जिलापूर्ति अधिकारी ने तीन पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद l घटतोली की शिकायत मिलने पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बांट माप मीनू तिवारी व टीम के साथ 3 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया l इस दौरान ठंडी सड़क स्थित गुप्ता फ्यूल सर्विस पर पहुंचे वहां पेयजल के स्थान पर गंदगी देख प्रबंधक को साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। रेलवे रोड स्थित एससीजी पेट्रोल पंप पर शौचालय व हवा मशीन कक्ष में ताला लगा मिला शासनादेश के खिलाफ अनियमित पाए जाने से पंप मालिक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दंडित किया l निरीक्षण टीम ने नेकपुर कला स्थित कौशली फिलिंग स्टेशन पर 6 नोजिल से पेट्रोल व डीजल नापकर जांच की । नोजिल से 5 लीटर डीजल नापने पर 30 मिली कम मिला इस पर उन्होंने डीजल बिक्री पर रोक लगाते हुए वरिष्ठ निरीक्षक विधिक बांट माप को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण करने वाली टीम में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव , खाद्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ,राजीव वरिष्ठ सहायक और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Feb 07 2025, 14:57