देर रात पटना एसएसपी ने थानों का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों मे मचा हड़कंप

डेस्क : पदभार संभालने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे है। इस कड़ी में बीते राजधानी के तीन थानों में पुलिस कप्तान देर रात अचानक पहुंच गये। एसएसपी को थाने में देख पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान सबसे पहले रात के दस बजे कंकड़बाग थाने पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन डायरी को खंगाला। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर एसएसपी ने हाल में हुई घटनाओं में गिरफ्तारी की जानकारी ली।

एसएसपी ने थानेदार से पूछा कि क्राइम मीटिंग के दौरान जो निर्देश दिये गये उसका पालन हो रहा है या नहीं। इसके बाद वे पीरबहोर थाने पहुंचे। रात में पुलिस कप्तान को देख आनन-फानन में थानेदार अपने कक्ष में आये। एसएसपी ने वहां भी लंबित मामलों की जानकारी ली। फिर वे पाटलिपुत्र थाने पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन डायरी देखने के अलावा थाने के कार्यकलाप की समीक्षा की।

इधर, एसएसपी के ऑन रोड होने की खबर मिलते ही रात के वक्त सभी थानेदार अलर्ट मोड में आ गये। एसएसपी ने कहा कि लंबित मामलों का निपटारा पहली प्राथमिकता है। इससे पहले भी एसएसपी दीघा, खगौल, दानापुर, रुपसपुर सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।

एसएसपी अभी राजधानी और ग्रामीण इलाकों के कई थानों का औचक निरीक्षण करेंगे। वहां के कार्यकलापों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि अलग-अलग निर्देशों का पालन थानेदार और थाने में तैनात अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं या नहीं।

कटिहार में बड़ा हादसा : नदी में पलटी नाव, 3 की मौत कई लापता

डेस्क : बिहार के कटिहार जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगो घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की इस घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि सुबह लोग दियारा क्षेत्र मे खेत देखने और खेत मे काम करने जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित हो कर नाव पलटने से ये हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 17 लोग सवार थे। घटना में अबतक चार लोगों की मौत की सूचना है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं चार लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कई लोग अब भी लापता है। जिनकी तलाश जारी है।

कटिहार से श्याम

वैशाली सहकारी बैंक घोटाले में ईडी ने दो को रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी

डेस्क : वैशाली सहकारी बैंक के 83.50 करोड़ के घोटाले में ईडी ने दो लोगों को रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लिये गये नितिन मेहरा और संदीप कुमार सिंह को जांच में सहयोग नहीं करने पर ईडी ने पूर्व में गिरफ्तार किया था।

ईडी ने इस मामले में बैंक के तत्कालीन सीईओ विपिन तिवारी और रामबाबू शांडिल्य को भी गिरफ्तार कर चुकी है। कोलकाता के रहने वाले संदीप कुमार सिंह वैशाली बैंक के तत्कालीन सीईओ विपिन तिवारी के बिजनेश पार्टनर हैं। विपिन और संदीप दोनों मछली का व्यवसाय करते हैं। वहीं यूपी के गोमती के रहने वाले नितिन मेहरा ट्रेवल्स का व्यवसाय करते हैं।

नितिन मेहरा भी विपिन तिवारी के साथ रोड ट्रांसपोर्ट बिजनेश में पाटर्नर हैं। इस कंपनी के खाते में दो करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर हुई। इसके अलावा 1 करोड़ 15 लाख से अधिक राशि श्रीजी फिल्म कंपनी में ट्रांसफर हुआ। 383 बैंक लोन खाता के जरिए 83.50 करोड़ की हेराफेरी मामले की जांच 14 मार्च 2024 से कर रही है।

इस मामले में वैशाली नगर थाने की पुलिस ने 2023 में तीन एफआइआर दर्ज की थी। नितिन और संदीप से पूछताछ के बाद कई और खुलासा होने की संभावना है।

मंत्री और अधिकारी के ड्राइवर के बेटे निकले पटना में मोबाइल के झट्टामार, ऐसे हुआ खुलासा

डेस्क : पटना में सक्रिय मोबाइल झपटमार गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। राजधानी पटना में मोबाइल झपटामार गिरोह के सदस्य मंत्री और ड्राइवर के बेटे निकले है।

दरअसल मोबाइल झपटमारों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनकी कुंडली खंगालनी शुरू की तो पता चला कि सभी के परिजन सरकारी कर्मी हैं। सूत्रों की मानें तो पकड़े गये शिवम के पिता एक अफसर के चालक हैं। जबकि आदित्य राज के पिता एक मंत्री की गाड़ी चलाते हैं। वहीं राहुल और अंकित के पिता भी सरकारी कर्मी हैं। ये सभी राजवंशी नगर के समीप स्थित सरकारी आवास में रहते थे।

वहीं पुलिस की मानें तो चारो दोस्तों ने मिलकर मोबाइल झपट्टामार गिरोह बना लिया था। पटना पुलिस ने शनिवार को चारो बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया। बाइक में पेट्रोल भराने और अपना शौक पूरा करने के लिए आरोपित मोबाइल छिनतई करते थे।

सचिवालय डीएसपी - 1 डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि कई इलाकों में मोबाइल की झपटमारी हो रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। बदमाशों के बाइक की पहचान की गई। उन्हें पकड़ने के लिए सादे वर्दी में घटनास्थल के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। विकास भवन के पास बदमाशों को बाइक से जाते हुए पुलिस ने देखा। जब उन्हें घेरा तो वह पुलिस को धक्का देकर भागने लगे। बाद में उन्हें पकड़ लिया गया। पहले शिवम और आदित्य पकड़े गये।तलाशी में सात मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में बताया कि छीने हुए फोन को राजवंशी नगर में रहने वाले राहुल कुमार को देते हैं।

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, पार्टी के सारे फैसले लेंगे सिर्फ यह दो नेता

डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ-साथ अब सिर्फ तेजस्वी यादव ही पार्टी के सभी फैसले लेंगे। बीते शनिवार को पटना में हुई राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश कर पार्टी के सारे फैसले लेने के लिए लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव को भी अधिकृत कर दिया गया। इसके साथ ही, पार्टी में तेजस्वी युग की शुरुआत हो गयी। पार्टी के गठबंधन से लेकर चुनावी सिंबल बांटने तक का कार्य तेजस्वी करेंगे। इस प्रस्ताव पर पांच जुलाई 2024 को पार्टी के खुला राष्ट्रीय अधिवेशन में मुहर लगाई जाएगी। यह प्रस्ताव पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने पेश किया।

बैठक में सर्वसम्मति से तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। साथ ही यह तय किया गया कि गठबंधन और पार्टी की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी ही होंगे।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय अधिवेशन में राजद ने सहयोगी दलों पर भी आंखें तरेरीं और भाजपा को चुनाव में रोकने के लिए सिर्फ राजद द्वारा कुर्बानी नहीं देने पर सहमति बनी। अब, सहयोगी दलों को भी कुर्बानी देनी होगी। बैठक में दिल्ली चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला भी लिया गया।

बिहार में एनडीए पर जमकर बरसे राहुल गांधी, प्रदेश की नीतीश और केन्द्र की मोदी सरकार पर लगाए यह गंभीर आरोप

डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बीते शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए। इस दौरान राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर रहे।

बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का मुकाबला इंडिया गठबंधन ही कर सकता है। बिहार में इस साल चुनाव होने वाला है। इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा। बिहार में भाजपा और आरएसएस को हराना है और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है। देश में जब भी बदलाव हुए हैं, उसकी शुरुआत बिहार से हुई है। बिहार के डीएनए में विचारधारा है। बिहारी किसी से डरते नहीं हैं। लेकिन मौजूदा सरकार ने बिहार को लेबर फैक्ट्री बना दिया है। यहां शिक्षा का बंटाधार कर दिया गया है। बिहार पेपर लीक का सेंटर बन गया है। हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है। बिहार का सिस्टम बिक गया है। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है।

उन्होंने मोदी सरकार पर गरीब जनता को कुचलने का आरोप लगाया। कहा,जीएसटी के माध्यम से आमलोगों की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। जनता की पूरी कमाई 25 अरबपतियों को जा रही है। लोग महंगाई से त्रस्त हैं और सरकार इस मसले पर चर्चा भी नहीं करती है।

मौसम का हाल : राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, धूप खिलने से आम-जनजीवन को मिली बड़ी राहत

डेस्क : बिहार में बीते दिनों कड़ाके की ठंड ने पूरे जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला था। इसी बीच पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरित राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलो में दो दिनो से धूप निकलने से कड़ाके की ठंड से बड़ी राहत मिली है।

बीते शनिवार को कई दिनों बाद पटना में सुनहरी धूप से इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी बड़ी राहत मिली। पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में जानवर कई दिनों बाद अपने पिंजरे से निकले और धूप सेंकते रहे। वहीं जानवरों का दीदार होने से वीकेंड पर जू पहुंचे लोग के भी चेहरे खिल उठे। कोई हाथी के सरसों तेल से मालिश देख रहा था तो कोई जेब्रा के केज के आगे करीब से उसका दीदार कर रहा था।

सबसे ज्यादा भीड़ पक्षी केज के पास दिखी, जहां लाल और रंग बिरंगे तोते आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही धनेश, मोर, कौए, कोयल और जलीय पक्षी सहित अन्य पक्षियों की चहचहाहट से पूरा चिड़ियाघर गूंज रहा था। स्मॉल कैट ऐंक्लोजर के सामने तो काफी तादाद में लोग बिल्लियों की जानकारी लेते दिखे। बिल्लियां भी धूप में मस्ती करती दिखीं। कहीं खटास बिल्ली पेड़ की डाली पर आराम करती रही तो जंगली बिल्ली झाड़ी के पीछे लुका-छुपी का खेल खेलती नजर आईं। इसके अलावा बाकि जानवर जैसे भालू, जिराफ, हिरण, चीतल और जेब्रा सहित अन्य अपने बाड़े से बाहर निकले।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार आंसर की पर आपत्ति जताना चाहते हैं, वे 16 जनवरी 2025 तक ऐसा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2024 को 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इसके अलावा, बापू परीक्षा कॉम्प्लेक्स केंद्र के लिए पुन: परीक्षा 4 जनवरी 2025 को 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई, जैसा कि सूचना में उल्लेख किया गया है.

कैसे चेक करें 70वीं BPSC परीक्षा का फाइनल आंसर-की?

सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

फिर “बीपीएससी 70वीं सीसीई फाइनल आंसर-की 2024 डाउनलोड” करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगी.

आंसर-की को डाउनलोड करें और भविष्य में आवश्यकता के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.

बता दें कि बीपीएससी ने इस बार सिविल सेवा भर्ती के लिए रिकॉर्ड संख्या में पद निकाले हैं, जिसके तहत कुल 2,035 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर, बिहार प्रशासनिक सेवा) के 200 पद और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी, बिहार पुलिस सेवा) के 136 पद शामिल हैं. शुरुआत में बीपीएससी ने 1,929 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन बाद में पदों की संख्या कई बार बढ़ाई गई.

बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी के भाई ने किया सरेंडर, कुर्की के डर से भागा-भागा SP ऑफिस पहुंचा

डेस्क: बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने शनिवार की दोपहर एक बजे के आसपास एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पिन्नू ने पुलिस दबिश को देखते हुए फैसला लिया।

पिन्नू को गिरफ्तार करने के लिए पिछले सात दिनों से पुलिस नेपाल, पटना एवं अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। शनिवार की सुबह में पुलिस ने पिन्नू के घर, उसके स्कूल एवं होटल पर इश्तेहार चस्पा किया गया था। उसके बाद वह एसपी कार्यालय में आकर सरेंडर कर दिया।

बीते 11 जनवरी की दिनदहाड़े मुफस्सिल थाने के महनागनी से पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर बंधक बनाकर एक होटल में स्टांप पेपर पर निशाना बनाने के मामले में पुलिस उसे पिछले एक सप्ताह से खोज रही थी।

17 जनवरी की शाम में पुलिस ने न्यायालय के पिन्नू के खिलाफ इश्तेहार लिया था। आज (शनिवार ) को पिन्नू के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा कर दिया। सुबह से ही पिन्नू के सरेंडर करने की चर्चा थी। मामले में महनागनी निवासी पीड़ित मजदूर शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाने में पिन्नू समेत तीन लोगों के खिलाफ 12 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उल्लेखनीय है कि पुलिस शनिवार की सुबह में डुगड़गी लेकर पिन्नू के घर पहुंची थी। पिन्नू और उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के खिलाफ उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया था।

पावर हाउस चौक पर पिन्नू के घर पर इस्तेहार चस्पा करने के बाद पुलिस पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि के निर्देशन में संचालित जीडी गोयनका स्कूल पर भी इश्तेहार चस्पा किया। वहीं स्टेशन चौक के पास पिन्नू के होटल पुष्पांजलि में भी इश्तेहार चस्पाया गया था। इश्तेहार चस्पा किए जाने के बाद पिन्नू सरेंडर करने के लिए निकला था और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिस पिस्टल का भय दिखाकर पिन्नू ने मजदूर का अपहरण किया था। वह पिस्टल पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि के नाम पर है। उस पिस्टल का इस्तेमाल पिन्नू करता था। पिस्टल को जब्त करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी डा शौर्य सुमन ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस रद करने के लिए प्रस्ताव पुलिस की ओर से जिला प्रशासन को भेज दिया गया है।

पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि सफेदपोश पिन्नू और उसकी पत्नी को लाइसेंस देने के लिए पुलिस की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे दिया गया था।

एसपी ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले एक सप्ताह से लगातार छापेमारी कर रही थी। तीन दिन पूर्व में न्यायालय में सरेंडर करने के लिए पिन्नू आया था। लेकिन समय अवधि समाप्त होने के कारण वह सरेंडर नहीं किया। न्यायालय परिसर में पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती है।

इस लिए चकमा देकर फरार हो गया था। इस बीच, सूचना मिली कि पिन्नू नेपाल में छुपा है। सो, नेपाल के परसा जिला के एसपी से संपर्क स्थापित किया गया था। पुलिस नेपाल भी गई थी। पुलिस दबिश के कारण पिन्नू लोकेशन बदल दिया था।

राजधानी पटना में बड़ा हादसा : ऑक्सीजन सिलेंडर मे हुए ब्लास्ट में एक की मौत, एक घायल

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित श्री सुनीलम हॉस्पिटल ऑक्सीजन सिलेंडर अनलोड किया जा रहा था। इसी दौरान उसमें प्रेशर ब्लास्ट होने के कारण सिलेंडर फट गया। इस घटना में जहां एक की मौत और एक घायल की बात सामने आई है।

मामले में पटनासिटी के एडिशनल एसपी ने कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर अनलोडिंग के दौरान प्रेशर ब्लास्ट हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक घायल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है।