विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो डीसी को उदंड बताया, विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत समर्थन में उमाकांत रजक भी उतरे
रांची : बोकारो विधानसभा के विधायक श्वेता सिंह ने बोकारो जिला के ही डीसी विजया जाधव राय का मामला सदन में रखा। डीसी के व्यवहार पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा है कि बोकारो उपायुक्त के पास कोई भी जनता समस्या लेकर जाती है तो उनका व्यवहार में काफी नेगेटिव रहता है। उन्होंने उपायुक्त विजया जाधव राय के व्यवहार को भी आक्रामक बताया।
विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि मैने अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कुछ समस्याओं को लेकर बोकारो उपायुक्त को फोन लगाया तो इस संबंध में डीसी द्वारा न केवल अनुचित व्यवहार किया गया बल्कि चिल्ला कर असिस्ट था का प्रमाण देते हुए अपने दायरे में रहिए कहा गया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार से जनप्रतिनिधि के सम्मान को ठेस पहुंची है। वही उनके बातों के समर्थन में बोकारो जिला के ही चंदनक्यारी विधानसभा के विधायक उमाकांत रजक ने भी कहा कि यह सवाल काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि इतना उदंड उपायुक्त हो तो लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी।
इस पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने संसदीय मंत्री को संज्ञान लेने को कहा।संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस पर संज्ञान लिया है। सभी के सम्मान की रक्षा होगी। किशोर ने श्वेता सिंह से कहा-जिस तरीके से आपने शिकायत की है, ऐसा लगता है कि आप हर्ट हुई हैं। पक्ष हो या विपक्ष। सभी के विशेषाधिकार की रक्षा होगी।
10 hours ago