आजमगढ़:-पति को पता ही नहीं,पत्नी के नाम 20 लाख का था बीमा, मौत के बाद बैंक ने बुलाकर दी बीमा की राशि
![]()
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। आमतौर पर किसी खाताधारक की मौत के बाद उसके वारिस भुगतान के लिए बैंक का चक्कर लगाते हैं और बैंक वाले उसे सलाह पर सलाह देकर लौटाते रहते हैं, लेकिन यहां तो एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बैंक शाखा के जिम्मेदार बधाई के हकदार जरूर बन जाते हैं। खास बात यह कि जिसके नाम का बीमा था उसके पति को भी इसकी जानकारी नहीं थी और ना ही उसने कभी कंप्लेन किया।... लेकिन पिछले वर्ष जुलाई महीने में अखबारों में प्रकाशित कप्तानगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत की खबर को खुद स्टेट बैंक आफ इंडिया की सर्फुद्दीनपुर शाखा के जिम्मेदारों ने संज्ञान लिया। पता चला कि मृतका मंजू देवी के खाते के साथ उनका एक्सीडेंटल बीमा भी किया गया था। उसके बाद बैंक के कैशियर अभिमन्यु सिंह ने मंजू के पति और एफसीआई में कार्यरत सितेंद्र से संपर्क साधा। उन्हें पत्नी के खाते में बीमा की जानकारी देकर शाखा पर बुलाया। उनसे सारे अभिलेख लेने के बाद बीमा की रकम दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की। सभी विधिक कार्रवाई के बाद तीन फरवरी को बैंक शाखा बुलाकर 20 लाख का चेक प्रदान किया गया। सितेंद्र मूल रूप से महराजगंज के निवासी हैं और कुछ दिनों पहले गुजरात से स्थानांतरण के बाद जिले में कार्यरत हैं। शाखा प्रबंधक रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट में सितेंद्र की पत्नी मंजू देवी और उनके बेटे की मौत की जानकारी अखबारों के माध्यम से हुई थी। चूंकि कैशियर अभिमन्यु सिंह इसी जिले के रहने वाले हैं इसलिए उन्होंने जानकारी दी। यह भी बताया कि मंजू का एक्सीडेंटल बीमा भी किया गया है। चूंकि सितेन्द्र्र को उसकी जानकारी नहीं है इसलिए कोई दावा नहीं आया है। सितेंद्र को बैंक शाखा बुलाने पर सितेंद्र ने बताया कि घटना वाले दिन बेटे गप्पू निषाद के साथ पत्नी मंजू बाइक से अंबेडकरनगर जिले के नेउरी में बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए जा रही थीं कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौडिय़ा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी थी, लेकिन यह पता नहीं था कि पत्नी के खाते के साथ एक्सीडेंटल बीमा भी किया गया था। सितेंद्र को 20 लाख का चेक देने के दौरान रीजनल मैनेजर चंद्रमोहन वर्मा, मुख्य प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, एकाउंट स्टाफ छाया शुक्ला, प्रतिमा कुमारी, नन्हे यादव, आशीष शर्मा, मोहम्मद अशरफ आदि मौजूद थे।
Feb 06 2025, 20:49