सरस्वती पूजनोत्सव सह अक्षरारंभ संस्कार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ।
हजारीबाग:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग,हजारीबाग में सरस्वती पूजा सह अक्षरारंभ संस्कार हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ। माता सरस्वती की पूजा अर्चना में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा सहित सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं भैया बहन सम्मिलित हुए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय उपाध्यक्ष आनंद देव,सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, सह सचिव सौरभ अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही।
विद्या भारती योजनानुसार सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार अक्षरारंभ संस्कार का कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार केवल प्रकृति का उत्सव ही नहीं बल्कि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना का भी दिन है।
बसंत ऋतु के आगमन के साथ प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है । नवीन सत्र में संपूर्ण विद्यालय परिवार भरपूर ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने कार्यों में लगे ऐसी मां शारदे से प्रार्थना की गई। माता सरस्वती का पूजन कार्य आचार्य मनोज कुमार पांडे ने संपन्न कराया।
माता सरस्वती की पूजा अर्चना में संपूर्ण विद्यालय परिवार पूरे भक्ति भाव के साथ सम्मिलित हुआ। पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बंधु /भगिनी के साथ भैया- बहन,अभिभावकगण एवं गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए। हवन पूजन के पश्चात अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां सरस्वती को भावभीनी विदाई दी गई ।
Feb 04 2025, 16:07