आजमगढ़:-फुलेश में दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, पहले दिन महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश में गुरुवार से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ वाइस चांसलर सुशांत विश्व विद्यालय व पूर्व आईएएस जयशंकर मिश्र ने फीता काटकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के चुनिंदा विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने  स्लो सायकिल रेस ,बैडमिंटन ,कबड्डी में अपनी कला का प्रदर्शन किया खेलकूद कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जयशंकर मिश्र ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते कहा कि आज इन बच्चों को देखकर मै आश्वस्त हू कि भारत का भविष्य उज्जवल है ,इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र ने कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जयशंकर मिश्र तथा जिलायुवा अधिकारी संजीव सिंह को  माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदुम्न मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, राम चंद्र मिश्र, समर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल, प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विनीत कुमार दुआ, अनूप मिश्र, डा0राजेश कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-पति को पता ही नहीं,पत्नी के नाम 20 लाख का था बीमा, मौत के बाद बैंक ने बुलाकर दी बीमा की राशि
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आमतौर पर किसी खाताधारक की मौत के बाद उसके वारिस भुगतान के लिए बैंक का चक्कर लगाते हैं और बैंक वाले उसे सलाह पर सलाह देकर लौटाते रहते हैं, लेकिन यहां तो एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बैंक शाखा के जिम्मेदार बधाई के हकदार जरूर बन जाते हैं। खास बात यह कि जिसके नाम का बीमा था उसके पति को भी इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही उसने कभी कंप्लेन किया।... लेकिन पिछले वर्ष जुलाई महीने में अखबारों में प्रकाशित कप्तानगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत की खबर को खुद स्टेट बैंक आफ इंडिया की सर्फुद्दीनपुर शाखा के जिम्मेदारों ने संज्ञान लिया। पता चला कि मृतका मंजू देवी के खाते के साथ उनका एक्सीडेंटल बीमा भी किया गया था। उसके बाद बैंक के कैशियर अभिमन्यु सिंह ने मंजू के पति और एफसीआई में कार्यरत सितेंद्र से संपर्क साधा। उन्हें पत्नी के खाते में बीमा की जानकारी देकर शाखा पर बुलाया। उनसे सारे अभिलेख लेने के बाद बीमा की रकम दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की। सभी विधिक कार्रवाई के बाद तीन फरवरी को बैंक शाखा बुलाकर 20 लाख का चेक प्रदान किया गया। सितेंद्र मूल रूप से महराजगंज के निवासी हैं और कुछ दिनों पहले गुजरात से स्थानांतरण के बाद जिले में कार्यरत हैं। शाखा प्रबंधक रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट में सितेंद्र की पत्नी मंजू देवी और उनके बेटे की मौत की जानकारी अखबारों के माध्यम से हुई थी। चूंकि कैशियर अभिमन्यु सिंह इसी जिले के रहने वाले हैं इसलिए उन्होंने जानकारी दी। यह भी बताया कि मंजू का एक्सीडेंटल बीमा भी किया गया है। चूंकि सितेन्द्र्र को उसकी जानकारी नहीं है इसलिए कोई दावा नहीं आया है। सितेंद्र को बैंक शाखा बुलाने पर सितेंद्र ने बताया कि घटना वाले दिन बेटे गप्पू निषाद के साथ पत्नी मंजू बाइक से अंबेडकरनगर जिले के नेउरी में बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए जा रही थीं कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौडिय़ा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी थी, लेकिन यह पता नहीं था कि पत्नी के खाते के साथ एक्सीडेंटल बीमा भी किया गया था। सितेंद्र को 20 लाख का चेक देने के दौरान रीजनल मैनेजर चंद्रमोहन वर्मा, मुख्य प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, एकाउंट स्टाफ छाया शुक्ला, प्रतिमा कुमारी, नन्हे यादव, आशीष शर्मा, मोहम्मद अशरफ आदि मौजूद थे।
आजमगढ़:-गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित आरोपी की 28 लाख 90 हजार की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के घुरीपुर गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन पुत्र हफीजुल्लाह निवासी घुरीपुर थाना निजामाबाद की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है।

गैंगेस्टर एक्ट में इनके अलावा एक केश में  साहबे आलम पुत्र अबू खालिद निवासी मस्जिदिया थाना, अबु खालिद पुत्र हकीमुद्दीन निवासी मस्जिदिया थाना निजामाबाद, शबनम खातून पत्नी बबलू उर्फ मोहम्मद शेख निवासी हुसेनाबाद थाना निजामाबाद  भी शामिल हैं। विवेचना थानाध्यक्ष गंभीरपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है। पुलिस के अनुसार सम्बंधित आरोपी मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन पुत्र हफीजुल्लाह निवासी घुरीपुर थाना थाना निजामाबाद एक शातिर किस्म का गौ तस्कर है। उसके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने नाम से 16 मार्च 2022 को ग्राम धुरीपुर, तहसील निजामाबाद में इफ्तेखार अहमद पुत्र हफीजुल्लाह निवासी धुरीपुर थाना निजामाबाद की परती जमीन क्रय किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 28 लाख 90 हजार रुपया निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा उक्त जमीन को कुर्क करने हेतु दिनांक 30 जनवरी 2025 को आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में बुधवार को थानाध्यक्ष गम्भीरपुर मय पुलिस टीम व थानाध्यक्ष निजामाबाद व तहसीलदार निजामाबाद की मौजूदगी में अभियुक्त मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन द्वारा आपराधिक कृत्यो से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कराया गया।  इस मौके पर तहसीलदार निजामबाद केशव प्रसाद,थानाध्यक्ष बसन्तलाल थाना गम्भीरपुर, थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना निजामाबाद शिवधन यादव थाना गम्भीरपुर आदि रहे।
आजमगढ़:-अधीक्षण अभियंता की उपस्थिति में  चेकिंग अभियान 1.75 लाख राजस्व के साथ ही 25 ओटीएस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में बुधवार को अधीक्षण अभियंता की उपस्थिति में विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान राजस्व प्राप्ति के साथ उपभोक्ताओं द्वारा ओटीएस भी कराया गया। अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी और उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में बुधवार को इब्राहिमपुर गांव में विद्युत विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा गांव में डोर टू डोर चेकिंग की गयी। वहीं टीम द्वारा राजस्व वसूली के साथ ही ओटीएस भी किया गया। टीम द्वारा मौके पर ही 25 उपभोक्ताओं का ओटीएस किया गया। जबकि बकायादारों से 1.75 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। विद्युत विभाग की टीम के गांव में पहुँचते ही हड़कंप मच गया। इस मौके पर फूलचंद यादव, कलीम, अखिलेश,लालचन्द यादव, रितेश, रवि विश्वकर्मा आदि रहे।
आजमगढ़:-शिवलिंग की स्थापना के लिए निकाली गयी शोभायात्रा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के भेड़िया गांव के दुर्गा जी के मंदिर पर भगवान शिव लिंग के प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रहे शतचण्डी महायज्ञ में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ उमड़ रही है । सोमवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर देवो के देव महादेव की शोभायात्रा भेड़िया बाजार में धूमधाम से निकाली गयी । इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा । श्रद्धालु भक्त यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना के पूर्ण लिए मन्नते मांग रहे हैं । भेड़िया गांव स्थित दुर्गा जी मन्दिर के परिसर में देवो के देव महादेव के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभायात्रा धूम धाम से भेड़िया बाजार में श्रद्धालु भक्तो के द्वारा निकाली गयीं । शोभायात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया । यज्ञ मण्डप की परिक्रमा श्रद्धालु भक्तो के द्वारा किया गया । इस दौरान लोगों ने अपनी मनोकामना के पूर्ण हेतु मन्नते मांगी । यजमान अशोक कुमार जायसवाल, सन्तोष कुमार जायसवाल एवं जायसवाल परिवार के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ के आयोजनकर्ता के अलावा पण्डित बिबेक कुमार मिश्र,विष्णु दत्त पाठक ,अनिल पाण्डेय ,भोला तिवारी,राम सहाय तिवारी ,प्रद्युम्न तिवारी आदि के द्वारा शतचण्डी महायज्ञ में अपना योगदान दे रहे हैं ।
आजमगढ़:-राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा,बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अभिभावक और दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील के डीहकैथौली स्थित राइज इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चयात और आधुनिक संस्कृति और देश प्रेम और आधुनिक राजनीति के अद्भुत समागम को प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
मुख्य अतिथि जौनपुर जिले कर मल्हनी विधायक लकी  यादव एवं  दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर,समाज सेवी मृगांक यादव टाइगर एवं स्कूल के प्रबन्धक रमेश यादव  ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर 
 धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
उसके बाद राइज इंटर कालेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया । छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए । 
 नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए ।  बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। आधुनिक राजनीति पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हसंते हसंते लोट पोट हो गए । कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । अध्यक्षता रमेश यादव  एवं संचालन सुभाष चंद उपाध्याय  ने किया  । इस अवसर डॉ जेपी दुबे ,डॉ राजेश यादव ,प्रधान भीम यादव ,मृगांक यादव टाइगर ,शिव ओम यादव ,ओम प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे । 
आजमगढ़:- राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अभिभावक और दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/441894-1000061981.jpg" id="273218497" style="width:100%">
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील के डीहकैथौली स्थित राइज इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चयात और आधुनिक संस्कृति और देश प्रेम और आधुनिक राजनीति के अद्भुत समागम को प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/360574-1000061972.jpg" id="1060638829" style="width:100%">मुख्य अतिथि जौनपुर जिले कर मल्हनी विधायक लकी यादव एवं दीदारगंज विधायक कमलाकांत यादव,समाज सेवी मृगांक यादव टाइगर एवं स्कूल के प्रबन्धक रमेश यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद राइज इंटर कालेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/441894-1000061981.jpg" id="560340031" style="width:100%"> नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। आधुनिक राजनीति पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम देख लोग हसंते हसंते लोट पोट हो गए कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा अध्यक्षता रमेश यादव एवं संचालन सुभाष चंद उपाध्याय ने किया राइज इंटर कालेज इस अवसर डॉ जेपी दुबे ,डॉ राजेश यादव ,प्रधान भीम यादव ,मृगांक यादव टाइगर ,शिव ओम यादव ,ओम प्रकाश यादव संचालन सुबास चन्द उपाध्याय आदि रहे src="https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/740732-1000061975.jpg" id="1136692728" style="width:100%">
आजमगढ़:-श्रावस्ती सम्राट महाराज सुहेलदेव राजभर की मनाई गई जयंती
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के हड़वा गांव में बसंत पंचमी के पर्व पर बाबा विजय दास समाजसेवी के सानिध्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रवीर श्रावस्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती गांव स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर द्वार के पास ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनों की उपस्थिती में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ सुहेलदेव राजभर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर उनके चित्र पर दीदारगंज विधायक कमलाकांत राजभर तथा अन्य लोगों ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर मनाई। इसके बाद गाजे बाजे पर थिरकते हुए लोगों ने जुलूस निकाला जो पूरे गांव में भ्रमण किया।इस अवसर पर समाजसेवी बाबा विजय दास ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर का जन्म भारत देश के श्रावस्ती शहर में 995ई0में हुआ था इनकी माता का नाम जय लक्ष्मी और पिता बिहारिमल थे ।महाराजा सुहेलदेव राजभर ने 1034में बहराइच में गजनवी सेनापति गाजी मिया को हरानें और मारने के लिए लोकप्रिय थे।इस अवसर पर राम अचल प्रजापति, यमुना प्रसाद राजभर, पूरन चंद राजभर,शनीराजभर,गुड्डू राजभर, अंकुश राजभर, राजू राजभर, अनिल राजभर, बाबूराम राजभर, बुधिराम राजभर, प्रमोद राजभर, अभिषेक राजभर, बालेंदर राजभर, मनीराम राजभर आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगड़ग में महिला की मौत, शव आते ही मचा कोहराम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।महाकुंभ हादसे में अतरौलिया थाना क्षेत्र की एक महिला की मौत हुई है जबकि उसके गांव के चार लोग घायल हुए हैं। गनपतपुर मिश्रौलिया गांव निवासी शशि कला देवी पत्नी महेंद्र मिश्रा गांव के ही पांच अन्य व्यक्तियों के साथ नंदना बाजार से सरकारी बस द्वारा 28 जनवरी को मौनी अमावस्या का नहान करने महाकुंभ गई थी, यह लोग शाम को ही प्रयागराज पहुंच गए थे मौनी अमावस्या का स्नान करने की तैयारी करके संगम घाट की तरफ बढ़ रहे थे रात्रि लगभग 2:00 बजे भगदड़ में शशि कला की मौत हो गई जबकि गांव के ही विश्वनाथ मिश्र,नौरंगी देवी, विजय कुमार, मंजू देवी तथा रानी घायल हो गई, भगदड़ में घायल विश्वनाथ ने बताया कि भगदड़ में ही हम लोग एक दूसरे से बिछड़ गए थे बिछड़ने की सूचना हमने मृतक शशि कला के परिजनों को दी परिजनों ने खोजबीन अपने स्तर से शुरू कर दी, शशि कला के परिजनों ने प्रयागराज में पढ़ रहे अपने करीबी रिश्तेदार रवि प्रकाश पांडे को शशि कला के गायब होने की सूचना दी रवि प्रकाश पांडे अपने साथियों के साथ दारागंज के गुमशुदगी दर्ज कराई तथा कई मर्तबा इनका अलॉटमेंट भी कराया मगर कोई रिस्पांस ना मिलने पर वह पुलिस वालों से संपर्क करने लगा। इतने में एक पुलिस वाला ने इन्हें बताया कि नेहरू हॉस्पिटल में कुछ शव रखा हुआ है आप वहां जाकर देख लीजिए जब रवि प्रकाश स्वरूप रानी नहरी नेहरू अस्पताल पहुंचा और शव गृह में शव को देखने लगा तो शशिकला देवी का शव वही पर मिला । जिसे एंबुलेंस की सहायता से रात में ही अतरौलिया लेकर आए मृतक शशिकला देवी के दो पुत्र रत्नेश व इंद्रेश तथा दो पत्रिया नीरज और धीरज हैं ।शशिकला देवी एक घरेलू महिला है तथा उनके पति होमगार्ड के पद से सेवानिवृत है।
आजमगढ़:-गोपालगंज के दया शंकर सिंह की कुम्भ भगदड़ में गई जान,शव पहुँचते ही मचा कोहराम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज खालिसपुर गाँव निवासी दयाशंकर सिंह पुत्र स्व0 विक्रमा सिंह (67) वर्ष 28 जनवरी को महाकुंभ स्नान करने अपनी पत्नी के साथ गए हुए थे जिनके पास तीन पुत्र श्री भगवान सिंह अजय सिंह तथा राम आसरे सिंह तथा दो बेटियां प्रियंका सिंह रंभा सिंह हैं। सभी लोग अपनी रोजी-रोटी किसी तरह से चला ले रहे। प्रयागराज कुम्भ स्नान में भगदड़ हुई उस भगदड़ के समय पत्नी प्रमिला और पति दयाशंकर सिंह का साथ छूट गया। पत्नी प्रमिला पति दया शंकर सिंह साथ छूट जाने के बाद रोती बिलखती तथा बार-बार अलाउंस कराती खोजती रही लेकिन कहीं पर भी दयाशंकर सिंह का पता नहीं चला और इधर प्रमिला की आप बीती ऐसी रही की उन्होंने बताया कि मेरे साथ जो कुछ हुआ वहां पर प्रशासन पूरी तरह से आंख बंद कर देखती रही मैं निराश होकर आम लोगों के सहारे हो गई। आम लोग ही मेरा सहारा बने और जब मुझे पता लगा कि मेरे पति अब इस दुनिया में नहीं है भगदड़ में उनकी भी बेहोशी की हालत हो गई मानो ऐसा लगा की मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई मानव पहाड़ सा मेरे ऊपर टूट पड़ा। देर शाम इसकी खबर घर पर आई यहां से कई लोग इलाहाबाद गये रोड जाम होने के कारण गंतव्य स्थान तक पहुंचने में अधिक विलंब हुआ। 30 जनवरी गुरुवार को सुबह के 5:00 बजे के आसपास मृतक दया शंकर सिंह का शव जैसे ही घर पर आया कोहराम सा मच गया। शुक्रवार को देर शाम उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर किया गया।।