*श्री राम के अयोध्या धाम दौड़कर जाने का संकल्प लेकर निकला चंदन*
फर्रुखाबाद- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी विपिन दीक्षित का 22 वर्षीय पुत्र चंदन दीक्षित सेना की तैयारी कर रहा है। चंदन खुद की तैयारी के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी सेना की परीक्षा को लेकर निःशुल्क पढ़ा भी रहा है। चंदन का कहना कि हमारे देश में फौजी भाइयों को सम्मान मिले और जो रिजल्ट उसके पढ़ाए बच्चों ने दिया है उसकी खुशी में वह भगवान श्री राम के अयोध्या धाम में पैदल दौड़ कर जाने का संकल्प लिया है।
शुक्रवार को वह नगर के मोहल्ला स्थित फूलमती मंदिर में सुबह सात बजे पहुंचा जहां पुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और उसके बाद गंगा दरवाजा स्थित शिवाला मंदिर पहुंच कर भगवान शिव के दर्शन कर वहीं से पैदल दौड़ लगाते हुए रवाना हुआ। उसके साथ उसका भाई धर्मेंद्र दीक्षित व उसका दोस्त प्रशांत उसकी सहायता के लिए बाइक साथ में लेकर चल रहा है।
नगर के लोगों ने उसके उत्साह को देख कर उसको बैड बाजा व फूल मालाओं से स्वागत कर उसको गर्मजोशी से यात्रा के लिए रवाना किया। चंदन ने बताया वह अपनी यात्रा कायमगंज से फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के रास्ते लखनऊ पहुंचेगा। वहां से सीधे भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचेगा और पहुंचकर वह भगवान श्रीराम के दर्शन कर अपना संकल्प को पूरा करेगा।
Mar 02 2025, 15:34