विकास खंड मोहम्मदाबाद को आई एस ओ प्रमाण पत्र दिया डीएम ने
फर्रूखाबाद l अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर स्टैंडराइजेशन द्वारा खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद कार्यालय के आधुनिकीकरण, कम्प्यूटरीकरण, स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली में नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिये संस्था द्वारा ISO 2009:2015 प्रमाणपत्र जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा खंड विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु नितेशराज को प्रदान किया गया।
ISO प्रमाणपत्र के लिये सलाहकार का कार्य खंड विकास अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेशराज द्वारा गुरुग्राम की संस्था Sanvi management Consulting को सौपा गया, संस्था के अधिकारी आजाद सिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉक कार्यालय में सिस्टम, प्रोसेस,इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी में सुधार किये गये, फाइल एवं डॉक्यूमेंट मैनजमेंट सिस्टम को लागू किया गया,कार्यालय के लेआउट में सुधार किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सिंह, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Jan 31 2025, 09:54