रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए 23 लाभार्थियों का चयन
फर्रुखाबाद l डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 23 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में संपन्न किया गया ।
योजना ग्रामीण जनता के लिए स्वरोजगार के लिए शासन द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को रुपए 70000 तथा गैर अनुसूचित श्रेणी के लाभार्थियों को ₹50000 अनुदान के रूप में दिया जाता है तथा उनके द्वारा स्वरोजगार के लिए अपनाए गए प्रोजेक्ट / क्रियाकलाप के लिए बैंकों से न्यूनतम 2 लाख का ऋण प्रदान किया जाता है । स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होने के लिए यह योजना चलाई गई है । साक्षात्कार में अनुसूचित श्रेणी के 07 एवं गैर अनुसूचित श्रेणी के 16 आवेदकों के साक्षात्कार संपादित किए गए । आवेदकों द्वारा भैंस पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन, जनरल मर्चेंट, हार्डवेयर की दुकान, आटा चक्की जैसे क्रियाकला हेतु आवेदन किये गए थे ।
साक्षात्कार में जिलाधिकारी के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी,लीड बैंक मैनेजर आर सेटी के प्रबंधक, उपायुक्त उद्योग ,प्राचार्य आईटीआई आदि उपस्थित थे ।
Feb 05 2025, 18:54