*नहीं मिल रही बसें, निजी वाहन चालक 30 की जगह श्रद्धालुओं से वसूल रहे 100 रुपए* *स्टेशनों पर घंटों इंतजार के बाद निजी साधन पकड़ रहे लोग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।प्रयागराज हादसे के बाद से ही जिला प्रशासन जहां अलर्ट मोड में है। वहीं प्रयागराज संगम से लौट रहे श्रद्धालुओं की मुश्किल कम नहीं हो रही है। खचाखच भरी ट्रेनें और बसों के कारण यात्रियों को स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस बीच ऑटो समेत अन्य वाहन चालक आ रहे हैं तो श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व के अवसर पर प्रयागराज संगम तट पर हुए हादसे के बाद से ही जनपद में भी लगातार नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन समेत पुलिस की टीम लगातार भ्रमण कर एक-एक बिंदुओं की जानकारी ले रही है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके, उसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ रोडवेज भी लगभग 28 बसें संचालित कर रहा है। इन सबके बाद भी स्थिति यह है कि यात्रियों को घंटों सफर के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। प्रयागराज में स्नान के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी और मिर्जापुर जिले में पहुंच रहे हैं। वहां पहुंचने के लिए सबसे आसान रास्ता वाराणसी-प्रयागराज हाईवे है। जो की भदोही से होकर गुजरती है। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री इस रूट पर यात्रा कर रहे हैं।सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वालों को इस समय खूब फजीहत झेलनी पड़ रही है। ट्रेन और बसें भरी होने के कारण यात्री मजबूरी में निजी बसों और ऑटो समेत अन्य वाहनों से यात्रा कर रहे हैं। प्रयागराज से यात्री किसी तरह चलते चलाते गोपीगंज पहुंच जा रहे हैं, लेकिन यहां ऑटो और अन्य वाहन चालकों की मनमानी उन्हें ठगने का कार्य कर रही है।दिनभर में करीब सात से आठ हजार यात्री जिले में हाईवे पर स्थित गोपीगंज और औराई रोडवेज स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां बसें न होने के कारण उन्हें वाराणसी या मिर्जापुर जाने के लिए निजी साधन पकड़ने पड़ रहे हैं। किराया वसूल रहे दोगुना-तिगुना गोपीगंज और औराई जैसे सेंटरों से वाराणसी का 108 रुपये और मिर्जापुर तक का किराया 30 रुपये निर्धारित है। इसके बाद भी ऑटो और निजी वाहन चालक इस समय यात्रियों से दोगुना और तिगुना किराया वसूल रहे हैं। भर-भर जा रहीं बसें, नहीं है जगह इस समय प्रयागराज में खूब भीड़ होने के कारण बसें भर-भर कर जा रही हैं। जिस कारण वे जिले के प्रमुख बाजारों में फ्लाईओवर के नीचे नहीं उतर रही हैं। इससे गोपीगंज और औराई जैसे स्टेशनों पर बसों का इंतजार कर लोगों मुंह ताकते रह जा रहे हैं। घंटो इंतजार के बाद मजबूरी में निजी साधनों की सवारी कर रहे हैं। प्रयागराज में ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि हिम्मत नहीं हुई। किसी तरह दूसरे साधन से यहां पहुंचा हूं। यहां से बनारस जाना है, लेकिन बनारस का किराया इतना ज्यादा बताया जा रहा है कि होश उड़ गए, लेकिन देकर जाना ही पड़ेगा। -बावली, रोहतास, बिहार। प्रयागराज में साधन मिलने से सीमा तक पैदल ही आया था। उसके बाद एक ऑटो पर बैठा, जो बीच रास्ते ले आकर छोड़ दिया है। अब काशी जाना है, लेकिन किराया बहुत ज्यादा बताया जा रहा है। सरकारी रोडवेज बसें भी नहीं दिख रही हैं। -हरिगेन बाबा, उत्तराखंड। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और कोई भी मनमाना किराया न वसूले इसे लेकर आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी ऐसा किया जा रहा है तो पकड़ में आने पर कार्रवाई की। राम सिंह यादव एआरटीओ भदोही
Feb 05 2025, 11:59