मार्क्सवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया
फर्रुखाबाद । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूची ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है जिसमें कहा है कि यूपी में दक्षिणांचल और पूर्वांचल समेत बिजली तंत्र के किसी भी हिस्से में निजीकरण पर रोक लगे निजीकरण किया गया तो उसे सरकार वापस ले l बिजली संशोधन बिल 2022 वापस किया जाए साथ ही उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को तत्काल रद्द किया जाए।
उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूले टैक्स का 34000 करोड़ रूपया बिजली विभाग पर जमा है उसे बिजली के बिलों में समायोजित किया जाए l उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में खाली पदों को भरा जाए कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या की जाए जिससे सभी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए सरकार द्वारा बिजली विभाग में 6 माह तक ट्रांसपोर्ट हड़ताल को तत्काल वापस कराया जाए l इस मौके पर राजकुमार शर्मा सुरेश चांद निर्दोष वर्मा जिला मंत्री सुनील कुमार अभिषेक कुमार सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
Feb 27 2025, 18:39