महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
देवरिया 21 फरवरी।महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर, कचहरी रोड स्थित शिव मंदिर, देवरिया तथा सोमनाथ मंदिर, देवरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लिया।
दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत को मजबूत बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, हेल्प डेस्क, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग प्रवेश एवं निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चढ़ावे के जल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने, श्रद्धालुओं की सहायता के लिए अनाउंसमेंट की व्यवस्था करने तथा लाउडस्पीकर पर शिव भजन प्रसारित करने के निर्देश भी दिए।
साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संकेतक बोर्ड लगाने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन भी किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कचहरी रोड स्थित शिव मंदिर तथा सोमनाथ मंदिर, देवरिया का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (सदर) श्रुति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।























Feb 22 2025, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.5k