मेला श्री राम नगरिया में श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा की निकली भव्य शोभायात्रा, नागा साधुओ ने दिखाए करतब
फर्रुखाबाद lबसंत पंचमी पर श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभा यात्रा में नागा साधुओं ने हैरत अंगेज करतब दिखाए l
छठी सीढ़ी पर स्थित जूना अखाड़ा क्षेत्र से प्रारंभ हुई नागा साधुओं की भव्य शोभायात्रा मेला क्षेत्र में भव्य रूप से निकाली गई l नागा साधुओं ने जगह-जगह हैरत अंगेज प्रदर्शन कर कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया l बसंत पंचमी पर प्रतिवर्ष माघ मेला श्रीराम नगरीय क्षेत्र में नागा साधुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है l शोभायात्रा मेला क्षेत्र में प्रशासनिक क्षेत्र से गंगा के किनारे बाले रास्ते होते हुए छठी सीढ़ी के सामने गंगा तट पर पहुंची जहां पर नागा साधुओं ने पूजा अर्चना कर गंगा में अमृत स्नान (शाही स्नान) किया l इसके बाद जूना अखाड़ा में पहुंचकर यात्रा का समापन हो गया और किन्नर अखाड़ा में साधुओं ने भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया l शोभा यात्रा वाले रास्ते पर टैंकर से पानी का छिड़काव किये जाने पर महंत सत्यगिरी महाराज ने नाराजगी जताई है l उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि रास्ते में पानी होने की वजह से रास्ता खराब हो गया था जिस वजह से कई साधु संत कर्तव दिखाते समय गिर गए और यात्रा निकालने में असुविधा हुई है l उन्होंने कहा कि मेला व्यवस्थापक और एडीएम को पहले ही लिखित रूप में जानकारी दे दी गई थी फिर आखिर क्यों यात्रा के आगे आगे पानी का छिड़काव कराया गया l उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेला व्यवस्थापक और एडीएम से भी बात करेंगे और उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे l
Feb 04 2025, 19:25