बहराइच में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, डीएम ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया। डीएम ने 76वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में अयोजित परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद उन्होंने संबोधित करते हुए जिले के विकास कार्यों के बारे में बताया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के वर्दीधारी सर्दी और बारिश में सरहद पर तैनात रहते हैं। जिससे विकास कार्य होते हैं। साथ ही हम सभी चैन से रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और स्वाधीनता दिलाने वाले लोगों को हमेशा याद रखें। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने झंडारोहण किया।

मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। इस दौरान डॉक्टर अरविंद शुक्ला, प्रोफेसर उपेन्द्र कुमार, प्रोफेसर अनूप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर जिले के एसएसबी मुख्यालय समेत सभी तहसीलों पर एसडीएम ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ प्रदुम्न सिंह, हीरालाल कनौजिया समेत अन्य मौजूद रहे। उधर बालिका विहान विद्यालय में मुख्य अतिथि सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदयानी ने झंडारोहण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वार्डन प्रिया प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के बारे में छात्राओं को बताया।

*मतदान करने के लिए जिलाधिकारी ने दिलाई क़सम*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने तथा शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वीडियो सन्देश का भी प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, नव मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी कि ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’।

कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक आंचल श्रीवास्वत के नेतृत्व में आये उ.प्रा.वि. कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं रीता मिश्रा, महक, मोहिनी, संध्या, गायत्री, मुस्कान, गुलशहर, प्राची, वैभव, मानसी व निधि ने शिव वन्दना, समूह नृत्य व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। जबकि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से आये हुए सांस्कृतिक दल प्रियंका गुप्ता एण्ड पार्टी तथा हयूमन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के कलाकारों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों मतदाता बनने व मतदान करने का सन्देश दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम भारतवासियों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि विश्व में लोकतन्त्र की पहचान के तौर पर भारत को याद किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना होगा कि एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का पालन करते हुए हम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं और जब भी लोकतन्त्र का महापर्व हो तो हम मतदान अवश्य करें। डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद नवप्रवेशी मतदाता युवक-युवतियों का आहवान किया कि अपने परिवार व पास-पड़ोस रहने वाले लोगों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के माध्यम से डीएम ने जनपदवासियों से भी अपील की कि अर्हता पूर्ण करने वाले सभी लोग मतदाता सूची में शामिल हों और वक्त आने पर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीएम, सीआरओ व नगर मजिस्ट्रेट ने भी लोगों से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने तथा मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने पुनरीक्षण अभियान के दौरान नवप्रवेशी मतदाता युवक-युवतियों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं, पुनरीक्षण अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाईज़र व बीएलओ, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’ की थीम पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में रंगारंग रंगोली उकेरने के लिए ब्लाक हुज़ूरपुर अन्तर्गत कम्पोज़िट स्कूल निबुईकलां के माता प्रसाद, मोगलहा की रचना श्रीवास्तव व प्रा.वि. उत्तरगंगा के चन्द्रजीत मिस्त्री, तेजवापुर के प्रा.वि. झुड़िया की तनुजा श्रीवास्वत व रिसिया के प्रा.वि. बहबोलिया महादा की दीपांजलि वर्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

*डीएम व एसपी ने थाने में पहुंचकर समाधान दिवस का लिया जायजा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने थाना रिसिया व मटेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए। थाना रिसिया के निरीक्षण के दौरान फरियादियों की संख्या कम होने पर बताया गया कि नवीन भवन आबादी से दूर होने के कारण फरियादियों की संख्या कम है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि दोनों स्थानों पर जनसुनवाई की व्यवस्था की जाय ताकि कोई भी फरियादी वंचित न रहने पाये।

डीएम ने थानाध्यक्ष रिसिया को निर्देश दिया कि थाना भवन के आसपास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व आश्रम पद्धति स्कूल में महिला आरक्षियों के साथ जाकर बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें। स्कूलों में पिंक पेटी भी लगवा दें ताकि किसी बालिका की कोई समस्या हो तो अवगत करा सके। थाना मटेरा के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने जन समस्याओं की सुनवाई की तथा नवीन भवन के निर्माण के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यदायी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय।

थानों के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि डी.जे. संचालकों की सूची व मोबाइल नम्बर थाना पर संरक्षित किया जाय। थाना से सम्बन्धित समस्त पंजिकाओं को अद्यतन रखने के साथ-साथ आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराएं। थाना समाधान दिवस में मौजूद लेखपालों से डीएम व एसपी ने पैमाइश, सीमा स्तंभ लगने सम्बन्धी कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा में हुआ हादसा, एक संविदा कर्मी झुलसा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। चीनी मिल में सल्फर केन खोलते समय आग लगने से एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। झुलसे हुए कर्मचारियों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया है की घायल कर्मचारी अब खतरे से बाहर और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

बहराइच जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जैतापुर के रहने वाले कृपाराम यादव पुत्र बच्चू लाल यादव उम्र 64 वर्ष श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल नानपारा से रिटायर होने के बाद इसी चीनी मिल में संविदा पर हेड फिटर के पद पर कार्यरत हैं। आज ड्यूटी के दौरान चीनी मिल में सल्फर का केन खोलते समय अचानक किन्हीं कारणों से आग लग गई आग लगने से कृपाराम यादव आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। जिसकी सूचना पाकर अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर दौड़कर आए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग बुझाने के बाद चीनी मिल में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने घायल कृपाराम यादव को प्राथमिक उपचार के लिए नानपारा के सी एच सी ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने घायल कृपाराम यादव को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया चीनी मिल के कर्मचारियों की मदद से घायल कृपाराम यादव को बहराइच की मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत अब पहले से बेहतर है। धीरे-धीरे घायल के जख्मों में रिकवरी होती रहेगी। क्योंकि मामला बर्न का है इसलिए इनको ठीक होने में समय लगेगा।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच

अभियोजन विभाग की मासिक समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने विभिन्न न्यायालयों में योजित गम्भीर धाराओं में अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित मुकदमों पर विशेष चर्चा करते हुए ट्रायल को गति देने के निर्देश दिये गये। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि जिन प्रकरणों में दोष मुक्ति हुई है उनकी विशेष समीक्षा कर अपील में जाने योग्य वादों में समयबद्ध रुप से अपील कर प्रभावी पैरवी की जाय।

बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा बताया गया कि मा. सत्र न्यायालयों में प्रभावी पैरवी कर 28 लोगों को सजाएं दिलायी गयी हैं, जिसमें बलात्कार के 02, पाक्सों अधिनियम के तहत 09 व एससीएसटी एक्ट का 01 वाद भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य मामलों में भी अधीनस्थ न्यायालय में भी प्रभावी पैरवी कराते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित कराते हुए मा. न्यायालय द्वारा दण्डादेश पारित करवाया गया।

इस बैठक में इतने अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, डीजीसी क्रिमिनल गिरीश चन्द्र शुक्ला, संत प्रताप सिंह विशेष शासकीय अधिवक्ता, अभियोजन अधिकारी निर्मल कुमार यादव, एपीओ तबस्सुम, प्रमोद कुमार, एसपीपी पाक्सो संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एडीजीसी क्रिमि., प्रेम प्रकाश मिश्रा, सुनील कुमार जायसवाल, विमलेन्द्र कुमार शुक्ल, ओंकार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, सुरेन्द्र सिंह, श्रीनिवास तिवारी, रमाशंकर, बृजेश कुमार तिवारी, उमेश चन्द्र मिश्र, राकेश कुमार उपस्थित रहे।

स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार घरौनियों का डिजिटल वितरण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गई घरौनियों का डिजिटल वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। डीएम ने बताया कि जनपद स्तर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के जिम्नेजियम हाल तथा सभी तहसीलों व विकास खण्डों के साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों में भी दोपहर 12ः30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा।

डीएम ने बताया कि जनपद स्तर पर केडीसी के जिम्नेजियम हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केे रूप में सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड मुख्य अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल व अन्य जनप्रतिनिधिगण को भी आमंत्रित किया गया है। सम्पूर्ण जनपद में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा घरौनियों के डिजिटल वितरण का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके पश्चात लाभार्थियों को घरौनियों का मूल रूप में वितरण किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत 46 राजस्व ग्रामों में 9308, कैसरगंज के 121 राजस्व ग्रामों में 27356, महसी के 30 राजस्व ग्रामों में 3956, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के 65 राजस्व ग्रामों में 13297, नानपारा के 72 राजस्व ग्रामों में 23543 तथा तहसील पयागपुर के 60 राजस्व ग्रामों में 14944 कुल 394 राजस्व ग्रामों (352 ग्राम पंचायतों) में 91971 घरौनी का वितरण तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर जन सामान्य व मा. जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

गरिमा एवं सम्मान के साथ जिले में मनाया जाएगा गणतन्त्र दिवस समारोह

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाय तथा गणतन्त्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता/उत्कृष्टता के साथ आयोजित किये जायें। डीएम ने निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित भी किया जाय।

बैठक के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के आयोजन हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर शासन की मंशानुसार गरिमापूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि उत्तर-प्रदेश दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के ‘‘सुशासन’’ से संबंधित विचारों एवं नीतियों पर विचार-गोष्ठी, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी, प्रधानमंत्री के रूप में योगदान पर विचार-गोष्ठी, निबंध लेखन, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता आदि अवसरानुकूल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। डीएम ने उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तद्नुसार तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करायें।

डीएम ने कहा कि 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम’’ की थीम पर आयोजित होगा। मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर व अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा।

डीएम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे से प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलायी जायेगी। डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिया कि कालेज़ों एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी, स्लोगन राईटिंग, निबन्ध लेखन इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को मतदाता बनने तथा मतदान करने हेतु जागरूक किया जाय।

जरा सी बात पर पत्नी ने अपने पति का सीना किया छलनी

महेश चंद्र गुप्ता/बहराइच

बहराइच जनपद के शहर बहराइच के दरगाह थाना इलाके के मोहल्ला सलारगंज मे पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जरा सी बात को लेकर पति ने अपने सीने पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए जिससे पति की हालत काफी नाजुक हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल पति को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बहराइच जिले के शहर बहराइच के दरगाह थाना इलाके के मोहल्ला सलारगंज के रहने वाले पति पत्नी में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट तक आ गई। सलारगंज के रहने वाले ताजुद्दीन गाड़ी पर क्लीनर का काम करते हैं। और आज जब वह अपने काम से घर लौटे तो उनकी पत्नी से उनकी कहा सुनी हो गई। कहा सुनी ने उग्र रूप धारण कर लिया जिसके चलते ताजुद्दीन ने गुस्से में आकर चाकू से अपने ही सीने पर कई ताबड़तोड़ वार कर लिए। जिससे वह पूरी तरह लहूलुहान हो गया जिसको देखकर मोहल्ले वालों ने इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर ताजुद्दीन को भर्ती कराया गया अब ताजुद्दीन का इलाज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

जब इस बारे में पति ताजुद्दीन से पूछा गया कि आखिर किस बात पर उसने अपने ऊपर हमला किया और जान देने की कोशिश की तो ताजुद्दीन ने बताया की कुछ ऐसी बातें हैं जो बताई नहीं जा सकती मेरी लड़ाई मेरी पत्नी से हुई थी इसीलिए मैंने अपने आप को सजा देने के लिए अपने ऊपर चाकू से हमला किया है।

करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा युवक, हालत गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगतपुरा गांव में एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया करंट की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक ट्रांसफार्मर में पूरी तरह चिपक गया था। उसकी पत्नी ने अपनी जान पर खेल कर युवक की जान बचाई है लेकिन तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था। घायल युवक को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

दरअसल बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगतपुरा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय विष्णु अपने गांव में थे। तभी पास में रखे ट्रांसफार्मर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। किसी बच्चे को करंट न लग जाए इसके डर से विष्णु बच्चों को ट्रांसफार्मर के पास से भगा रहे थे। बच्चों को भगाते- भगाते विष्णु खुद जाकर ट्रांसफार्मर से चिपक गए और ट्रांसफार्मर ने विष्णु को चिपका लिया। यह हादसा देखकर विष्णु की पत्नी सूफिया दौड़ कर वहां पहुंची और अपने पति को बचाने का प्रयास करने लगी। विष्णु की पत्नी ने बांस के डंडे से पीट-पीट कर किसी तरह अपनी जान पर खेलते हुए अपने पति को ट्रांसफार्मर से छुड़ाया लेकिन तब तक विष्णु लगभग 60% तक जल चुका था।

आनन-फानन में पत्नी ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर विष्णु को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बुरी तरह झुलसे हुए युवक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों द्वारा युवक विष्णु को भरती कर लिया गया और उसका इलाज जारी कर दिया गया।

डॉक्टर की खड़ी गाड़ी में अचानक लगी आग, कार बनी आग का गोला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने डॉक्टर्स आवास पर खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस अग्निकांड में दो डॉक्टरों की गाड़ी पूरी तरह जल चुकी है वही तीसरी गाड़ी में थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। एक सरकारी डॉक्टर के आवास में भी कुछ नुकसान आग के कारण हुआ है।

बहराइच जनपद के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है जहां पर डॉक्टर्स आवास बना हुआ है। डॉक्टर्स आवास के बाहर डॉक्टरों की गाड़ियां खड़ी होती हैं। बीती रात इन खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग किन कारणों से लगी इसका कोई अता पता नहीं है। भीषण तरीके से लगी आग में मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनु शर्मा की कार जलकर राख हो गई वहीं डॉक्टर आनंद की गाड़ी भी इसी आग में जलकर राख हो गई है। वहीं डॉक्टर चौबे की गाड़ी में भी आग की लपटों ने काफी नुकसान किया है।

आपको बता दें की बीती रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच अचानक डॉक्टर मनु शर्मा की गाड़ी में आग लगी देखकर लोग बाहर निकाल कर आए तो देखा की तीनों गाड़ियां जल रही थीं ।जिसमें डॉक्टर मनु शर्मा और डॉक्टर आनंद की गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। वहीं चौबे जी की गाड़ी ने भी आग पकड़ ली थी। किसी तरह चौबे जी के वाहन को वहां से हटाकर उसमें लगी आग को बुझाया गया। लेकिन डॉक्टर आनंद और डॉक्टर मनु शर्मा की गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में डॉक्टर आनंद का आवास भी क्षतिग्रस्त हुआ है आग ने उनके आवास को भी अपनी आगोश में ले लिया था जिसके कारण उनका आवास भी प्रभावित हुआ है।