सदर विधायक के प्रतिनिधि विद्युत विभाग से साठगांठ कर करा रहे पेट्रोल पम्प का निर्माण अधिवक्ताओं ने की तत्काल रोकने की मांग
फर्रुखाबाद : सोमवार को दर्जनों अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अवैध रूप से निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें मांग की है कि निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप पर तत्काल रोक लगाई जाए l पीड़ित अनिल पाल एडवोकेट पुत्र जागेश्वर सिंह, निवासी-ग्राम खण्डौली, थाना राजेपुर ने जिला अधिकारी को बताया कि पीड़ित की कृषि भूमि गाटा संख्या 25 मौजा कनकापुर, पूरबी गौटिया, तहसील अमृतपुर, फर्रुखाबाद बदांयू राजमार्ग पर स्थित है। कृषि भूमि के सहखातेदार अवनीश शाक्य पुत्र शैतान सिंह शाक्य, जो कि प्रो० / सचिव एक निजी श्री बुद्धिष्ट एजुकेशन एण्ड बेलफेयर सोसाइटी प्राईवेट है।
![]()
पीड़िता ने अपने भाईयों के नाम से इंडियन ऑयल पेट्रोल के लिए आवेदन किया था. जो निरस्त कर दिए गए। सदर विधायक के प्रतिनिधि अन्नू दुबे का कहना है कि जमीन उन्होंने खरीद ली है, पेट्रोल पम्प हमारी है जबकि ट्रस्ट की भूमि पर पेट्रोल पम्प नहीं हो सकते हैं। गाटा संख्या एक ही होने पर आवेदन किस प्रकार निरस्त कर दिए गए। अन्नू दुबे को धमकाते हैं जबकि जमीन अभी तक अवनीश शाक्य व पीड़ित के नाम है और 33 हजार की लाइन होने के बावजूद एन०ओ०सी० बिजली विभाग व पी०डब्लू०डी० से कैसे जारी कर दी गई। पीड़ित पूर्व में भी शिकायत कर चुका है। शिकायत करने पर लगभग 50-60 लाइन दूसरे ही दिन अंडर ग्राउंड कर दी गई।
अवनीश शाक्य ने सरकारी कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर जमीन पर फर्जी तरीक से पेट्रोल पम्प के संचालन के लिए कागजात तैयार कर लिए, जो कि आम जनमानस के जान-माल की परवाह के बिना तैयार कर उनका लाइसेन्स दिया गया है जबकि जमीन के ऊपर से विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन है, जिससे कोई भी हादसा हो सकता है जबकि नियमावली के अनुसार हाईटेंशन लाइन के नीचे नक्शा पास नहीं हो सकता है, जो कि सांठ-गांठ कर पास कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सहखातेदारों में अभी तक भूमि के सम्बंध में कोई विभाजन भी नहीं हुआ है। विद्युत विभाग द्वारा भी तथ्यों को अनदेखा कर अविधिक रूप से एन०ओ०सी० जारी कर दी गई है। ऐसी स्थिति में इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के संचालन को रोका जाना अति आवश्यक है।
वकीलों ने इस प्रकरण तत्काल जांच कराकर उका पेट्रोल पम्प के संचालन/निर्माण को रोकने की मांग की है l
Feb 21 2025, 16:27