शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई
![]()
सम्भल में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर सम्भल के जिला अस्पताल में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई और उन्हें बीमारी से बचाव व लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. आँचल मल्होत्रा ने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर लिवर संक्रमण है, जो समय पर पहचान और इलाज न होने पर जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोगों को स्क्रीनिंग के साथ-साथ इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, बार-बार थकान महसूस होना, उल्टी आना आदि हेपेटाइटिस के सामान्य लक्षण हैं। यदि किसी को ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच करानी चाहिए।
संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई और सतर्कता को सबसे जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि टेटू गुदवाने, नाक या कान छिदवाने और नाई से बाल कटवाने के दौरान यह देखना बेहद जरूरी है कि उपयोग किए जाने वाले उपकरण सेनेटाइज हों। खासकर रेजर ब्लेड हमेशा नया होना चाहिए, ताकि संक्रमित खून से वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
डॉ. मल्होत्रा ने यह भी बताया कि यदि कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी संक्रमित है, तो उसके नवजात शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी की इम्यूनोग्लोब्युलिन वैक्सीन देना बेहद जरूरी है। इससे बच्चे को भविष्य में संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
13 min ago