*श्री राम के अयोध्या धाम दौड़कर जाने का संकल्प लेकर निकला चंदन*

फर्रुखाबाद- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधवाड़ा निवासी विपिन दीक्षित का 22 वर्षीय पुत्र चंदन दीक्षित सेना की तैयारी कर रहा है। चंदन खुद की तैयारी के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी सेना की परीक्षा को लेकर निःशुल्क पढ़ा भी रहा है। चंदन का कहना कि हमारे देश में फौजी भाइयों को सम्मान मिले और जो रिजल्ट उसके पढ़ाए बच्चों ने दिया है उसकी खुशी में वह भगवान श्री राम के अयोध्या धाम में पैदल दौड़ कर जाने का संकल्प लिया है।

शुक्रवार को वह नगर के मोहल्ला स्थित फूलमती मंदिर में सुबह सात बजे पहुंचा जहां पुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और उसके बाद गंगा दरवाजा स्थित शिवाला मंदिर पहुंच कर भगवान शिव के दर्शन कर वहीं से पैदल दौड़ लगाते हुए रवाना हुआ। उसके साथ उसका भाई धर्मेंद्र दीक्षित व उसका दोस्त प्रशांत उसकी सहायता के लिए बाइक साथ में लेकर चल रहा है।

नगर के लोगों ने उसके उत्साह को देख कर उसको बैड बाजा व फूल मालाओं से स्वागत कर उसको गर्मजोशी से यात्रा के लिए रवाना किया। चंदन ने बताया वह अपनी यात्रा कायमगंज से फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई के रास्ते लखनऊ पहुंचेगा। वहां से सीधे भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचेगा और पहुंचकर वह भगवान श्रीराम के दर्शन कर अपना संकल्प को पूरा करेगा।

बच्चों से डीएम ने पूछा प्रधानमंत्री का नाम दिया सही उत्तर, गायत्री मंत्र को सुना

फर्रूखाबाद ।शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय निनौआ का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों से गायत्री मंत्र को सुना और भारत के प्रधानमंत्री का नाम पूछने पर बच्चों ने सही उत्तर दिया l विद्यालय परिसर में गंदगी और शौचालय गंदे मिलने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए हैं ।

निरीक्षण में विद्यालय में पठन पाठन की गुडवत्ता ठीक पाई गई,सफाई की स्थिति खराब पाई गई,शौचालय गंदे पाये गये,जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई व विद्यालय में अच्छी साफ सफाई रखने के लिये निर्देशित किया,कुल 90 पंजीकृत बच्चों में से 55 उपस्थित पाये गये, मिड डे मील में तहरी बनती पाई गई, विद्यालय प्रांगण में स्थापित झूले टूटे पाये गये जिनको सही कराने के लिये निर्देश दिये,जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में चल रहे प्लास्टर में इस्तेमाल हो रही सामग्री का निरीक्षण किया गया व विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यो को अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये गये।

सेवानिवृत्त कर्मचारी ने कभी अवकाश नहीं लिया,30 साल लगातार सेवा की,28 फरवरी को हुए रिटायर

फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कॉलेज उगरपुर के प्रधानाचार्य राम लड़ैते वर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल के चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत रहे सेवानिवृत लालाराम शाक्य पिपरगांव के रहने वाले हैं,हमारे स्कूल में लगभग 30 वर्षों तक स्कूल की सेवा करते चले आ रहे हैं कभी इन्होंने छुट्टी नहीं ली कभी किसी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया । इन वर्षों में पूर्णतया मन लगाकर ड्यूटी की लालाराम शाक्य ने एक अप्रैल 1996 से लगातार ड्यूटी करते आ रहे हैं। और शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को शिक्षा के मन्दिर में वह सेवा कार्य से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य राम वर्मा, जितेंद्र सक्सेनासुखराम सिंह कुशवाह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, विक्रांत प्रताप, प्रशांत चंद्र , मंसाराम और बजरंग ट्रेडर्स के अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।

कुंभ ड्यूटी में गए सीओ यातायात का निधन, परिजन पहुंचे

फर्रुखाबाद lप्रयागराज कुंभ ड्यूटी में गए सीओ यातायात का निधन होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है l कुम्भ डियूटी करनें गये फर्रुखाबाद के सीओ यातायात जय सिंह।परिहार का निधन हो गया l सूचना मिलने पर उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है l

जनपद में सीओ कायमगंज के साथ अब वर्तमान में सीओ यातायात के पद पर जय सिंह परिहार की तैनाती थी l वह मूल रूप से जनपद फतेहपुर के मूल निवासी थे और वर्तमान में कानपुर के श्याम नगर में रह रहे थे l उन्हें प्रयागराज कुम्भ डियूटी के लिए फर्रुखाबाद से भेजा गया था l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह विगत दिनों से फेफड़ों की समस्या से ग्रसित थे और जिसके चलते बीते 22 फरवरी को उन्हें प्रयागराज में ही स्वरूप रानी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था l गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली,अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह नें बताया कि सीओ जय सिंह का प्रयागराज में निधन हो गया है l

मार्क्सवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया

फर्रुखाबाद । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूची ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है जिसमें कहा है कि यूपी में दक्षिणांचल और पूर्वांचल समेत बिजली तंत्र के किसी भी हिस्से में निजीकरण पर रोक लगे निजीकरण किया गया तो उसे सरकार वापस ले l बिजली संशोधन बिल 2022 वापस किया जाए साथ ही उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को तत्काल रद्द किया जाए।

उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूले टैक्स का 34000 करोड़ रूपया बिजली विभाग पर जमा है उसे बिजली के बिलों में समायोजित किया जाए l उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में खाली पदों को भरा जाए कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या की जाए जिससे सभी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए सरकार द्वारा बिजली विभाग में 6 माह तक ट्रांसपोर्ट हड़ताल को तत्काल वापस कराया जाए l इस मौके पर राजकुमार शर्मा सुरेश चांद निर्दोष वर्मा जिला मंत्री सुनील कुमार अभिषेक कुमार सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

विश्व धरोहर स्थल बौद्धों को दिए जाने की मांग, बुद्ध समिति ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद। बोधि पुस्तकालय एवं महासमता बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष भिक्षु चेतसिक बोधि ने मंगलवार को मुख्यमंत्री बिहार को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है ।

जिसमें कहा है कि विश्व धरोहर स्थल महाबोधि महाविहार बोधगया बिहार का प्रबन्धन पूरी तरह से बौद्धों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्थल दुनिया भर के बौद्धों की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है । उन्होंने कहा कि बौद्धों के संवैधानिक अधिकार पर अतिक्रमण करने वाले बीटी एक्ट को रद्द करते हुए आंदोलनरत बौद्ध भिक्षुओं की मांगों को मान कर बौद्धों की विरासत बौद्धों को सौंपने की मांग की है।

अभाकियू ने नगर मजिस्ट्रेट को सौपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद सक्सेना के नेतृत्व में किसानो की समस्याओं को लेकर मंगलवार को दर्जनों यूनियन के पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया है।

जिसमें कहा है कि साधन सहकारी समिति वाराबिक में घोटालो की कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक किसानों को कोई न्याय नहीं मिला है तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए l उन्होंने कहा कि खतौनी के आश निर्धारण करने में राजस्व कर्मियों के षड्यंत्र के तहत गलतियां की गई हैं उन गलतियों को संशोधन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है किसानों की गलत अंश का तत्काल संशोधन कराया जाए l उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मियों सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती कम से कम ग्रह मंडल से बाहर की जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके l उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव शाखा प्रबंधक कायमगंज द्वारा किसानों की सम्मान निधि नहीं निकाल रहे हैं जो किसानों को सम्मान निधि निकलबाई जाए इस मौके पर शेर सिंह अमर सिंह गंगाराम कैलाश शिवराज सिंह बृजेश कुमार राजेश कुमार जयप्रकाश शर्मा रामनरेश राम प्रकाश जयवीर सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

बोर्ड परीक्षा केंद्र का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, केंद्र व्यवस्था को दिए नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश

फर्रूखाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रथम पाली के परीक्षा केंद्र श्री फिरोज गाँधी इंटर कालेज कमालगंज, आर0पी0इंटर कालेज कमालगंज, प0 जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज जरारी,लल्लूवंशी इंटर कालेज इकडरिया जहानगंज, श्री एम0एल0इंटर कालेज सिरौज,दयाराम इंटर कालेज बद्रीनगर कुंदन गनेशपुर, रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया l

निरीक्षण में सभी जगह परीक्षा सुचारू रूप से संचालित होती पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा कालेज में परीक्षार्थियों की उपस्थिति, प्रकाश व्यवस्था व कंट्रोल रूम में सी0सी0 टी0वी0 कैमरे का संचालन चेक किया गया व केंद्र व्यवस्थापक को नकलबिहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिये निर्देशित किया गया।

इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुँचकर परीक्षा कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया।

*भाजपा हम सबके साथ भेदभाव कर रही, सिर्फ़ सबको साथ लेकर सपा चलती-साजिद अली*

फर्रुखाबाद- समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा लगातार पीडीए वर्ग का अपमान ही नहीं बल्कि उनकी उपेक्षा कर रही है। साजिद अली खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है और उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है लेकिन भाजपा सरकार उनकी अनदेखी कर रही है और उनके संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां समाज को विभाजित करने वाली हैं, जबकि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर समाजवादी पार्टी का समर्थन करें।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष कमल हसन ने कहा अल्पसंख्यक सभा अब सबको साथ लेकर आगे बढ़ेगी, मुजाहिद अंसारी ने कहा पीडीए की बात अब पीडीए के हर व्यक्ति के साथ होगी और जगह-जगह चर्चा चौपाल की जाएगी। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साजिद अली खान,महानगर अध्यक्ष कमल हसन,जिला महासचिव मुजाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष नईम खान,मोहसिन,इरफान, आफताब अली,सकिर,जिया उल हक,हनीफ,अरूज,इकबाल फारूक आदि लोग उपस्थित रहे।

*तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर 24 फरवरी से*

फर्रुखाबाद- सेवा केन्द्र एन ए के पी डिग्री कालेज के सामने 24, 25 व 26 फरवरी को आयोजित हो रहा है। संयोजक डॉक्टर रजनी सरीन ने बताया कि इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने ने कहा कि सुबह 9 बजें से अपराह्न 2 बजे तक पहुंच कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांगो को कृत्रिम पर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर बैसाखी आज निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति निश्चित तिथि को शिविर में पहुंचकर निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि मरीज अपने आधार कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर आए। उन्होंने कहा कि कम सुनने वालों को कान की मशीन दी जाएगी उसके लिए कान की जांच पर आधार कार्ड लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एस एन साध ट्रस्ट के राकेश साध और चमकेश साध की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में जयपुर फुट के सहयोग से किया जाता है यह सेवा शिविर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है और अगला कैंप सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर को में विशेष सहयोग सुरजीत रोहित डॉक्टर सुबोध वर्मा और डॉक्टर शिखर सक्सेना का है।