ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर देर रात किया हंगामा, पुलिस-प्रशासन से जमकर हुई बहस, मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम में किया गया शिफ्ट

बालोद- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं मतदान से एक दिन पहले बालोद जिले के ग्राम पंचायत धोतीमटोला में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर पुलिस और प्रशासन को घेरा. गांव में देर रात तक काफी हंगामा होने के बाद मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम दारूटोला में शिफ्ट किया गया.

जानकारी के मुताबिक, आश्रित ग्राम दारूटोला में पंचायत का कार्यालय लगने से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीण धोतीमटोला को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग कर रहे. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था. वहीं अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. देर रात तक ग्रामीण और पुलिस व प्रशासन के बीच ग्रामीणों की जमकर बहस हुई. ग्रामीणों का विरोध देख प्रशासन गांव से वापस लौट गए. वहीं मतदान कर्मियों को दारूटोला में शिफ्ट कर मतदान कराया जा रहा है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 27.68% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह

रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंड में जारी है. स्थानीय सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश में 11 बजे तक 27.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 27.32% पुरुष और 27.84% महिला मतदाता मतदान कर चुके हैं.

पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की होगी जीत : राजवाड़े


मतदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अलग ही अंदाज में नजर आई. मंत्री राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक में बैठकर सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र पहुंचीं और आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. उन्होंने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.

धमतरी जिले में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिला मतदाता

9 माह की गर्भवती ने डाला वोट, लोगों से भी की मतदान की अपील


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव में सरकार बनाने लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच आदिवासी विकासखंड डौंडी के अंतिम छोर में बसे गांव आमाडुला से सुखद तस्वीर सामने आई है. यहां मतदान करने 9 माह की गर्भवती जानकी पति पुरषोत्तम पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से भी चुनाव में मतदान करने अपील की.

धमतरी जिले में मतदान के लिए महिला मतदाताओं में भारी उत्साह

27210 पंच, 3605 सरपंच, 911 जनपद, 149 जिपं सदस्यों के लिए हो रहा मतदान


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा. बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा.

इन विकासखंडों में हो रहा मतदान


राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में 17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखण्डों में मतदान हो रहा. जिन विकासखण्डों के प्रथम चरण में मतदान हो रहा उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड मस्तुरी, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड गौरेला, जिला मुंगेली के विकासखण्ड मुंगेली, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बम्हनीडीह एवं अकलतरा, जिला सक्ती के विकासखण्ड जैजेपुर, जिला कोरबा के विकासखण्ड कोरबा एवं करतला, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड रायगढ़ एवं पुसौर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बरमकेला, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड सूरजपुर एवं भैयाथान, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड कुसमी, राजपुर तथा शकंरगढ़, जिला सरगुजा के विकासखण्ड अम्बिकापुर, लखनपुर तथा उदयपुर, जिला कोरिया के विकासखण्ड सोनहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड खड़गवां, जिला जशपुर के विकासखण्ड बगीचा शामिल है.

इसी तरह जिला रायपुर के विकासखण्ड आरंग एवं अभनपुर, जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड भाटापारा एवं सिमगा, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड गरियाबंद एवं मैनपुर, जिला महासमुन्द के विकासखण्ड बसना एवं सरायपाली, जिला धमतरी के विकासखण्ड धमतरी एवं मगरलोड, जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेमेतरा एवं नवागढ़, जिला दुर्ग के विकासखण्ड दुर्ग, जिला बालोद के विकासखण्ड डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड राजनांदगांव, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के विकासखण्ड छुईखदान, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर, जिला कबीरधाम के विकासखण्ड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड कोण्डागांव, जिला बस्तर के विकासखण्ड जगदलपुर एवं दरभा, जिला नारायणपुर के विकासखण्ड नारायणपुर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड कांकेर, चारामा एवं नरहपुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के दंतेवाड़ा एवं गीदम तथा जिला सुकमा के सुकमा एवं बीजापुर जिला के विकाखण्ड बीजापुर शामिल हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मतदान दल को रोकने का मामला, 10 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज

बालोद- डौंडी विकासखंड के धोतिमटोला में चुनाव से पहले तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. पंचायत भवन को दूसरे गांव में स्थापित करने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी. नाराज गांव वालों ने मतदान दल को पोलिंग बूथ तक जाने से रोक दिया था. अब मामले में पुलिस ने 10 से अधिक ग्रमीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, बालोद के ग्राम पंचायत धोतिमटोला में पंचायत भवन को दूसरे गांव दारुटोला में स्थापित किया जाना है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी. जिसके बाद उन्होंने पहले तो मतदान दल को पोलिंग बूथ जाने से रोक दिया. तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन देर रात ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ विवाद करते रहे.

पुलिस ने लिया ग्रामीणों पर एक्शन

पुलिस और स्थानीय प्रशासन की समझाइश के बाद भी ग्रामीणों ने हंगामा जारी रखा. अब हंगामा करने, पटवारी और कोटवार को बंधक बनाकर शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में 10 ग्रामीणों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेत्री अंजू जैन का निधन

बलाैदाबाजार-  नगर पालिका बलौदाबाजार की पूर्व अध्यक्ष अंजु जैन का लंबी बीमारी के बाद बीती रात रायपुर के निजी हास्पिटल में निधन हो गया. वे वर्तमान में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन की धर्मपत्नी थीं. दो दिन पहले ही अशोक जैन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद नगर में जीत का जश्न मनाया गया था और भव्य विजय आभार रैली निकाली गई थी, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए थे. अंजू जैन के निधन की खबर आते ही नगर में शोक की लहर है.

आज होगा अंतिम संस्कार

नगर पालिका चुनाव के पूर्व ही अचानक अंजु जैन की तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें रायपुर के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज जारी था. रविवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ी और देर रात उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर आज बलौदाबाजार आएगा और उनके घर से दोपहर एक बजे अंतिम यात्रा निकलेगी. रायपुर रोड स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मंत्री टंकराम वर्मा ने जताया शोक

बलौदाबाजार के विधायक एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अंजू जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनका जाना नगर के लिए अपूर्णीय क्षति है. अंजू काफी मिलनसार व जनहित के लिए कार्य करने वाली महिला थी. ईश्वर उन्हें श्रेष्ठ स्थान दे और इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : स्थानीय सरकार चुनने बस्तर अंचल के मतदाताओं में भारी उत्साह, सुबह से ही पोलिंग बूथों में वोटरों की लंबी कतारें

बीजापुर-  त्रि‌स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बीजापुर जनपद क्षेत्र के लिए सभी मतदान केंद्रों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी है. स्थानीय सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह का माहौल है.

बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 3 जिला पंचायत सदस्य, 11 जनपद सदस्य, 25 सरपंच एवं 64 पंच पदों के लिए अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं. गंगालूर, नैमेड़, ईटपाल, धनोरा, कोईटपाल,जैतालूर समेत विभिन्न मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं में भी भारी उत्साह है. जागरुक मतदाताओं ने लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की है. वहीं नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी जाहिर की.

चुनाव ड्यूटी में शराबखोरी, 3 निर्वाचन कर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित

सारंगढ़-बिलाईगढ़- चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए तीन शासकीय कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित अधिकारियों में व्याख्याता एल. बी. परमानंद रघुवंशी, सहायक ग्रेड-3 प्रीतम साहू और सहायक प्राध्यापक अनुप टोप्पो शामिल हैं.

ये तीनों शासकीय कर्मचारी निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतते पाए गए, साथ ही अनुशासनहीनता के चलते इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है.

पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: रात के अंधेरे में वोटरों को लुभाने की कोशिश, कलेक्टर-एसपी ने स्कॉर्पियो से पकड़ी साड़ी-मिठाई

मुंगेली- चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले शोर-शराबा सहित खुलेआम प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाती है, जिससे प्रत्याशी शांतिपूर्ण माहौल में अपना प्रचार करते नजर आते हैं. वहीं मुंगेली जिले में मतदान से ठीक एक दिन पहले रात के अंधेरे का फायदा उठाने वाले एक सरपंच प्रत्याशी के तीन समर्थकों को रिटर्निंग अधिकारी और उनकी टीम ने प्रचार सामग्री और स्कॉर्पियो वाहन सहित पकड़ा है. अब उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, सरपंच प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी, मिठाई और अन्य वस्तुओं का वितरण किया जा रहा था.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के पहले कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मुंगेली विकासखंड के फास्टरपुर मतदान केंद्र का निरीक्षण के लिए गए थे. वापसी के दौरान फास्टरपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर ग्राम शीतलदह में स्कॉर्पियो वाहन को रुकवाकर कलेक्टर और एसपी ने जांच की. इस दौरान वाहन में साड़ी और मिठाई से भरी हुई डिब्बा मिला. वाहन में चालक समेत चार व्यक्ति सवार थे. कलेक्टर और एसपी ने सभी व्यक्ति से पूछताछ की तो बताया गया कि ग्राम पंचायत गस्तिकापा शीतलदह के सरपंच प्रत्याशी डॉ. अमर नवरंग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से साड़ी और मिठाई का डिब्बा मंगाया गया है. कलेक्टर-एसपी ने इस पर तत्काल एक्शन लेते स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सीज करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा. वाहन नंबर CG-28E 9654 स्कॉर्पियो वाहन और प्रलोभन सामग्री को सिटी कोतवाली थाना के सुपर्द कर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर और एसपी की अपील

कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए. हर एक मतदान महत्वपूर्ण है. अपने मतदान का प्रयोग सही प्रत्याशी के चयन के लिए करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रलोभन देने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रत्याशियों को मतदान करें. मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचे. साथ ही प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों की जानकारी जिला प्रशासन तक पहुंचाएं. इस कार्रवाई में जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, रिटर्निग अधिकारी, थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

धर्मांतरण को लेकर दुर्ग में बवाल : बजरंग दल का प्रदर्शन, गाड़ियों में तोड़फोड़, 3 के खिलाफ FIR दर्ज

अमलेश्वर-  दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में कल धर्मांतरण के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. आरोप है कि वार्ड 3 स्थित अयोध्या नगर के कॉलोनी के एक मकान में प्रार्थना सभा के दौरान ईसाई धर्म के प्रचार के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हालात बिगड़ गए और प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी, साथ ही मकान पर गोबर और पत्थर फेंके.

घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस की समझाइश के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद पुरुषों को एक-एक कर बाहर निकाला. इस दौरान कुछ युवकों ने उन पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

एडिशनल एसपी का बयान


इस पूरे घटनाक्रम पर एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने कहा कि जैसे ही पुलिस को एक मकान में धर्मांतरण किए जाने की खबर मिली थी. जिसके बाद टीम वहां पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इसके बाद मकान में मौजूद पादरी सहित अन्य चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिन पर अब कार्रवाई की जा रही है. वही सभा में पहुंचे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जबकि महिलाओं और बच्चों को रात होने की वजह से वहीं रखा गया है. इधर जिन लोगों को उसे मकान से निकल गया वह सभी रटी रटाई बात कहते रहे कि वह अपनी मर्जी से आए हैं लेकिन वह सभी हिंदू थे. इधर उनकी बात सुन वहां खड़ी भीड़ में लोग काफी भड़के और उन्हें मारने भी दौड़े. लेकिन पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई.

पड़ोसी ने दर्ज कराई लिखित शिकायत

वार्ड की निवासी मीनाक्षी शर्मा (46 वर्ष) ने अमलेश्वर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर विनय साहू के घर पर तीन पुरुष ईसाई धर्म के प्रचार के लिए आए थे, जो हिंदू देवी-देवताओं को छोटा बताकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने और अन्य स्थानीय महिलाओं ने डॉक्टर विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे, ढाल सिंह साहू से उनके घर के बाहर एकत्रित भीड़ के बारे में पूछा तो उन्हें बोला गया कि हम अपने प्रभु यीशु के प्रचार का कार्यक्रम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने हिंदू देवी-देवताओ का अपमान किया. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर डॉ. विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 299, 3 (5) बीएनएस और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि विनय साहू के घर में प्रार्थना सभा करने दौरान धर्मांतरण की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

अंधे कत्ल का दिल दहला देने वाला खुलासा : पड़ोसी ही निकला महिला का हत्यारा, लूट की नीयत से की थी निर्मम हत्या

खैरागढ़- जिले के गुमानपुर गांव में बीते दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. 55 वर्षीय पुनीता सिन्हा की निर्मम हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उसका पड़ोसी सेवक राम खेलवार (45 वर्ष) निकला. लूट की साजिश रचने वाला यह आरोपी पकड़े जाने के डर से इस हद तक गया कि उसने बेदर्दी से पुनीता की हत्या कर दी. पुलिस ने जब इस वारदात का खुलासा किया, तो इससे पूरा गांव सकते में है.

यह है पूरा मामला

हत्या की यह वारदात 7 फरवरी 2025 की शाम करीब 7 बजे की है। पुनीता सिन्हा अपने घर लौट रही थीं. उसी दौरान आरोपी सेवक राम खेलवार, जो पहले से ही लूट की साजिश रच चुका था, उन्हें रास्ते में मिला. उसने चालाकी से पुनीता को यह कहकर अपनी बाइक पर बैठा लिया कि उनका बेटा प्रकाश सिन्हा ग्राम गुमानपुर खार में फंसा हुआ है और कुछ लोग उससे पैसों की मांग कर रहे हैं. घबराई हुई पुनीता आरोपी की बातों में आ गईं और उसके साथ चल पड़ीं.

गुमानपुर खार पहुंचते ही आरोपी ने अपनी असली मंशा जाहिर कर दी. सुनसान जगह देखकर उसने पुनीता को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वे अचेत हो गईं. इसके बाद, गहने लूटने के इरादे से उसने उनकी साड़ी का फंदा बनाकर गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सबूत मिटाने की कोशिश, लेकिन पुलिस के हाथों चढ़ा आरोपी

हत्या के बाद सेवक राम खेलवार ने पुनीता के कानों से सोने की पीपल पत्ती, मंगलसूत्र का लॉकेट, चांदी की एठी समेत सभी गहने उतार लिए और फरार हो गया. पुलिस से बचने के लिए वह अगले दिन ग्राम शेरगढ़ पहुंचा और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर छिप गया. लूटे गए गहनों को उसने सोनभठ्ठा के एक नाले के पास छिपा दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भापुसे) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, थाना प्रभारी आलोक साहू और साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा की टीम ने जांच शुरू की. आधुनिक तकनीकों की मदद से पुलिस ने आखिरकार आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सेवक राम खेलवार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए गहने और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली. आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 238, 311, 66 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, कलेक्टर और एसपी ने मतदान दलों के साथ किया भोजन

मुंगेली- जिले में कल 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण का मतदान होना है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान दल अपने-अपने केंद्रों में पहुंच चुके हैं, जहां उनका स्वागत किया गया. इस बीच मतदान दल के साथ जिले के कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी जमीन पर बैठकर भोजन करते हुए नजर आए.

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में प्रथम चरण में 17 फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष, छाया, पेयजल, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं तथा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संचालित करने पर विशेष जोर दिया और कहा कि यदि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो तत्काल जिला प्रशासन एवं सेक्टर ऑफिसर को सूचित किया जाए.

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने मतदान दलों की भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया और फास्टरपुर मतदान केंद्र में मतदान दलों के साथ बैठकर भोजन किया. उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु प्रोत्साहित किया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षाकर्मियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दी जाए, ताकि प्रक्रिया बाधित न हो. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में पहुंच चुके हैं, जहां मतदान दलों का जोरदार स्वागत किया गया. 17 फरवरी को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान होगा. मतदान केंद्र में मतदाता बैलेट पेपर के जरिए मतदान करेंगे. वहीं मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. मतदान केंद्र में मतदाता अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर एसईसीईआर द्वारा आनलाईन जेनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची में से किसी भी एक को प्रस्तुत कर संबंधित मतदान केन्द्र में मतदान कर सकते हैं.