ज्ञानधारा पशु आहार बना पशुओं की मौत का कारण ,चारा खाने से चार पशुओं की मौत
अमृतपुर फर्रुखाबाद ।पशुपालक अक्सर अपने पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा,दाना आदि की व्यवस्था बना कर रखते हैं परंतु बीते कुछ वर्षों से पशुपालक पशु आहार खरीद कर अपने जानवरों को खिलाते हैं।जिससे उनके जानवर अधिक दूध देने के साथ स्वस्थ रह सके परंतु उन्हें नहीं मालूम कि ज्ञान धारा पशु आहार उनके पशुओं के लिए मौत का चारा बन जाएगा।डिप्टी सीविओ डॉक्टर पूरनचंद्र नें जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान धारा पशु आहार खाने से हुसैनपुर राजपुर में चार भैंसों की मौत हो गई और 6 बीमार हो गई।जिनका इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।इसी गांव के रहने वाले सेवाराम पुत्र बादाम सिंह की चार भैंस पशु आहार खाने से खत्म हो गई और चार गंभीर रूप से बीमार हो गई। राजेंद्र की एक भैंस बंटी की, एक ग्राम झंडी की मडैया निवासी ग्रामीण की एक भैंस और ग्राम भरखा निवासी ग्रामीण की एक भैंस गंभीर रूप से बीमार हो चुकी है।इन लोगों ने बताया कि उन्होंने ज्ञान धारा पशु आहार अपने जानवरों को खिलाया था। जिसके बाद से वह बीमार हो गए और अब उनका इलाज पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है।जानकारी देते हुए पशु चिकित्सक द्वारा बताया गया कि पशुपालक खेत में उगाए गए हरे चारे घास भूसे आदि का सेवन कराये। ऐसे किसी पशु आहार को पशुओं के लिए खाने को न दें जिससे उनकी हालत बिगड़ जाए।दुधारू और पालतू पशुओं के बीमार एवं उनकी मौत होने के बाद पशुपालक के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है और इन लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।डॉ योगेश ने मरी हुई भैंसों का पोस्टमार्टम किया।इसके बाद वह रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।कुछ पशुपालक कानूनी कार्रवाई करने का मन भी बन चुके हैं।जब क्षेत्र में पशु आहार के बाद जानवरों की मौत की सूचना फैली तो ज्ञान धारा पशु आहार बेचने वाले दुकानदारों ने इसे वहां से हटाना शुरू कर दिया।
Feb 05 2025, 18:52