गंगा समिति ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान, 8 किलो एकत्र की पॉलिथीन
फर्रुखाबाद ।जिला गंगा समिति के तत्वाधान में मेला श्री रामनगरिया में युवाओं के द्वारा प्लास्टिक मुक्त एवं गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा नदी के तट पर आयोजित हो रहे मेला श्री रामनगरिया क्षेत्र में युवाओं के द्वारा भ्रमण करके प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया l साथ ही मेला क्षेत्र के दुकानदारों को प्लास्टिक पालिथिन का प्रयोग रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। प्रतिवर्ष मेला श्री रामनगरिया के समय दुकानदारों, कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं एवं मेला क्षेत्र में भ्रमण करने वाले लोगों के द्वारा भारी मात्रा में प्लास्टिक पालिथिन छोड़ दी जाती है जिसके द्वारा पालिथिन हवा में उड़कर गंगा नदी में पहुंचती है जिसको रोकने के लिए जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने युवाओं के साथ मिलकर अभियान चलाया ।अभियान के दौरान लगभग 8 किलो पॉलिथीन एकत्रित की गई। जगह-जगह दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने एवं इधर-उधर पॉलिथीन फेंकने के लिए रोका गया। कई दुकानदारों को पॉलिथीन में सामान देते हुए भी रोका गया।आने जाने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया कि वह किसी भी सूरत में पॉलिथीन का प्रयोग ना करें l मेला क्षेत्र एवं गंगा के तट को साफ सुथरा रखें। इसके अतिरिक्त गंगा तट पर फैली पॉलिथीन, खंडित मूर्ति एवं अपशिष्ट सामग्री एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि पॉलिथीन प्रत्येक दशा में सभी के लिए नुकसान दायक है वह चाहे व्यक्ति हो, जानवर हो, हमारी गंगा नदी या हमारा पर्यावरण यदि पॉलिथीन कहीं भी जाएगी तो वह नुकसान पहुंचाएगी ।मेला आयोजन के दौरान कई लोगों के द्वारा पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है जिसको रोकना आवश्यक है। मेला समापन की ओर है। समापन के उपरांत लोग जाने अनजाने में वहां पर पॉलिथीन छोड़ जाते हैं।मेला समाप्ति के बाद देखा जाता है कि भारी मात्रा में पॉलिथीन लोगों के द्वारा छोड़ दी जाती है जो कहीं ना कहीं गंगा नदी में उड़ कर जाती है जिससे गंगा नदी का जल दूषित हो रहा है।जानवर भी पॉलिथीन खा रहे हैं जो की नुकसानदायक है। गंगा में रहने वाले वन्य जीवो को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस अभियान ने अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।कुछ दुकानदारों के द्वारा मेला क्षेत्र में ही गंदगी फैलाई जा रही थी जिसको लेकर दुकानदार से तत्काल साफ सफाई कराने को कहा गया। इस मौके पर गंगा योद्धा हिमांशु,सुमित कुमार,विकास कुमार,मीना कटियार,वैष्णवी,रचना,पायल,आयुष, विशाल एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।
Feb 17 2025, 16:36