फोन चोरी होने का है खतरा, तो लें Google की ‘शरण’, ये सिक्योरिटी फीचर्स करेंगे आपकी मदद
स्मार्टफोन की चोरी एक आम समस्या है. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो न सिर्फ आपका फोन खोता है, बल्कि आपकी पर्सनल जानकारी भी खतरे में पड़ सकती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल ने एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ खास सिक्योरिटी फीचर्स दिए हैं, जिनसे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. यह फीचर्स गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन के तहत मिलते हैं. एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर ये फीचर्स आसानी से मिल जाएंगे.
गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन एक सिक्योरिटी सर्विस है, जो खास तौर पर आपके फोन और डेटा को चोरी से बचाने के लिए डिजाइन की गई है. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो यह सर्विस आपके फोन को लॉक कर सकती है, उसकी ट्रैकिंग कर सकती है, और आपके फोन का डेटा भी डिलीट कर सकती है. इसके सभी फीचर्स आपके फोन की सेफ्टी को और भी बढ़ा देते हैं.
Google Theft Protection: ऐसे करें चालू
गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन को एक्टिव करना बहुत आसान है. बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करें:
फोन पर Settings ऐप को खोलें.
अब नीचे स्क्रॉल करके Security and Privacy पर टैप करें.
फिर Device Unlock ऑप्शन पर जाएं.
यहां Theft Protection का ऑप्शन मिलेगा. उसे चुनें.
अब आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जैसे Theft Detection Lock, Offline Device Lock, Remote Lock, और Find My Device.
इन सभी फीचर्स को ऑन कर दें. अगर आपको ज्यादा सुरक्षा चाहिए, तो बायोमेट्रिक डेटा (जैसे फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक) के जरिए ऑथेंटिकेशन करना होगा.
Google Theft Protection: फीचर्स
गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन के कुछ मेन फीचर्स के बारे में नीचे बताया गया है.
Theft Detection Lock: यह फीचर आपके फोन को तब लॉक कर देता है जब यह संदिग्ध एक्टिविटी का पता लगाता है. जैसे ही यह महसूस करता है कि फोन चोरी हो सकता है, यह तुरंत लॉक हो जाएगा.
Offline Device Lock: अगर आपका फोन इंटरनेट से जुड़ा नहीं है (ऑफलाइन है), तो यह फीचर आपके फोन की स्क्रीन को लॉक कर देता है. इससे फोन तब भी सुरक्षित रहता है, जब वह ऑनलाइन न हो.
Remote Lock: इस फीचर की मदद से आप अपने फोन को कहीं से भी लॉक कर सकते हैं. आपको बस android.com/lock पर जाकर अपना फोन लॉक करना होता है. अगर फोन ऑफलाइन है, तो जैसे ही ऑनलाइन होगा, वो खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगा.
Find and Erase Device: इस फीचर के जरिए आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं और अगर फोन चोरी हो जाए, तो आप अपनी सारी जानकारी मिटा सकते हैं, ताकि आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे, और चोर के हाथ न लगे.
आपके लिए जरूरी बात
थेफ्ट डिटेक्श लॉक फीचर Wi-Fi या ब्लूटूथ से जुड़े फोन पर सही से काम नहीं करता. अगर आप अक्सर ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो यह फीचर काम करने में दिक्कत कर सकता है. अगर आप फोन को बार-बार लॉक करते हैं, तो थेफ्ट डिटेक्शन लॉक कुछ समय के लिए रुक सकता है, जिससे गलत अलर्ट्स आ सकते हैं.
Jan 14 2025, 09:32