सेवानिवृत्त कर्मचारी ने कभी अवकाश नहीं लिया,30 साल लगातार सेवा की,28 फरवरी को हुए रिटायर
फर्रुखाबाद थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कॉलेज उगरपुर के प्रधानाचार्य राम लड़ैते वर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल के चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत रहे सेवानिवृत लालाराम शाक्य पिपरगांव के रहने वाले हैं,हमारे स्कूल में लगभग 30 वर्षों तक स्कूल की सेवा करते चले आ रहे हैं कभी इन्होंने छुट्टी नहीं ली कभी किसी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया । इन वर्षों में पूर्णतया मन लगाकर ड्यूटी की लालाराम शाक्य ने एक अप्रैल 1996 से लगातार ड्यूटी करते आ रहे हैं। और शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को शिक्षा के मन्दिर में वह सेवा कार्य से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य राम वर्मा, जितेंद्र सक्सेनासुखराम सिंह कुशवाह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, विक्रांत प्रताप, प्रशांत चंद्र , मंसाराम और बजरंग ट्रेडर्स के अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।
Feb 28 2025, 17:35