मार्क्सवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया

फर्रुखाबाद । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूची ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है जिसमें कहा है कि यूपी में दक्षिणांचल और पूर्वांचल समेत बिजली तंत्र के किसी भी हिस्से में निजीकरण पर रोक लगे निजीकरण किया गया तो उसे सरकार वापस ले l बिजली संशोधन बिल 2022 वापस किया जाए साथ ही उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना को तत्काल रद्द किया जाए।

उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूले टैक्स का 34000 करोड़ रूपया बिजली विभाग पर जमा है उसे बिजली के बिलों में समायोजित किया जाए l उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में खाली पदों को भरा जाए कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या की जाए जिससे सभी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति की जाए संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए सरकार द्वारा बिजली विभाग में 6 माह तक ट्रांसपोर्ट हड़ताल को तत्काल वापस कराया जाए l इस मौके पर राजकुमार शर्मा सुरेश चांद निर्दोष वर्मा जिला मंत्री सुनील कुमार अभिषेक कुमार सहित सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

विश्व धरोहर स्थल बौद्धों को दिए जाने की मांग, बुद्ध समिति ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद। बोधि पुस्तकालय एवं महासमता बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष भिक्षु चेतसिक बोधि ने मंगलवार को मुख्यमंत्री बिहार को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है ।

जिसमें कहा है कि विश्व धरोहर स्थल महाबोधि महाविहार बोधगया बिहार का प्रबन्धन पूरी तरह से बौद्धों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्थल दुनिया भर के बौद्धों की आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है । उन्होंने कहा कि बौद्धों के संवैधानिक अधिकार पर अतिक्रमण करने वाले बीटी एक्ट को रद्द करते हुए आंदोलनरत बौद्ध भिक्षुओं की मांगों को मान कर बौद्धों की विरासत बौद्धों को सौंपने की मांग की है।

अभाकियू ने नगर मजिस्ट्रेट को सौपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रेमचंद सक्सेना के नेतृत्व में किसानो की समस्याओं को लेकर मंगलवार को दर्जनों यूनियन के पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया है।

जिसमें कहा है कि साधन सहकारी समिति वाराबिक में घोटालो की कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक किसानों को कोई न्याय नहीं मिला है तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए l उन्होंने कहा कि खतौनी के आश निर्धारण करने में राजस्व कर्मियों के षड्यंत्र के तहत गलतियां की गई हैं उन गलतियों को संशोधन के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है किसानों की गलत अंश का तत्काल संशोधन कराया जाए l उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मियों सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती कम से कम ग्रह मंडल से बाहर की जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके l उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव शाखा प्रबंधक कायमगंज द्वारा किसानों की सम्मान निधि नहीं निकाल रहे हैं जो किसानों को सम्मान निधि निकलबाई जाए इस मौके पर शेर सिंह अमर सिंह गंगाराम कैलाश शिवराज सिंह बृजेश कुमार राजेश कुमार जयप्रकाश शर्मा रामनरेश राम प्रकाश जयवीर सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

बोर्ड परीक्षा केंद्र का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, केंद्र व्यवस्था को दिए नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश

फर्रूखाबाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रथम पाली के परीक्षा केंद्र श्री फिरोज गाँधी इंटर कालेज कमालगंज, आर0पी0इंटर कालेज कमालगंज, प0 जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज जरारी,लल्लूवंशी इंटर कालेज इकडरिया जहानगंज, श्री एम0एल0इंटर कालेज सिरौज,दयाराम इंटर कालेज बद्रीनगर कुंदन गनेशपुर, रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया l

निरीक्षण में सभी जगह परीक्षा सुचारू रूप से संचालित होती पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा कालेज में परीक्षार्थियों की उपस्थिति, प्रकाश व्यवस्था व कंट्रोल रूम में सी0सी0 टी0वी0 कैमरे का संचालन चेक किया गया व केंद्र व्यवस्थापक को नकलबिहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिये निर्देशित किया गया।

इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुँचकर परीक्षा कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया।

*भाजपा हम सबके साथ भेदभाव कर रही, सिर्फ़ सबको साथ लेकर सपा चलती-साजिद अली*

फर्रुखाबाद- समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा लगातार पीडीए वर्ग का अपमान ही नहीं बल्कि उनकी उपेक्षा कर रही है। साजिद अली खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है और उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है लेकिन भाजपा सरकार उनकी अनदेखी कर रही है और उनके संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां समाज को विभाजित करने वाली हैं, जबकि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भाजपा के बहकावे में न आएं और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर समाजवादी पार्टी का समर्थन करें।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष कमल हसन ने कहा अल्पसंख्यक सभा अब सबको साथ लेकर आगे बढ़ेगी, मुजाहिद अंसारी ने कहा पीडीए की बात अब पीडीए के हर व्यक्ति के साथ होगी और जगह-जगह चर्चा चौपाल की जाएगी। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साजिद अली खान,महानगर अध्यक्ष कमल हसन,जिला महासचिव मुजाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष नईम खान,मोहसिन,इरफान, आफताब अली,सकिर,जिया उल हक,हनीफ,अरूज,इकबाल फारूक आदि लोग उपस्थित रहे।

*तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर 24 फरवरी से*

फर्रुखाबाद- सेवा केन्द्र एन ए के पी डिग्री कालेज के सामने 24, 25 व 26 फरवरी को आयोजित हो रहा है। संयोजक डॉक्टर रजनी सरीन ने बताया कि इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने ने कहा कि सुबह 9 बजें से अपराह्न 2 बजे तक पहुंच कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांगो को कृत्रिम पर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर बैसाखी आज निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति निश्चित तिथि को शिविर में पहुंचकर निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि मरीज अपने आधार कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अपने साथ अनिवार्य रूप से लेकर आए। उन्होंने कहा कि कम सुनने वालों को कान की मशीन दी जाएगी उसके लिए कान की जांच पर आधार कार्ड लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एस एन साध ट्रस्ट के राकेश साध और चमकेश साध की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में जयपुर फुट के सहयोग से किया जाता है यह सेवा शिविर पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित है और अगला कैंप सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर को में विशेष सहयोग सुरजीत रोहित डॉक्टर सुबोध वर्मा और डॉक्टर शिखर सक्सेना का है।

महाकुंभ से लाए गए संगम जल कलश की हुई स्थापना, बाद में बंदियों ने किया जल से स्नान

फर्रुखाबाद । केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में महाकुंभ प्रयागराज से मंगाए गए त्रिवेणी संगम के जल कलश की स्थापना विधि विधान से पूजा अर्चन के बाद की गई l पूजा अर्चना के बाद संगम के जल से बंदियों के स्नान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि कारागार के विशेष वाहक को महाकुंभ प्रयागराज भेज कर त्रिवेणी संगम से जल मंगवाया गया था जल के कलश की स्थापना के बाद शुक्रवार को प्रातः काल कारापाल ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संगम से लाए गए जल का बिध विधान से पूजन अर्चन किया गया इसके बाद कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया गया । संगम के पावन जल से स्नान करने के बाद बंदी खुश नजर आए। महाकुंभ से लाए गए संगम जल के कलश का पूजन अर्चन के दौरान किकारापाल करुणेन्द्र कुमार यादव, कारापाल रविंद्र सिंह यादव, उप कारापाल सुधाकर राव गौतम, उपकारागार कृष्ण कुमार, उपकारापाल जयप्रकाश सिंह सहित कारागार की अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सदर विधायक के प्रतिनिधि विद्युत विभाग से साठगांठ कर करा रहे पेट्रोल पम्प का निर्माण अधिवक्ताओं ने की तत्काल रोकने की मांग

फर्रुखाबाद : सोमवार को दर्जनों अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अवैध रूप से निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें मांग की है कि निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप पर तत्काल रोक लगाई जाए l पीड़ित अनिल पाल एडवोकेट पुत्र जागेश्वर सिंह, निवासी-ग्राम खण्डौली, थाना राजेपुर ने जिला अधिकारी को बताया कि पीड़ित की कृषि भूमि गाटा संख्या 25 मौजा कनकापुर, पूरबी गौटिया, तहसील अमृतपुर, फर्रुखाबाद बदांयू राजमार्ग पर स्थित है। कृषि भूमि के सहखातेदार अवनीश शाक्य पुत्र शैतान सिंह शाक्य, जो कि प्रो० / सचिव एक निजी श्री बुद्धिष्ट एजुकेशन एण्ड बेलफेयर सोसाइ‌टी प्राईवेट है।

पीड़िता ने अपने भाईयों के नाम से इंडियन ऑयल पेट्रोल के लिए आवेदन किया था. जो निरस्त कर दिए गए। सदर विधायक के प्रतिनिधि अन्नू दुबे का कहना है कि जमीन उन्होंने खरीद ली है, पेट्रोल पम्प हमारी है जबकि ट्रस्ट की भूमि पर पेट्रोल पम्प नहीं हो सकते हैं। गाटा संख्या एक ही होने पर आवेदन किस प्रकार निरस्त कर दिए गए। अन्नू दुबे को धमकाते हैं जबकि जमीन अभी तक अवनीश शाक्य व पीड़ित के नाम है और 33 हजार की लाइन होने के बावजूद एन०ओ०सी० बिजली विभाग व पी०डब्लू०डी० से कैसे जारी कर दी गई। पीड़ित पूर्व में भी शिकायत कर चुका है। शिकायत करने पर लगभग 50-60 लाइन दूसरे ही दिन अंडर ग्राउंड कर दी गई।

अवनीश शाक्य ने सरकारी कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर जमीन पर फर्जी तरीक से पेट्रोल पम्प के संचालन के लिए कागजात तैयार कर लिए, जो कि आम जनमानस के जान-माल की परवाह के बिना तैयार कर उनका लाइसेन्स दिया गया है जबकि जमीन के ऊपर से विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन है, जिससे कोई भी हादसा हो सकता है जबकि नियमावली के अनुसार हाईटेंशन लाइन के नीचे नक्शा पास नहीं हो सकता है, जो कि सांठ-गांठ कर पास कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सहखातेदारों में अभी तक भूमि के सम्बंध में कोई विभाजन भी नहीं हुआ है। विद्युत विभाग द्वारा भी तथ्यों को अनदेखा कर अविधिक रूप से एन०ओ०सी० जारी कर दी गई है। ऐसी स्थिति में इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के संचालन को रोका जाना अति आवश्यक है।

वकीलों ने इस प्रकरण तत्काल जांच कराकर उका पेट्रोल पम्प के संचालन/निर्माण को रोकने की मांग की है l

गंगा समिति ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान, 8 किलो एकत्र की पॉलिथीन

फर्रुखाबाद ।जिला गंगा समिति के तत्वाधान में मेला श्री रामनगरिया में युवाओं के द्वारा प्लास्टिक मुक्त एवं गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा नदी के तट पर आयोजित हो रहे मेला श्री रामनगरिया क्षेत्र में युवाओं के द्वारा भ्रमण करके प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया l साथ ही मेला क्षेत्र के दुकानदारों को प्लास्टिक पालिथिन का प्रयोग रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। प्रतिवर्ष मेला श्री रामनगरिया के समय दुकानदारों, कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं एवं मेला क्षेत्र में भ्रमण करने वाले लोगों के द्वारा भारी मात्रा में प्लास्टिक पालिथिन छोड़ दी जाती है जिसके द्वारा पालिथिन हवा में उड़कर गंगा नदी में पहुंचती है जिसको रोकने के लिए जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने युवाओं के साथ मिलकर अभियान चलाया ।अभियान के दौरान लगभग 8 किलो पॉलिथीन एकत्रित की गई। जगह-जगह दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने एवं इधर-उधर पॉलिथीन फेंकने के लिए रोका गया। कई दुकानदारों को पॉलिथीन में सामान देते हुए भी रोका गया।आने जाने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया कि वह किसी भी सूरत में पॉलिथीन का प्रयोग ना करें l मेला क्षेत्र एवं गंगा के तट को साफ सुथरा रखें। इसके अतिरिक्त गंगा तट पर फैली पॉलिथीन, खंडित मूर्ति एवं अपशिष्ट सामग्री एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि पॉलिथीन प्रत्येक दशा में सभी के लिए नुकसान दायक है वह चाहे व्यक्ति हो, जानवर हो, हमारी गंगा नदी या हमारा पर्यावरण यदि पॉलिथीन कहीं भी जाएगी तो वह नुकसान पहुंचाएगी ।मेला आयोजन के दौरान कई लोगों के द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है जिसको रोकना आवश्यक है। मेला समापन की ओर है। समापन के उपरांत लोग जाने अनजाने में वहां पर पॉलिथीन छोड़ जाते हैं।मेला समाप्ति के बाद देखा जाता है कि भारी मात्रा में पॉलिथीन लोगों के द्वारा छोड़ दी जाती है जो कहीं ना कहीं गंगा नदी में उड़ कर जाती है जिससे गंगा नदी का जल दूषित हो रहा है।जानवर भी पॉलिथीन खा रहे हैं जो की नुकसानदायक है। गंगा में रहने वाले वन्य जीवो को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस अभियान ने अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।कुछ दुकानदारों के द्वारा मेला क्षेत्र में ही गंदगी फैलाई जा रही थी जिसको लेकर दुकानदार से तत्काल साफ सफाई कराने को कहा गया। इस मौके पर गंगा योद्धा हिमांशु,सुमित कुमार,विकास कुमार,मीना कटियार,वैष्णवी,रचना,पायल,आयुष, विशाल एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

फरुर्खाबाद । पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मंत्री द्वारा 05 दिव्यांगजनो अरविंद ,नगमा बेगम, अरुण कनौजिया, अजयपाल व जगमोहन को ट्राई साइकिल प्रदान की व निर्देशित किया कि जनपद में एल्मको का कैम्प लगाकर उपकरणों को वितरित कराया जाये ह्ण बाद में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उजाला प्रेरणा संकुल समिति खुदागंज कमालगंज, बाला जी महिला स्वयं सहायता समूह कीरतपुर, हाजी बाबा महिला स्वयं सहायता समूह बढ़पुर को 06 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की प्रतीकात्मक चेक उपलब्ध कराई गई।

विद्युत सखी सलोनी व धनश्री को निशुल्क प्रिंटर उपलब्ध कराया गया,फयाजुल पुत्र हसन खाँ, साबिर खाँ पुत्र खुर्शीद अहमद को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत आवास की चाबी उपलब्ध कराई गई ह्ण इसके बाद रामसेवक व मीना बेगम को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र मंत्री द्वारा प्रदान किये गये, इसके बाद कृषि विभाग के द्वारा 05 किसानों को निशुल्क उर्द का बीज उपलब्ध कराया गया, इसके बाद मंत्री द्वारा 07 विद्यार्थियों आकांछा,काजल, प्रियंका, ज्योति बाथम, आकांशा मिश्रा, स्वाति व सरस्वती शाक्य को टैबलेट प्रदान किये गये।

समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निदेर्शो की अनुपालन की समीक्षा की मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रीस्टोर की गई गलियों की सूची जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाये व उसकी क्रॉस चेकिंग कराई जाये, विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आउटसोर्सिंग पर तैनात कोई भी कार्मिक अपने गृह फीडर पर तैनात नही रहेगा,गलत मीटर रीडिंग करने बाले लाइनमैनों के खिलाफ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण के लिये चिन्हित किये गये 74 मजरों की सूची विधानसभावार बनाकर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि विभाग द्वारा स्थापित किये गये सोलर पम्पों में कम पावर की मोटर लगाये जाने की शिकायत की गई, जिसपर मंत्री द्वारा जाँच के आदेश दिये गये, जायद की फसल के पहले मृदा परीक्षण के लिये मंत्री जी द्वारा कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया, आगामी सत्र में वृक्षारोपण के लिये जगह का चिन्हीकरण करने के लिये व पिछले 10 वर्षो में तैयार वनों की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया।

मंत्री द्वारा तालबों,चरागाहों पर अबैध कब्जो के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया गया, उपनिदेशक पर्यटन को नीब करौरी में पर्यटन सुबिधा के विकास के लिये पी0डब्लू0डी0 के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया। मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी को सभी विभागों की मासिक समीक्षा करने के लिये निर्देशित किया गया।

मंत्री जी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं का सही तरीके से समाधान हो, विकास की योजनाये धरातल पर उतर सके, सरकार की योजनाओं का वेहतरीन तरीके से पारदर्शिता व गुडवत्ता के साथ पालन हो, सभी लोग निरंतरता व सकारात्मकता के साथ कार्य करे।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत,विधायक अमृतपुर,विधायक भोजपुर, विधायक सदर, विधायक प्रतिनिधि कायमगंज, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।