किसान दिवस का किया गया आयोजन

देवरिया 19 फरवरी। विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और किसानों ने सहभागिता की।बैठक की शुरुआत में जिला कृषि अधिकारी ने गत माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के अनुपालन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (भा.कि.यू.) के मंडल प्रवक्ता इं. अतुल मिश्रा द्वारा की गई शिकायत, जिसमें परसिया मिश्र गोदाम पर खाद वितरण के समय अधिक भीड़ होने से असुविधा की बात कही गई थी, अब तक पूरी नहीं हो पाई है।
उन्होंने पुनः संबंधित विभाग को विद्युत पोल व लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। बैठक में किसानों ने यह भी मांग रखी कि शासन को प्रस्ताव भेजकर ढ़ाड़ा चीनी मिल के लिए देवरिया में कम से कम दस नए क्रय केंद्र स्थापित किए जाए।जिला अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा उर्द और मूंग के नि:शुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें किसान अपने राजकीय कृषि बीज भंडार से प्राप्त कर बुवाई कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने फसल कटाई (क्रॉप कटिंग) प्रक्रिया की जानकारी दी, जिसमें अब मोबाइल ऐप के माध्यम से खेत में जाकर जियो टैगिंग के साथ काप कटिंग कराई जाती है।
प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किसानों को पशु बीमा योजना की जानकारी दी और बताया कि इस समय देशी नस्ल की गायों के पालन पर पचास प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आम, लीची, केला, ड्रैगन फ्रूट, मखाना, कटहल, आंवला, अमरूद आदि की बागवानी करने पर अनुदान उपलब्ध है। साथ ही, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर नब्बे प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है।जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पोर्टल एक से पंद्रह फरवरी तक खुला था, जिसमें कुल चार सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मत्स्य पालक किसान अब केसीसी (KCC) ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं।किसान दिवस की बैठक में परियोजना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता (नहर), सहायक अभियंता (नलकूप), भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), सहायक निबंधक सहकारी समितियाँ, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, भा.कि.यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेशनाथ मिश्र, इं. अतुल मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप शाही, रमेश मिश्रा, अनिरूद्ध सिंह, मारकंडेय सिंह, मनोज पांडेय, सत्याग्रहण सरोज एवं अन्य प्रगतिशील किसान भी बैठक में शामिल हुए।
Mar 02 2025, 13:57