाल पूछा कि, क्या वह दिव्यांगजनों को दी जाने वाली राशि बढ़ाने का विचार रखती है या नहीं?’ विधायक नवीन जयसवाल ने भी अपने साथी विधायक का समर्थन करते हुए इसी बात को दोहराया. इसके जवाब में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी. इसके बाद उन्होंने सीमावर्ती राज्यों को मिलने वाली राशि का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां झारखंड से कम राशि दी जाती है. यह जवाब सुनकर हटिया विधायक भड़क उठे. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या मंईयां योजना की शुरुआत बाकी राज्यों को देखकर की. इसके बाद थोड़ी देर तक सदन में खूब शोर मचता रहा. विपक्ष के हंगामे को देखकर स्पीकर ने कहा कि ऐसा नहीं होता है. यह ऐसा मामला नहीं है कि आपने जो मांग की उसे तुरंत लागू कर दिया जाए. इसके बाद विपक्ष हंगामा करते हुए बाहर निकल गया.

जानिये बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा..?

बाबूलाल मरांडी ने सदन में 4 माह से दिव्यांग पेंशन योजना की राशि न मिलने का मुद्दा उठाया. उनके इस बात को मंत्री चमरा लिंडा ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लाभुकों के खाते में फरवरी तक का पैसा भेज चुकी है. 2-3 दिनों में मार्च माह की भी राशि भेज दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार 300 रुपये का अंशदान देती है जबकि राज्य सरकार 700 रुपये देती है. लेकिन केंद्र की ओर से केवल जून तक की ही राशि मिली है. इसके बावजूद हमने रिवॉल्विंग फंड से दिसंबर माह तक का भुगतान कर दिया.

बाबूलाल मरांडी ने मंत्री चमरा लिंडा की बात को गलत ठहराते हुए बोकारो की एक दिव्यांग लड़की की दिया उदाहरण

बाबूलाल मरांडी ने मंत्री चमरा लिंडा की बात को गलत ठहराते हुए उन्होंने बोकारो की एक दिव्यांग लड़की का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि बोकारो की रहने वाली दिव्यांग लड़की ने उन्हें मैसेज भेजकर बताया था कि उसे चार माह से पेंशन का लाभ नहीं मिला है.’ बाबूलाल मरांडी ने मंत्री से मामले की अच्छे से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार पता लगाएं कि लाभुकों को मिलने वाली राशि कहां गयी?

विधायक नीरा यादव बोलीं- सरकार को दिव्यांग और विधवा महिला से क्या दुश्मनी

विधायक नीरा यादव ने भी कहा कि सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत उन महिलाओं को 2500 रुपए दे रही है जो खुद भी कमा कर अपना गुजारा कर सकती हैं. लेकिन जिन्हें इन पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत है उन्हें आप (दिव्यांग, विधवा और वृद्ध) को कम पैसे दे रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि इन लोगों के साथ सरकार की कोई दुश्मनी है क्या? सभी को एक सामान पैसे मिलने चाहिए.

पीएफआई के राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ में ईडी की छापामारी

पाकुड़। प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी की गिरफ्तारी के बाद झारखंड के पाकुड़ में भी गुरुवार को ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची.

ईडी यहां एसडीपीआईदफ्तर को खंगाल रही है।

यहां एसडीपीआई से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। गुरुवार को ईडी ने देशभर के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चुने गए

झा. डेस्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष होंगे. गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की. भूपेंद्र यादव ने सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता घोषित किया. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए लंबा संघर्ष किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को उनके नेतृत्व में झारखंड के विधायक उन्हें धरातल पर उतारने में अपनी भूमिका निभायेंगे.

सबसे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन किया. इसके बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया. फिर बारी-बारी से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फूलों की माला और गुलदस्ता भेंटकी. पार्टी के विधायकों ने भी बाबूलाल मरांडी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

होली के त्योहार में झारखंड से बिहार और छत्तीसगढ़ जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, रांची के रास्ते छत्तीसगढ़ और पटना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. ट्रेन संख्या 08897/08898 रांची के रास्ते गोंदिया से पटना और पटना से गोंदिया के बीच चलेगी.

08897 गोंदिया-पटना होली स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 11 मार्च 2025 और 12 मार्च 2025 को गोंदिया से प्रस्थान करेगी.

गोंदिया-पटना होली स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल

गोंदिया से प्रस्थान 11:00 बजे

रायपुर आगमन 14:00 बजे

रायपुर से प्रस्थान 14:05 बजे

राउरकेला आगमन 22:15 बजे

राउरकेला से प्रस्थान 22:23 बजे

हटिया आगमन 01:30 बजे

हटिया से प्रस्थान 01:35 बजे

रांची आगमन 01:50 बजे

रांची से प्रस्थान 01:55 बजे

मूरी आगमन 03:00 बजे

मूरी से प्रस्थान 03:02 बजे

बोकारो स्टील सिटी आगमन 04:00 बजे

बोकारो स्टील सिटी से प्रस्थान 04:05 बजे

गोमो आगमन 04:50 बजे

गोमो से प्रस्थान 04:55 बजे

कोडरमा आगमन 06:05 बजे

कोडरमा से प्रस्थान 06:07 बजे

गया आगमन 07:50 बजे

गया से प्रस्थान 08:20 बजे

पटना आगमन 11:00 बजे

पटना से गोंदिया के लिए 12 और 13 मार्च को चलेगी ट्रेन

पटना से गोंदिया के लिए ट्रेन संख्या 08898 पटना-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) 12 मार्च2025 और 13 मार्च 2025 को पटना से प्रस्थान करेगी.

पटना-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल

पटना से प्रस्थान 12:30 बजे

गया आगमन 14:20 बजे

गया से प्रस्थान 14:40 बजे

कोडरमा आगमन 15:58 बजे

कोडरमा से प्रस्थान 16:00 बजे

गोमो आगमन 18:00 बजे

गोमो से प्रस्थान 18:05 बजे

बोकारो स्टील सिटी आगमन 19:00 बजे

बोकारो स्टील सिटी से प्रस्थान 19:05 बजे

मूरी आगमन 20:10 बजे

मूरी से प्रस्थान 20:12 बजे

रांची आगमन 21:30 बजे

रांची से प्रस्थान 21:35 बजे

हटिया आगमन 21:50 बजे

हटिया से प्रस्थान 21:55 बजे

राउरकेला आगमन 01:00 बजे

राउरकेला से प्रस्थान 01:08 बजे

रायपुर आगमन 10:15 बजे

रायपुर से प्रस्थान 10:20 बजे

गोंदिया आगमन 14:30 बजे

गोंदिया-पटना-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन में होंगे कुल 23 कोच

गोंदिया-पटना-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेनों में एसएलआरडी के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 6 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 9 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 2 कोच, वातानुकूलित 2-टियर का 1 कोच, वातानुकूलित 2-टियर सह वातानुकूलित 3-टियर संयुक्त कोच के 2 कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी तथा वातानुकूलित 2-टियर संयुक्त कोच का 1 कोच समेत कुल 23 कोच होंगे.

12 मार्च को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, लिए जायेंगे कई निर्णय

रांची। झारखंड कैबिनेट की बैठक 12 मार्च को होगी। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक कैबिनेट की बैठक 12 मार्च, 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। यह बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।

भाजपा विधायकों ने दिव्यांग, वृद्ध विधवाओं के नाम पर सदन का किया वॉकआउट

महिला योजना के समकक्ष दिव्यांग, वृद्ध विधवाओं 1000 से बढ़ाकर 2500 करने की भाजपा ने की मांग

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन आज बजट पर चर्चा के दौरान सदन से विधायकों ने वॉकआउट किया। सदन के बाहर आ कर भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि हम लोगों ने सरकार से मईया योजना के समकक्ष दिव्यांग, वृद्धि और विधवाओं को पेंशन देने की मांग की है जिस पर सरकार टालमटोल कर रही है इस कारण आज सदन का वर्कआउट किया।

उन्होंने कहा कि इन लोगों का क्या कसूर जो इन्हें ₹1000 पेंशन दिया जा रहा है जबकि 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की जो महिला को ₹2500 दिया जा रहा है उससे ज्यादा जरूरत इन लोगों को है। नीरा यादव ने बताया कि इस मुद्दे पर जब सरकार से पूछा गया तो सरकार टालमटोल करने में लगी है। वो कहते है अन्य राज्यों का अध्ययन करने के बाद बताएंगे। भाजपा के विधायक ने कहा कि हम झारखंड के लोग है इसलिए झारखंड की बात करे अन्य राज्यों की नहीं।

बाइट,, डॉ नीरा यादव भाजपा विधायक

एमपीडब्ल्यू कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी: झारखंड सरकार ने बढ़ाया मानदेय

हेमंत सरकार ने होली से पहले स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू यानी कि मल्टी पर्पस वर्कस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल इस विभाग में कार्यरत एमपीडब्ल्यू को एरियर भुगतान करने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य निदेशालय ने बीते साल 27 सितंबर 2024 को मानदेय में 5,000 रुपये बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यह बुधवार को यह ऐलान कर दिया है.

कब से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद अब एमपीडब्ल्यू कर्मियों को 26,000 रुपये की जगह 30,100 और 30,300 मानदेय मिलेगा. जिसका एरियर एक सितंबर 2024 से प्रभावी होगा. इस संबंध में डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह घोषणा होली और रमजान की खुशी दोगुनी कर देगी. सभी कर्मचारी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं.

एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने भी जतायी खुशी

स्वास्थ्य मंत्री आगे कहा कि यह वेतन वृद्धि नहीं बल्कि उनके अद्वितीय योगदान को सलाम करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ झारखंड की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुना है, हम उस विश्वास पर खरा उतरने के€ लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. वहीं, एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने भी सरकार के इस फैसले पर हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी और सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे थे. हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. सरकार के इस निर्णय से हमें निरंतर बेहतर काम करने का उत्साह मिलेगा.

विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी को उदंड बताया, विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत समर्थन में उमाकांत रजक भी उतरे

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : बोकारो विधानसभा के विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो जिला के ही डीसी विजया जाधव राय का मामला सदन में रखा। डीसी के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा है कि बोकारो उपायुक्त के पास कोई भी जनता समस्या लेकर जाती है तो उनका व्यवहार में काफी नेगेटिव रहता है। उन्होंने उपायुक्त विजया जाधव राय के व्यवहार को भी आक्रामक बताया।

विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि मैने अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कुछ समस्याओं को लेकर बोकारो उपायुक्त को फोन लगाया तो इस संबंध में डीसी द्वारा न केवल अनुचित व्यवहार किया गया बल्कि चिल्ला कर असिस्ट था का प्रमाण देते हुए अपने दायरे में रहिए कहा गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार से जनप्रतिनिधि के सम्मान को ठेस पहुंची है। वही उनके बातों के समर्थन में बोकारो जिला के ही चंदनक्यारी विधानसभा के विधायक उमाकांत रजक ने भी कहा कि यह सवाल काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि इतना उदंड उपायुक्त हो तो लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी।

इस पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने संसदीय मंत्री को संज्ञान लेने को कहा।संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस पर संज्ञान लिया है। सभी के सम्मान की रक्षा होगी। किशोर ने श्वेता सिंह से कहा-जिस तरीके से आपने शिकायत की है, ऐसा लगता है कि आप हर्ट हुई हैं। पक्ष हो या विपक्ष। सभी के विशेषाधिकार की रक्षा होगी।

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू होगी होली के बाद

रांची-झारखंड में मैट्रिक (दसवीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राज्यभर में लगभग 60 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. उत्तरपुस्तिका का उठाव होली के बाद शुरू होगा. कॉपियों का मूल्यांकन 20 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है. मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट 15 जून तक जारी हो जाने की संभावना है.

11 फरवरी से शुरू हुई थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हुई थी. तीन मार्च तक परीक्षा आयोजित की गयी थी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर हुई

पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में हुई इंटर की परीक्षा

मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में हुईं. पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई. दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. होली के बाद उत्तरपुस्तिका का उठाव किया जाएगा और कॉपियों की जांच की जाएगी. इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.

पेपर लीक मामले की हो रही जांच

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक का मामला सामने आया. इसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मजदूर बनकर गाड़ी से प्रश्नपत्र उतारने के दौरान निकाल लिए थे और फिर वायरल कर दिया था. इससे पैसे भी वसूले थे. जांच के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि प्रेमिका के लिए उसने प्रश्नपत्र निकाले थे. इसके बाद ह्वाट्सएप ग्रुप में वायरल किया था.

हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट का होली कार्यक्रम: 7 मार्च को रंग बरसे, 2025


धनबाद : मंगलवार को हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया जिसमें ट्रस्ट के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट आगामी 7 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से शहर के इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स संगठन जोड़ा फाटक रोड में रंग बरसे 2025 होली के रंग हास्य कवियों के संग मनाने जा रही है।जिसमें देश के दो नामचीन हास्य कवि क्रमशः शंभू शिखर व चेतन चर्चित अपने हास्य रंग की कविताओं से शहर वासियों को सराबोर करेंगे।

कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा।इस कार्यक्रम में साहित्य विकास परिषद के सभी सदस्य सादर आमंत्रित है। संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तिकरण का सम्मान करते हुए शहर की कुछ प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में परिषद के सदस्य व शहर के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। साथ ही राकेश शर्मा ने बताया कि आगामी 5 अप्रैल से साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट झारखंड के इतिहास में पहली बार साहित्य चौपाल का शुभारंभ करने जा रही है। जिसमें ग्राम स्तर एवं पंचायत स्तर पर युवाओं को जागरूक करने का कार्य करेगी।इसके साथ ही झारखंड के कहानीकारों का कहानी संग्रह साहित्य ग्रंथ भाग 2 का भी लोकार्पण करेंगी।

प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद, सचिव राकेश शर्मा, परिषद के सीताराम सिंह, संजय तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।