कुंभ ड्यूटी में गए सीओ यातायात का निधन, परिजन पहुंचे
फर्रुखाबाद lप्रयागराज कुंभ ड्यूटी में गए सीओ यातायात का निधन होने से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है l कुम्भ डियूटी करनें गये फर्रुखाबाद के सीओ यातायात जय सिंह।परिहार का निधन हो गया l सूचना मिलने पर उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है l
जनपद में सीओ कायमगंज के साथ अब वर्तमान में सीओ यातायात के पद पर जय सिंह परिहार की तैनाती थी l वह मूल रूप से जनपद फतेहपुर के मूल निवासी थे और वर्तमान में कानपुर के श्याम नगर में रह रहे थे l उन्हें प्रयागराज कुम्भ डियूटी के लिए फर्रुखाबाद से भेजा गया था l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वह विगत दिनों से फेफड़ों की समस्या से ग्रसित थे और जिसके चलते बीते 22 फरवरी को उन्हें प्रयागराज में ही स्वरूप रानी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था l गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली,अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह नें बताया कि सीओ जय सिंह का प्रयागराज में निधन हो गया है l
Feb 28 2025, 17:33