डंपर और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल
फर्रुखाबाद । मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक डंपर और ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के चालक परिचालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बहोरिकपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर गुरुवार प्रातः करीब 7:30 बजे ग्राम कुम्होली के पास घने कोहरे में अचानक असंतुलित हुए गैस सिलेंडरों से लदे एक ट्रक और सामने से आ रहे हैं डंपर की जोरदार टक्कर हो गई।
इस सड़क हादसे में दोनों वाहन के चालक तथा परिचालक समेत तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। इन मरने वालों मेंअभिमन्यु उम्र करीब 42 वर्ष एवं रामकिशोर उम्र करीब 48 वर्ष तथा युवक राहुल 28 वर्ष शामिल है। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कन्नौज जिले के जसुआपुर का निवासी मानसिंह, मैनपुरी जिले के छावडी मोहल्ला निवासी अक्षय उम्र करीब 25 वर्ष इटावा जिले के विपिन एवं दिनेश समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए। इन सभी घायलों को चिकित्सा उपचार के लिए मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर इन्हें रेफर कर उपचार के लिए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया तथा मृतकों के शबों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Jan 31 2025, 09:55