सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 की ऐतिहासिक सफलता पर सांसद मनीष जायसवाल ने जताया आभार

हजारीबाग: बीते 2 फरवरी 2025 को हजारीबाग स्टेडियम में आयोजित सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 को ऐतिहासिक, भव्य और मंगलमय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगियों के प्रति हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस पवित्र विवाह यज्ञ की सफलता में भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, व्यवस्थापकों, सांसद सेवा कार्यालय के कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं, धार्मिक गुरुओं, सामाजिक संगठनों, व्यवसायियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, भोजन एवं स्वागत समिति के सदस्यों, स्वच्छता एवं प्रबंधन दल सहित सभी सहयोगियों का अतुलनीय योगदान रहा।

उन्होंने विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारजनों का आभार व्यक्त किया, जो इस पवित्र विवाह समारोह का हिस्सा बने। इसके अलावा, हजारों की संख्या में पधारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन के सहयोग और समर्थन को भी उन्होंने सराहा और कहा कि उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।

सांसद ने कहा कि समाज सेवा के ऐसे पुण्य यज्ञ को सफल बनाने में जनता का सहयोग और स्नेह ही उनकी प्रेरणा है, जिससे वे भविष्य में भी ऐसे मंगलकारी आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सामूहिक विवाह में शामिल सभी नवविवाहित जोड़ों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।

सरस्वती पूजनोत्सव सह अक्षरारंभ संस्कार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ।


हजारीबाग:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग,हजारीबाग में सरस्वती पूजा सह अक्षरारंभ संस्कार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ। माता सरस्वती की पूजा अर्चना में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा सहित सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन सम्मिलित हुए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय उपाध्यक्ष आनंद देव,सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सह सचिव सौरभ अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही। 

विद्या भारती योजनानुसार सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार अक्षरारंभ संस्कार का कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार केवल प्रकृति का उत्सव ही नहीं बल्कि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना का भी दिन है। 

बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है । नवीन सत्र में संपूर्ण विद्यालय परिवार भरपूर ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने कार्यों में लगे ऐसी मां शारदे से प्रार्थना की गई। माता सरस्वती का पूजन कार्य आचार्य मनोज कुमार पांडे ने संपन्न कराया। 

माता सरस्वती की पूजा अर्चना में संपूर्ण विद्यालय परिवार पूरे भक्ति भाव के साथ सम्मिलित हुआ। पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बंधु /भगिनी के साथ भैया- बहन,अभिभावकगण एवं गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। हवन पूजन के पश्चात अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां सरस्वती को भावभीनी विदाई दी गई ।

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025: ऐतिहासिक आयोजन, मेले जैसा माहौल


हजारीबाग, 2 फरवरी 2025: हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित “सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025” भव्यता के साथ संपन्न हुआ। 101 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह किया। समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और कई विधायकों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

माहौल किसी मेले जैसा था, जहाँ झारखंड और अन्य राज्यों से हजारों लोग यह भव्य आयोजन देखने पहुंचे। बारात अपकमिंग जीडी गोयनका स्कूल से प्रस्थान कर हजारीबाग स्टेडियम पहुँची। नवविवाहितों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और गृहस्थ सामग्री भेंट की गई।

यह सामूहिक विवाह सादगी, सामाजिक समरसता और नवविवाहितों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बना। यह आयोजन झारखंड के सबसे बड़े सामूहिक विवाहों में गिना जाएगा।

(रिपोर्ट: पिंटू कुमार,)

मोदी सरकार 3.0 के पूर्णकालिक बजट का हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया स्वागत

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्णकालिक आम बजट का स्वागत किया। उन्होंने इसे देश के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और सभी वर्गों के कल्याण के लिए दूरदर्शी बजट बताया।

विधायक ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम कदम है। बजट में युवा, गरीब, महिला और किसान—इन चार प्रमुख स्तंभों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने, किसानों की आय बढ़ाने, महिलाओं के सशक्तिकरण और गरीबों के कल्याण के लिए किए गए प्रावधानों की सराहना की।

विधायक ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जनता से इस बजट का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।

उपायुक्त ने किया बड़कागांव अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने शनिवार को बड़कागांव अंचल एवं प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण आज शनिवार को किया। इस दौरान अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।

अंचल और प्रखंड कार्यालय के कार्यों की जांच

अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय का भ्रमण कर उपस्थिति पंजी, सामान्य रोकड़ पंजी, नामांतरण(म्यूटेशन),एनटीपीसी हेतु अर्जित भूमि का नामांतरण,भू लगान, भंडार कक्ष,कैशबुक, आवंटन पंजी, म्यूटेशन आदि भूमि से संबंधित अन्य मामलों की गहनता से जांच की। 

जांच के क्रम में कैश बुक,सीएल पंजी,जन शिकायत आदि महत्त्वपूर्ण पंजियों के अद्यतन करने का निर्देश दिया। लगान परिशोधन पोर्टल में आए शिकायतों का तेजी से निष्पादन करने को कहा साथ ही लगान के वसूली लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्देश दिया। एलए एक्ट के तहत आने वाले कंपनियों से संबंधित म्यूटेशन के कार्यों में गंभीरता बरतने का निर्देश दिया।

15वें वित्त के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन पर कार्य करने को कहा। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष प्राप्त आवंटनों के अनुरूप राशि के खर्च को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

अंचल और प्रखंड कार्यालय के कार्यों की जांच

अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय का भ्रमण कर भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से आए पत्रों के कंप्लायंस,कैशबुक, आवंटन पंजी एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की। जांच के क्रम में कैश बुक,सीएल पंजी, जन शिकायत आदि महत्त्वपूर्ण पंजियों को अद्यतन करने का निर्देश दिया। प्रखंड कार्यालय में आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक,सैरात पंजी एवं बंदोबस्त पंजी की अद्यतन स्थिति आदि की जांच उपायुक्त द्वारा की गई। उपायुक्त कार्यालय से आए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी ली।

उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के कार्यों की ली जानकारी

उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित सीओ और बीडीओ से कार्यालय में कर्मियों की वर्तमान संख्या की जानकारी ली। 

उपायुक्त ने सीओ एवं बीडीओ को कर्मियों के साथ नियमित समीक्षा बैठक करने एवं आने क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर तत्संबंधी कार्यों की रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

इस दौरान अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड और अंचल के सभी विभागीय पदाधिकारी,कर्मी व अन्य मौजूद रहे।

बजट में मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात: मनीष जायसवाल


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि बजट में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं, उसमें देश के मध्यम वर्ग का परिश्रम और सामर्थ्य सम्मिलित है।

 निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया गया यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि 

मध्यम वर्ग को आयकर में राहत देने वाले इस क्रांतिकारी कदम के लिए हजारीबाग लोकसभा वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार-अभिनंदन। 

सांसद मनीष जायसवाल ने इस बजट को दुनिया में तेजी से बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला तथा देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित बजट बताया जिससे सभी वर्ग का विकास संभव होगा और देश आगे बढ़ेगा ।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने केंद्रीय बजट को सराहा

हजारीबाग:- हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने केंद्रीय बजट को मध्यम वर्ग, किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के हित में संतुलित और प्रगतिशील बताया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत इस बजट में देश के हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है, जिससे यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। 

मध्यम वर्ग को राहत आयकर में बड़ी राहत देते हुए सरकार ने 12 लाख तक की वार्षिक आय को कर-मुक्त कर दिया है। इससे लाखों मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी बचत बढ़ेगी। किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, जिससे किसानों को सस्ती दरों पर कर्ज उपलब्ध होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री इसमें धनधान्य योजना की घोषणा की गई है, जिससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। 

इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा: विकसित भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा की है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। महिलाओं और युवाओं को प्रोत्साहन स्वरोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, जिससे युवा उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत: वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बजट में अतिरिक्त प्रावधान किए गए हैं, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा।

चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग के लिए सकारात्मक और संतुलित है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बजट आर्थिक मजबूती के साथ-साथ सामाजिक न्याय को भी प्राथमिकता देता है। इससे देश के विकास को नई गति मिलेगी और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय बजट को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दी प्रतिक्रिया, जाने कैसा है 2025-26 का बजट

बजट को सराहा रांची के उद्यमी, कहा-न्यूक्लियर पावर से फायदा होगा झारखंड को, टैक्स छूट से माध्यम वर्ग को फायदा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : केंद्रीय बजट 2025-26 पर सबकी निगाहें टिकी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 8वां बजट लोकसभा में पेश किया। इस बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें था। जिसे निर्मला सीतारमण पूरा करती भी दिखी।

बजट की जानकारी देते हुए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इस बार का बजट मध्य वर्गों के लिए बल्ले बल्ले कह सकते हैं। वही टैक्स पेयर के लिएअब 12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख रखा गया है। सरकार के इस छूट से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा एक सराहनीय कार्य यह है कि इस बजट में कोई भी नया कर लागू नहीं किया गया है। जिससे सभी लोगों को राहत मिलेगी।

झारखंड के परिपेक्ष में देखा जाए तो जिस तरह न्यूक्लियर पावर 100 गीगाबाइट लक्ष्य रखा गया है भारत के लिए इसका फायदा झारखंड को मिल सकता है। क्योंकि झारखंड में भी यूरेनियम का खदान है। वहीं विकसित भारत 2047 का जिक्र करते हुए आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती राज्य के विकास को देखते हुए झारखंड को कोई विशेष पैकेज नहीं मिला है। ऐसे में अन्य राज्यों के समक्ष झारखंड कैसे खड़ा होगा?

निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 में आम जनता को राहत देते हुए कई वस्तुओं पर टैक्स घटाने का एलान किया है। खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों, मोबाइल बैटरी, कैंसर की दवाओं, कपड़ा उद्योग और घरेलू उपकरणों को सस्ता करने का ऐलान किया गया है। इस कदम से रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों के दाम कम होंगे और उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा।सरकार के इन फैसलों से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और विभिन्न उद्योगों को मजबूती मिलेगी।

हजारीबाग में "हजारीबाग की विरासत" पर सेमिनार आयोजित, जिले की ऐतिहासिक विरासत पर चर्चा हुई।

हजारीबाग:- शुक्रवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम, हजारीबाग में “हजारीबाग की विरासत” थीम पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में हजारीबाग के पत्रकार और प्रबुद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय, श्री आनंद, डॉ. शत्रुघ्न पांडे, श्री शुभाशीष दास और श्री बुलू इमाम द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

मुख्य अतिथि श्रीमती नैंसी सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारीबाग की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति को समझने का अवसर मिला है। उन्होंने पत्रकारों से उम्मीद जताई कि वे हजारीबाग की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी जानकारियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

उपनिदेशक, जनसंपर्क श्री आनंद ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजारीबाग में प्राचीन सभ्यता के कई महत्वपूर्ण पहलू मौजूद हैं, जिनका अध्ययन कर सभ्यता के विकास की व्याख्या की जा सकती है।

पद्मश्री बुलू इमाम ने हजारीबाग क्षेत्र के पुरातात्विक स्थलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह इलाका बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र रहा है। उन्होंने हजारीबाग की पुरानी धरोहरों के संरक्षण पर बल दिया।

शुभाशीष दास ने मेगालिथ पर अपने शोधों का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया भर में मेगालिथ को धरोहर के रूप में महत्व दिया गया है, लेकिन झारखंड में इनकी जानकारी का अभाव है।

संत कोलंबस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. शत्रुघ्न कुमार पांडे ने हजारीबाग के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हजारीबाग जेल में नजरबंद करने की योजना थी, जो बाद में स्थगित कर दी गई।

सभा के बाद, एक ओपन सेशन आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों ने अपने विचार साझा किए। जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि इस सेमिनार में प्रस्तुत वक्तव्यों को पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हजारीबाग में आज स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग ,हजारीबाग में आज स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सदस्य- दीपक खंडेलवाल,लाल दास चौधरी,अशोक कुमार मल्लिक,सदस्या ऋचा प्रिया सिन्हा,बबीता देवी, प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा एवं सुषमा दीदी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन, भारत माता पूजन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। 

अतिथि परिचय विद्यालय के वरिष्ठआचार्य, मनोज कुमार पांडे ने कराया । विषय प्रवेश कराते हुए विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सुषमा दीदी जी ने निष्ठापूर्वक विद्यालय में अध्यनरत भैया /बहनों को लगभग 28 वर्ष अपनी सेवा प्रदान करने का कार्य किया। 

उन्होंने दीदी जी के साथ विद्यालय में बिताए गए अपने अनुभव को साझा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में माननीय सचिव महोदय ने कहा कि सेवानिवृत्ति या अवकाश की परंपरा अंग्रेजों ने शुरू किया था ।वास्तव में कोई सेवानिवृत्त नहीं होता है अपितु यह एक परंपरा मात्र का निर्वहन करने जैसा है। मन:स्थिति को कभी कमजोर नहीं होने देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि सुषमा दीदी जी शांत,सौम्य स्वभाव की धनी है साथ ही गंभीरू स्वभाववाली है। गंभीरता परिपक्वता का परिचायक है। 

उम्र का सेवा से कोई ताल्लुक नहीं होता है।उन्होंने एक प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि मन एवं दिल को समाज के साथ जोड़कर अपने आप को सामाजिक कार्यों में हमेशा संलिप्त रखना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य अमरेंद्र कुमार आनंद ,रितेश कुमार एवं आशा दीदी जी ने सुषमा दीदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए गए अपने अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर भैया बहनों ने भी सुषमा दीदी जी के व्यक्तित्व के प्रकाश डालते हुए अपना अभिव्यक्ति कथन रखा।

 गौरतलब है कि सुषमा दीदी जी लगभग 28 वर्षों तक अटूट सेवा करते हुए आज विद्यालय से सेवानिवृत हुई। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।