महाकुंभ से लाए गए संगम जल कलश की हुई स्थापना, बाद में बंदियों ने किया जल से स्नान

फर्रुखाबाद । केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में महाकुंभ प्रयागराज से मंगाए गए त्रिवेणी संगम के जल कलश की स्थापना विधि विधान से पूजा अर्चन के बाद की गई l पूजा अर्चना के बाद संगम के जल से बंदियों के स्नान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि कारागार के विशेष वाहक को महाकुंभ प्रयागराज भेज कर त्रिवेणी संगम से जल मंगवाया गया था जल के कलश की स्थापना के बाद शुक्रवार को प्रातः काल कारापाल ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संगम से लाए गए जल का बिध विधान से पूजन अर्चन किया गया इसके बाद कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया गया । संगम के पावन जल से स्नान करने के बाद बंदी खुश नजर आए। महाकुंभ से लाए गए संगम जल के कलश का पूजन अर्चन के दौरान किकारापाल करुणेन्द्र कुमार यादव, कारापाल रविंद्र सिंह यादव, उप कारापाल सुधाकर राव गौतम, उपकारागार कृष्ण कुमार, उपकारापाल जयप्रकाश सिंह सहित कारागार की अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सदर विधायक के प्रतिनिधि विद्युत विभाग से साठगांठ कर करा रहे पेट्रोल पम्प का निर्माण अधिवक्ताओं ने की तत्काल रोकने की मांग

फर्रुखाबाद : सोमवार को दर्जनों अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अवैध रूप से निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें मांग की है कि निर्माण हो रहे पेट्रोल पंप पर तत्काल रोक लगाई जाए l पीड़ित अनिल पाल एडवोकेट पुत्र जागेश्वर सिंह, निवासी-ग्राम खण्डौली, थाना राजेपुर ने जिला अधिकारी को बताया कि पीड़ित की कृषि भूमि गाटा संख्या 25 मौजा कनकापुर, पूरबी गौटिया, तहसील अमृतपुर, फर्रुखाबाद बदांयू राजमार्ग पर स्थित है। कृषि भूमि के सहखातेदार अवनीश शाक्य पुत्र शैतान सिंह शाक्य, जो कि प्रो० / सचिव एक निजी श्री बुद्धिष्ट एजुकेशन एण्ड बेलफेयर सोसाइ‌टी प्राईवेट है।

पीड़िता ने अपने भाईयों के नाम से इंडियन ऑयल पेट्रोल के लिए आवेदन किया था. जो निरस्त कर दिए गए। सदर विधायक के प्रतिनिधि अन्नू दुबे का कहना है कि जमीन उन्होंने खरीद ली है, पेट्रोल पम्प हमारी है जबकि ट्रस्ट की भूमि पर पेट्रोल पम्प नहीं हो सकते हैं। गाटा संख्या एक ही होने पर आवेदन किस प्रकार निरस्त कर दिए गए। अन्नू दुबे को धमकाते हैं जबकि जमीन अभी तक अवनीश शाक्य व पीड़ित के नाम है और 33 हजार की लाइन होने के बावजूद एन०ओ०सी० बिजली विभाग व पी०डब्लू०डी० से कैसे जारी कर दी गई। पीड़ित पूर्व में भी शिकायत कर चुका है। शिकायत करने पर लगभग 50-60 लाइन दूसरे ही दिन अंडर ग्राउंड कर दी गई।

अवनीश शाक्य ने सरकारी कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर जमीन पर फर्जी तरीक से पेट्रोल पम्प के संचालन के लिए कागजात तैयार कर लिए, जो कि आम जनमानस के जान-माल की परवाह के बिना तैयार कर उनका लाइसेन्स दिया गया है जबकि जमीन के ऊपर से विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन है, जिससे कोई भी हादसा हो सकता है जबकि नियमावली के अनुसार हाईटेंशन लाइन के नीचे नक्शा पास नहीं हो सकता है, जो कि सांठ-गांठ कर पास कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सहखातेदारों में अभी तक भूमि के सम्बंध में कोई विभाजन भी नहीं हुआ है। विद्युत विभाग द्वारा भी तथ्यों को अनदेखा कर अविधिक रूप से एन०ओ०सी० जारी कर दी गई है। ऐसी स्थिति में इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के संचालन को रोका जाना अति आवश्यक है।

वकीलों ने इस प्रकरण तत्काल जांच कराकर उका पेट्रोल पम्प के संचालन/निर्माण को रोकने की मांग की है l

गंगा समिति ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान, 8 किलो एकत्र की पॉलिथीन

फर्रुखाबाद ।जिला गंगा समिति के तत्वाधान में मेला श्री रामनगरिया में युवाओं के द्वारा प्लास्टिक मुक्त एवं गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा नदी के तट पर आयोजित हो रहे मेला श्री रामनगरिया क्षेत्र में युवाओं के द्वारा भ्रमण करके प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया l साथ ही मेला क्षेत्र के दुकानदारों को प्लास्टिक पालिथिन का प्रयोग रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। प्रतिवर्ष मेला श्री रामनगरिया के समय दुकानदारों, कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं एवं मेला क्षेत्र में भ्रमण करने वाले लोगों के द्वारा भारी मात्रा में प्लास्टिक पालिथिन छोड़ दी जाती है जिसके द्वारा पालिथिन हवा में उड़कर गंगा नदी में पहुंचती है जिसको रोकने के लिए जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने युवाओं के साथ मिलकर अभियान चलाया ।अभियान के दौरान लगभग 8 किलो पॉलिथीन एकत्रित की गई। जगह-जगह दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने एवं इधर-उधर पॉलिथीन फेंकने के लिए रोका गया। कई दुकानदारों को पॉलिथीन में सामान देते हुए भी रोका गया।आने जाने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया कि वह किसी भी सूरत में पॉलिथीन का प्रयोग ना करें l मेला क्षेत्र एवं गंगा के तट को साफ सुथरा रखें। इसके अतिरिक्त गंगा तट पर फैली पॉलिथीन, खंडित मूर्ति एवं अपशिष्ट सामग्री एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि पॉलिथीन प्रत्येक दशा में सभी के लिए नुकसान दायक है वह चाहे व्यक्ति हो, जानवर हो, हमारी गंगा नदी या हमारा पर्यावरण यदि पॉलिथीन कहीं भी जाएगी तो वह नुकसान पहुंचाएगी ।मेला आयोजन के दौरान कई लोगों के द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है जिसको रोकना आवश्यक है। मेला समापन की ओर है। समापन के उपरांत लोग जाने अनजाने में वहां पर पॉलिथीन छोड़ जाते हैं।मेला समाप्ति के बाद देखा जाता है कि भारी मात्रा में पॉलिथीन लोगों के द्वारा छोड़ दी जाती है जो कहीं ना कहीं गंगा नदी में उड़ कर जाती है जिससे गंगा नदी का जल दूषित हो रहा है।जानवर भी पॉलिथीन खा रहे हैं जो की नुकसानदायक है। गंगा में रहने वाले वन्य जीवो को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस अभियान ने अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।कुछ दुकानदारों के द्वारा मेला क्षेत्र में ही गंदगी फैलाई जा रही थी जिसको लेकर दुकानदार से तत्काल साफ सफाई कराने को कहा गया। इस मौके पर गंगा योद्धा हिमांशु,सुमित कुमार,विकास कुमार,मीना कटियार,वैष्णवी,रचना,पायल,आयुष, विशाल एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

फरुर्खाबाद । पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मंत्री द्वारा 05 दिव्यांगजनो अरविंद ,नगमा बेगम, अरुण कनौजिया, अजयपाल व जगमोहन को ट्राई साइकिल प्रदान की व निर्देशित किया कि जनपद में एल्मको का कैम्प लगाकर उपकरणों को वितरित कराया जाये ह्ण बाद में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उजाला प्रेरणा संकुल समिति खुदागंज कमालगंज, बाला जी महिला स्वयं सहायता समूह कीरतपुर, हाजी बाबा महिला स्वयं सहायता समूह बढ़पुर को 06 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की प्रतीकात्मक चेक उपलब्ध कराई गई।

विद्युत सखी सलोनी व धनश्री को निशुल्क प्रिंटर उपलब्ध कराया गया,फयाजुल पुत्र हसन खाँ, साबिर खाँ पुत्र खुर्शीद अहमद को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत आवास की चाबी उपलब्ध कराई गई ह्ण इसके बाद रामसेवक व मीना बेगम को वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृति पत्र मंत्री द्वारा प्रदान किये गये, इसके बाद कृषि विभाग के द्वारा 05 किसानों को निशुल्क उर्द का बीज उपलब्ध कराया गया, इसके बाद मंत्री द्वारा 07 विद्यार्थियों आकांछा,काजल, प्रियंका, ज्योति बाथम, आकांशा मिश्रा, स्वाति व सरस्वती शाक्य को टैबलेट प्रदान किये गये।

समीक्षा में मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निदेर्शो की अनुपालन की समीक्षा की मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रीस्टोर की गई गलियों की सूची जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाये व उसकी क्रॉस चेकिंग कराई जाये, विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि आउटसोर्सिंग पर तैनात कोई भी कार्मिक अपने गृह फीडर पर तैनात नही रहेगा,गलत मीटर रीडिंग करने बाले लाइनमैनों के खिलाफ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, विद्युत विभाग द्वारा विद्युतीकरण के लिये चिन्हित किये गये 74 मजरों की सूची विधानसभावार बनाकर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया।

जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि विभाग द्वारा स्थापित किये गये सोलर पम्पों में कम पावर की मोटर लगाये जाने की शिकायत की गई, जिसपर मंत्री द्वारा जाँच के आदेश दिये गये, जायद की फसल के पहले मृदा परीक्षण के लिये मंत्री जी द्वारा कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया, आगामी सत्र में वृक्षारोपण के लिये जगह का चिन्हीकरण करने के लिये व पिछले 10 वर्षो में तैयार वनों की सूची वन विभाग को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया।

मंत्री द्वारा तालबों,चरागाहों पर अबैध कब्जो के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया गया, उपनिदेशक पर्यटन को नीब करौरी में पर्यटन सुबिधा के विकास के लिये पी0डब्लू0डी0 के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया। मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी को सभी विभागों की मासिक समीक्षा करने के लिये निर्देशित किया गया।

मंत्री जी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार जनसमस्याओं का सही तरीके से समाधान हो, विकास की योजनाये धरातल पर उतर सके, सरकार की योजनाओं का वेहतरीन तरीके से पारदर्शिता व गुडवत्ता के साथ पालन हो, सभी लोग निरंतरता व सकारात्मकता के साथ कार्य करे।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत,विधायक अमृतपुर,विधायक भोजपुर, विधायक सदर, विधायक प्रतिनिधि कायमगंज, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ज्ञानधारा पशु आहार खिलाने से लगातार पशु हो रहे बीमार

अमृतपुर फर्रुखाबाद।ज्ञान धारा पशु आहार खिलाने वाले पशुपालकों की समस्याएं कम नहीं हो पा रही हैं। बीते सप्ताह से गंगा पार क्षेत्र में पशु आहार खिलाने वाले कई गांवो के पशुपालकों के पशु मौत के मुंह में चले गए और दर्जनों पशु बीमार चल रहे हैं। ग्राम गहलार निवासी संदेश पुत्र रतीराम स्वामी दयाल शिवकिशोर निवासी ग्राम भावन मिथिलेश निवासी अमैयापुर के पशुपालकों के जानवर बीमार हैं और कई एक मर चुके हैं।

डॉक्टरों द्वारा बीमार पशुओं का इलाज लगातार किया जा रहा है। जिससे पशुपालक अपने जानवरों की हिफाजत को लेकर काफी परेशान है। लाखों रुपए बजट के जानवर मर चुके हैं। जिससे इन पशुपालकों को क्षति का सामना करना पड़ा है। पशु आहार को लेकर अब पशुपालक काफी सचेत है। लोगों ने अपने जानवरों को अब कोई भी पशु आहार खिलाना बंद कर दिया है। मर रहे जानवरों से पशु पालक काफी भयभीत हो चुके हैं। पशु चिकित्सकों ने भी बिना जांच के पशु आहार खिलाए जाने से इनकार किया है।

इन चिकित्सकों का कहना है कि पशुपालक अपने जानवरों को हरा चारा घास व भूसा खिलाए एवं स्व निर्मित गेहूं मक्का का दाना दे सकते हैं।

समग्र शिक्षा की जनपद हिस्ट्री स्तरीय करियर मेला में प्रतिभा ग़ किया छात्र छात्राओं ने

फर्रुखाबाद l समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत जनपद स्तरीय करियर मेला का राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया किया गया जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह संसार पूर्व जन की उपस्थिति में भी डूब गया होता यदि जीवन के समग्र को प्रकाशित न किया होता ।

कहने का भाव यह है कि यदि शब्द रुपी ज्योति प्रकाशित नहीं की होती। घोड़े कहां की उन्होंने कहा कि जो हमारी कमियां है उन्हें दूर करने और अपने जीवन के लक्ष्य को मजबूती के साथ आगे बढ़े देश और मानव कल्याण और अपने हित में कार्य करें जिसको समृद्धि की परंपरा में शामिल करते हुए शब्दों का प्रयोग करें। मोनिका की आगे बढ़ाने के लिए ऐसा गाना अर्जुन करें जिसका कोई सामाजिक और आर्थिक आधार हो यदि आर्थिक आधार नहीं है तो काम नहीं चलने वाला है क्योंकि जीवन के आर्थिक अर्थ के लिए अर्थ चाहिए । यदि विद्या अर्थ नहीं होगी तो वह आगे नहीं बढ़ पाएगा । उन्होंने कहा कि यदि पढ़ाई के साथ साथ कैसे अर्थ आएगा इस पर ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अर्थ नहीं होगा तो भोग नहीं कर पाएगा इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ कैसे आत्मनिर्भर बने इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

जिलापूर्ति अधिकारी ने तीन पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद l घटतोली की शिकायत मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बांट माप मीनू तिवारी व टीम के साथ 3 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया l इस दौरान ठंडी सड़क स्थित गुप्ता फ्यूल सर्विस पर पहुंचे वहां पेयजल के स्थान पर गंदगी देख प्रबंधक को साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। रेलवे रोड स्थित एससीजी पेट्रोल पंप पर शौचालय व हवा मशीन कक्ष में ताला लगा मिला शासनादेश के खिलाफ अनियमित पाए जाने से पंप मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दंडित किया l निरीक्षण टीम ने नेकपुर कला स्थित कौशली फिलिंग स्टेशन पर 6 नोजिल से पेट्रोल व डीजल नापकर जांच की । नोजिल से 5 लीटर डीजल नापने पर 30 मिली कम मिला इस पर उन्होंने डीजल बिक्री पर रोक लगाते हुए वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बांट माप को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण करने वाली टीम में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव , खाद्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ,राजीव वरिष्ठ सहायक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए 23 लाभार्थियों का चयन

फर्रुखाबाद l डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 23 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में संपन्न किया गया ।

योजना ग्रामीण जनता के लिए स्वरोजगार के लिए शासन द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को रुपए 70000 तथा गैर अनुसूचित श्रेणी के लाभार्थियों को ₹50000 अनुदान के रूप में दिया जाता है तथा उनके द्वारा स्वरोजगार के लिए अपनाए गए प्रोजेक्ट / क्रियाकलाप के लिए बैंकों से न्यूनतम 2 लाख का ऋण प्रदान किया जाता है । स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने के लिए यह योजना चलाई गई है । साक्षात्कार में अनुसूचित श्रेणी के 07 एवं गैर अनुसूचित श्रेणी के 16 आवेदकों के साक्षात्कार संपादित किए गए । आवेदकों द्वारा भैंस पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन, जनरल मर्चेंट, हार्डवेयर की दुकान, आटा चक्की जैसे क्रियाकला हेतु आवेदन किये गए थे ।

साक्षात्कार में जिलाधिकारी के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी,लीड बैंक मैनेजर आर सेटी के प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग ,प्राचार्य आईटीआई आदि उपस्थित थे ।

ज्ञानधारा पशु आहार बना पशुओं की मौत का कारण ,चारा खाने से चार पशुओं की मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।पशुपालक अक्सर अपने पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा,दाना आदि की व्यवस्था बना कर रखते हैं परंतु बीते कुछ वर्षों से पशुपालक पशु आहार खरीद कर अपने जानवरों को खिलाते हैं।जिससे उनके जानवर अधिक दूध देने के साथ स्वस्थ रह सके परंतु उन्हें नहीं मालूम कि ज्ञान धारा पशु आहार उनके पशुओं के लिए मौत का चारा बन जाएगा।डिप्टी सीविओ डॉक्टर पूरनचंद्र नें जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान धारा पशु आहार खाने से हुसैनपुर राजपुर में चार भैंसों की मौत हो गई और 6 बीमार हो गई।जिनका इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।इसी गांव के रहने वाले सेवाराम पुत्र बादाम सिंह की चार भैंस पशु आहार खाने से खत्म हो गई और चार गंभीर रूप से बीमार हो गई। राजेंद्र की एक भैंस बंटी की, एक ग्राम झंडी की मडैया निवासी ग्रामीण की एक भैंस और ग्राम भरखा निवासी ग्रामीण की एक भैंस गंभीर रूप से बीमार हो चुकी है।इन लोगों ने बताया कि उन्होंने ज्ञान धारा पशु आहार अपने जानवरों को खिलाया था। जिसके बाद से वह बीमार हो गए और अब उनका इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक द्वारा बताया गया कि पशुपालक खेत में उगाए गए हरे चारे घास भूसे आदि का सेवन कराये। ऐसे किसी पशु आहार को पशुओं के लिए खाने को न दें जिससे उनकी हालत बिगड़ जाए।दुधारू और पालतू पशुओं के बीमार एवं उनकी मौत होने के बाद पशुपालक के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है और इन लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।डॉ योगेश ने मरी हुई भैंसों का पोस्टमार्टम किया।इसके बाद वह रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।कुछ पशुपालक कानूनी कार्रवाई करने का मन भी बन चुके हैं।जब क्षेत्र में पशु आहार के बाद जानवरों की मौत की सूचना फैली तो ज्ञान धारा पशु आहार बेचने वाले दुकानदारों ने इसे वहां से हटाना शुरू कर दिया।

मेला श्री राम नगरिया में श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा की निकली भव्य शोभायात्रा, नागा साधुओ ने दिखाए करतब

फर्रुखाबाद lबसंत पंचमी पर श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभा यात्रा में नागा साधुओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाए l

छठी सीढ़ी पर स्थित जूना अखाड़ा क्षेत्र से प्रारंभ हुई नागा साधुओं की भव्य शोभायात्रा मेला क्षेत्र में भव्य रूप से निकाली गई l नागा साधुओं ने जगह-जगह हैरत अंगेज प्रदर्शन कर कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया l बसंत पंचमी पर प्रतिवर्ष माघ मेला श्रीराम नगरीय क्षेत्र में नागा साधुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है l शोभायात्रा मेला क्षेत्र में प्रशासनिक क्षेत्र से गंगा के किनारे बाले रास्ते होते हुए छठी सीढ़ी के सामने गंगा तट पर पहुंची जहां पर नागा साधुओं ने पूजा अर्चना कर गंगा में अमृत स्नान (शाही स्नान) किया l इसके बाद जूना अखाड़ा में पहुंचकर यात्रा का समापन हो गया और किन्नर अखाड़ा में साधुओं ने भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l शोभा यात्रा वाले रास्ते पर टैंकर से पानी का छिड़काव किये जाने पर महंत सत्यगिरी महाराज ने नाराजगी जताई है l उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि रास्ते में पानी होने की वजह से रास्ता खराब हो गया था जिस वजह से कई साधु संत कर्तव दिखाते समय गिर गए और यात्रा निकालने में असुविधा हुई है l उन्होंने कहा कि मेला व्यवस्थापक और एडीएम को पहले ही लिखित रूप में जानकारी दे दी गई थी फिर आखिर क्यों यात्रा के आगे आगे पानी का छिड़काव कराया गया l उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेला व्यवस्थापक और एडीएम से भी बात करेंगे और उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे l