दुमका : तीसरी सोमवारी को उमड़ पड़ा आस्था व विश्वास का सैलाब, 1.74 लाख कांवरियों ने किया बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक


दुमका : सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा बासुकीनाथ के दरबार में आस्था एवं विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा। तीसरी सोमवारी को दो बार रुक-रुककर हुई बारिश के फुहारों के बीच श्रावणी मेला के 18वें दिन फौजदारी दरबार की पावन नगरी में शाम सात बजे तक करीब एक लाख 74 हजार कांवरियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसमें से 1.32 लाख श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध व्यवस्था के तहत अरघा से जबकि 22 हजार 506 श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलाभिषेक किया। वहीं शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था के तहत 5200 श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात्रि दस बजे तक करीब दो लाख श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। सोमवार को कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, क्यू कंपलेक्स से निकलकर तारा मन्दिर मोड़ तक पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस के जवान कांवरियों को कतारबद्ध व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में प्रवेश कराया एवं सुगमतापूर्वक सबों को अरघा से जलाभिषेक कराया। सुबह से ही उमड़ने वाली कांवरियों की लंबी कतार दिन भर एक समान जारी रही। कांवरिया पथ शिवभक्तो से गुलजार रहा। बोलबम एवं हर हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय बना रहा। फौजदारी बाबा के दरबार में सोमवार को 5200 कांवरियों ने शीघ्र दर्शन व्यवस्था के तहत 300 रुपये का कूपन कटा कर पूजन किया। कूपन धारक भक्तों को बाबा भोलेनाथ के मंदिर परिसर में विशेष गेट से प्रवेश कराया गया एवं गर्भगृह में पूजन किया। इस व्यवस्था से मंदिर प्रबंधन को 15 लाख 60 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई। वहीं गोलक से 161420 रुपये अन्य स्रोत से 5044 रुपए की आय प्राप्त हुई। श्रावणी मेले के तीसरी सोमवारी को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा देर रात्रि से ही विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे रहे। वे खुद मेला क्षेत्र में गश्त करते हुए अधिकारियों से सीधा संवाद कर जरुरी दिशा-निर्देश देते रहे। मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में सतत सक्रिय रहे। मेला रूट लाइन, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकासी मार्गों पर श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा था। मेला क्षेत्र के हर गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी। CCTV कैमरों व निगरानी दलों के जरिए भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा रहा था।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई

सम्भल में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर सम्भल के जिला अस्पताल में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई और उन्हें बीमारी से बचाव व लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया।

शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. आँचल मल्होत्रा ने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर लिवर संक्रमण है, जो समय पर पहचान और इलाज न होने पर जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोगों को स्क्रीनिंग के साथ-साथ इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, बार-बार थकान महसूस होना, उल्टी आना आदि हेपेटाइटिस के सामान्य लक्षण हैं। यदि किसी को ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच करानी चाहिए।

संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई और सतर्कता को सबसे जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि टेटू गुदवाने, नाक या कान छिदवाने और नाई से बाल कटवाने के दौरान यह देखना बेहद जरूरी है कि उपयोग किए जाने वाले उपकरण सेनेटाइज हों। खासकर रेजर ब्लेड हमेशा नया होना चाहिए, ताकि संक्रमित खून से वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

डॉ. मल्होत्रा ने यह भी बताया कि यदि कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी संक्रमित है, तो उसके नवजात शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी की इम्यूनोग्लोब्युलिन वैक्सीन देना बेहद जरूरी है। इससे बच्चे को भविष्य में संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।

कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्यमंत्री की 'प्रगति यात्रा' की परियोजनाओं में तेजी: 137 में से 90 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी - मंत्री नितिन नवीन*
*
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के दौरान घोषित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान, पथ निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गई। बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर पूदुलकट्टी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री नवीन ने सभी स्वीकृत योजनाओं पर तेजी से कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। राज्य के विकास में पथ निर्माण विभाग की अहम भूमिका पथ निर्माण मंत्री नवीन ने कहा कि बिहार में पथ निर्माण विभाग राज्य के विकास में लगातार नए आयाम लिख रहा है। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी राज्य में उसकी सड़कें प्रदेश की प्रगति को दर्शाती हैं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि NDA सरकार में बिहार कई नए इतिहास दर्ज कर चुका है और कई सारे करने वाला है, जिसमें पथ निर्माण विभाग अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है। विभाग का मुख्य उद्देश्य राज्य में नवनिर्मित सड़कों के निर्माण से नागरिकों को समय और ईंधन की बचत कराने में सहयोग करना है, साथ ही सभी को सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है। प्रगति यात्रा की परियोजनाओं का विवरण मंत्री नवीन ने बताया कि आज की बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास की गई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने जानकारी दी कि प्रगति यात्रा में शामिल 137 योजनाओं में से करीब 90 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही, लगभग 20 योजनाओं में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूरा हो गया है और अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है। अन्य योजनाओं की बात करें तो वे निष्पादन प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं। मंत्री नवीन ने अधिकारियों को निविदा प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान, भूमि अधिग्रहण, योजनाओं की गुणवत्ता और उन योजनाओं में आ रही समय-सीमा संबंधी समस्याओं की भी विस्तृत जानकारी ली गई। मंत्री ने अधिकारियों को बताया कि विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पथ निर्माण विभाग में योजनाओं का आकार काफी बड़ा है, इसलिए विभाग को काफी जिम्मेदारी के साथ काम करना पड़ता है। इसीलिए वे हर योजना की लगातार मॉनिटरिंग और फॉलोअप कर रहे हैं। मंत्री ने दोहराया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का जो विजन है, उसमें पथ निर्माण विभाग एक बड़ा हिस्सा है, और विभाग पूरी गंभीरता से कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टिकारी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी, कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

गया जी (मनीष कुमार): बिहार विधानसभा के अंतिम सत्र के समापन के साथ ही सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में भी राजनीतिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई है। आज टिकारी प्रखंड मुख्यालय में कॉलेज मोड़ के समीप कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन धीरू शर्मा, वाल्मीकि प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में धीरू शर्मा के समर्थक और ग्रामीण उपस्थित रहे। पत्रकारों से बात करते हुए धीरू शर्मा ने कहा कि इस विधानसभा के तमाम अभिभावकों और मतदाताओं का उन्हें आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त है। जिस वजह से उन्होंने काफी पूर्व से ही अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है।

आज इसी कड़ी में यहां पर मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन हमारे अभिभावकों के द्वारा किया गया है। इस कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ता आगे की रणनीति बनाएंगे और चुनावी समर में विजय दिलाएंगे। आज के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के अलावे वयोवृद्ध राजनेता वाल्मीकि प्रसाद,मदन बाबू, शास्त्रीजी, नाहिर जी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर उमड़ीं भारी भीड़


सिटी रिपोर्टर|गोह

तीसरे सोमवार पर देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा देवकुंड नगरी गुंजायमान रहा। जलाभिषेक का दौर देर शाम तक चलता रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग ढाई हजार कंवरिया व 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा दूधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंचे। बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर को फूलों और आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया था।

रविवार की देर रात से ही महिला व पुरुष श्रद्धालु अपने-अपने कतार में लग गए। वहीं कांवरियों का जत्था बाबा दूधेश्वरनाथ का जलाभिषेक करता रहा। पूरे देवकुंड नगरी में दिनभर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चों ने आकर्षक खिलौनों की खरीददारी की वहीं मेला क्षेत्र में लगे तरह-तरह के झूले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

तीसरे सोमवार को स्थानीय थाना के अलावे विभिन्न थानों की पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुरुष पुलिस बल, अभाविप कार्यकर्ता, ग्राम रक्षा दल, च्यवनाश्रम सेवा समिति के सदस्य सुरक्षा व्यवस्था व सहयोग में लगे रहे।

डीएम के पत्नी के रूद्राभिषेक पर श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर उठाए सवाल

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की पत्नी व अन्य परिवार तीसरे सोमवार को संध्या तीन बजे देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर रूद्राभिषेक करने लगे। इस दौरान महिला-पुरुष की कतार तीतर-बितर हो गई। अंततः दोनों वर्गों को एक ही कतार में खड़ा होना पडा़। पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक कर बारी-बारी से श्रद्धालुओ को गर्भ गृह में प्रवेश दिया जा रहा था। इस दौरान कतार में लगभग डेढ़ दो घंटे से खड़े श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा मंदिर में कोई वीआईपी या वीवीआईपी नहीं होता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान

सिटी रिपोर्टर|गोह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई देवकुंड के नगरमंत्री सह इकाई सदस्यता प्रमुख अमरजीत कुमार के नेतृत्व में देवकुंड स्थित विभिन्न नीजी कोचिंग व लाइब्रेरी में सदस्यता अभियान चलाकर 659 छात्र-छात्राओं को अभाविप का सदस्य बनाया।

इस दौरान विभाग सदस्यता प्रमुख गौरव मिश्रा ने बताया कि अभाविप द्वारा सदस्यता अभियान इस वर्ष 21 जुलाई से 16 अगस्त तक चलाया जा रहा। परिषद् ने देशभर में इस वर्ष 2 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अभियान के अंतर्गत इस वर्ष औरंगाबाद जिले में 15 हजार सदस्यता व देवकुंड इकाई में पन्द्रह सौ छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने लक्ष्य का रखा है।

शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ गैर शैक्षणिक और सामाजिक मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यो से अवगत कराकर अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रवादी विचार से जोड़ना है। इस दौरान सदस्य अजित कुमार, श्रीकांत कुमार, मनीष कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुबोध कुमार, विक्की कुमार, दीपक कुमार, शशिकांत कुमार सहित नगर इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

अटल वन" की ओर एक हरित कदम

गोण्डा।28 जुलाई,2025।

तहसील तरबगंज के ग्राम मरगूबपुर में ग्राम विकास विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "अटल वन" की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और लोक भारती संस्था के जिला संयोजक शारदाकांत पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

"अटल वन" की स्थापना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता को बढ़ावा देना और ग्राम स्तर पर हरित क्षेत्र को सुदृढ़ करना है। इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, आंवला, गुलमोहर जैसे विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार वृक्ष शामिल हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इसके उपरांत विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने अपने हाथों से पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “अटल वन” न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल को अपने कर्तव्य के रूप में निभाएं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से पौधों की निगरानी करें, ताकि वे स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने "अटल वन" को एक प्रेरणादायी पहल बताते हुए कहा कि यदि हर ग्राम पंचायत इस प्रकार के वन क्षेत्र का निर्माण करे, तो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।

लोक भारती संस्था के जिला संयोजक श्री शारदाकांत पांडेय ने बताया कि संस्था द्वारा इस कार्य में तकनीकी सहयोग और जनजागरूकता का दायित्व निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण चेतना को जागृत करना समय की आवश्यकता है।

इस अवसर पर हरिशंकरी वाटिका, पंचवटी वाटिका, त्रिवेणी वाटिका, औषधीय पौधों की वाटिका,फलदार एवं इमारती वृक्षों की मिश्रित वाटिका सहित अलंकृत पौधों के साथ 5100 पौध रोपित किए गए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, एसडीओ वन विभाग सुदर्शन, ब्लॉक प्रमुख बेलसर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी बेलसर, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल के बच्चे, स्वयंसेवी संगठन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाया।

समाजसेवी चिकित्सक के सातवीं पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन

सिटी रिपोर्टर|गोह

आयुर्वेद रत्न से सम्मानित वैद्य व च्यवनाश्रम देवकुंड क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी चिकित्सक स्वर्गीय शिवकुमार मिश्र की सातवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें हवन पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देवकुंड स्थित उनके आवास पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि स्व. मिश्र गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाना तथा उनकी मदद करना अपना धर्म समझते थे। यही वजह है

कि देवकुंड व आसपास के लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय थे। इस मौके आचार्य रामाकांत पांडेय, स्व. चिकितसक के पुत्र डॉ संजय मिश्रा, अमित मिश्रा, डॉ आशुतोष मिश्रा, सुमित मिश्रा, गौरव मिश्रा, समाजसेवी राघवेन्द्र गुप्ता, संजय गिरी, ओमप्रकाश पांडेय, दीपू यादव, अंकित गांधी, रिद्धिमान सहित दर्जनों गणमान्य व उनके परिजन मौजूद रहे।

औरंगाबाद में सब्जियों के भंडारण के लिए बनेगा हर प्रखंड में एक कोल्ड स्टोरेज और गोदाम मंत्री प्रेम कुमार

औरंगाबाद - बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता के संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि सब्जी के किसानों के लिए जिले के हर प्रखंड में एक-एक कोल्ड स्टोरेज और एक-एक गोदाम का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 10 हजार किलोग्राम की होगी. वहीं गोदाम की क्षमता 20 हजार किलोग्राम की होगी.

सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस वर्ष बिहार सरकार ने किसानों से 40 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की है साथी 48 घंटे के भीतर सभी किसानों को भुगतान कर दिया गया है

उन्होंने बताया कि न सिर्फ धन बल्कि गेहूं दलहन और तिलहन की फैसले भी सहकारिता के माध्यम से खरीदी जा रही है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता विभाग को फंड की कोई कमी नहीं होने दी जा रही है जिसके कारण बिहार के किसान लगातार तरक्की कर रहे हैं। सब्जी खरीद रहें हैं. सब्जी फ़ेडरेशन बना है.

राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 लाया है. जिससे की भारत सकल घरेलू उत्पाद में महत्ती भूमिका निभा सके.

उन्होंने बताया कि हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, नीली क्रांति के बाद स्वीट क्रांति अर्थात मधुमक्खी पालन में भारत आत्मनिर्भर बनाने जा रहा है.

*कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बयान 'देशविरोधी और बेशर्म': मंगल पाण्डेय का हमला

* पटना: बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान को "देशविरोधी, बेशर्मी से भरा हुआ और दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया है। उन्होंने इसे "पाकपरस्ती की हद" बताया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि श्री चिदंबरम का एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यह कहना कि "क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे?" कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तथ्य को पूरी दुनिया जानती है और जिसे पाकिस्तान के आतंकी सरगना सैफुल्लाह कसूरी खुद स्वीकार कर चुका है, उसे तीन महीने बाद कांग्रेस झुठला रही है। मंगल पाण्डेय ने चिदंबरम के उस सवाल पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने एनआईए (NIA) से पूछा था कि क्या उसने आतंकवादियों की पहचान की है या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? पाण्डेय ने कहा कि "ऐसे सवाल पाकिस्तान के टूलकिट का हिस्सा हैं, जिसे भारत में कांग्रेस दुहरा रही है।" श्री पाण्डेय ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि एयर और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली कांग्रेस, मुंबई हमले में आतंकियों की संलिप्तता से इनकार करने वाली कांग्रेस का मूल चरित्र देश के विरोध में रहकर पाकिस्तान की तरफदारी करना ही रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर कांग्रेस हमेशा देश और सेना का अपमान करती रही है। पाण्डेय ने यह भी कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने 'हिन्दू आतंकवाद' जैसे शब्द गढ़कर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को कवर करने की कोशिश की थी। अंत में, मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि इस देश की 140 करोड़ जनता कांग्रेस के नहीं, देश के साथ खड़ी है, और देश की संवेदनशील जनता कांग्रेस को रसातल में पहुंचा देगी।
दुमका : तीसरी सोमवारी को उमड़ पड़ा आस्था व विश्वास का सैलाब, 1.74 लाख कांवरियों ने किया बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक


दुमका : सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा बासुकीनाथ के दरबार में आस्था एवं विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा। तीसरी सोमवारी को दो बार रुक-रुककर हुई बारिश के फुहारों के बीच श्रावणी मेला के 18वें दिन फौजदारी दरबार की पावन नगरी में शाम सात बजे तक करीब एक लाख 74 हजार कांवरियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसमें से 1.32 लाख श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध व्यवस्था के तहत अरघा से जबकि 22 हजार 506 श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर के माध्यम से जलाभिषेक किया। वहीं शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था के तहत 5200 श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात्रि दस बजे तक करीब दो लाख श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। सोमवार को कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, क्यू कंपलेक्स से निकलकर तारा मन्दिर मोड़ तक पहुंची। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस के जवान कांवरियों को कतारबद्ध व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में प्रवेश कराया एवं सुगमतापूर्वक सबों को अरघा से जलाभिषेक कराया। सुबह से ही उमड़ने वाली कांवरियों की लंबी कतार दिन भर एक समान जारी रही। कांवरिया पथ शिवभक्तो से गुलजार रहा। बोलबम एवं हर हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय बना रहा। फौजदारी बाबा के दरबार में सोमवार को 5200 कांवरियों ने शीघ्र दर्शन व्यवस्था के तहत 300 रुपये का कूपन कटा कर पूजन किया। कूपन धारक भक्तों को बाबा भोलेनाथ के मंदिर परिसर में विशेष गेट से प्रवेश कराया गया एवं गर्भगृह में पूजन किया। इस व्यवस्था से मंदिर प्रबंधन को 15 लाख 60 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई। वहीं गोलक से 161420 रुपये अन्य स्रोत से 5044 रुपए की आय प्राप्त हुई। श्रावणी मेले के तीसरी सोमवारी को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा देर रात्रि से ही विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे रहे। वे खुद मेला क्षेत्र में गश्त करते हुए अधिकारियों से सीधा संवाद कर जरुरी दिशा-निर्देश देते रहे। मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में सतत सक्रिय रहे। मेला रूट लाइन, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकासी मार्गों पर श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा था। मेला क्षेत्र के हर गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी। CCTV कैमरों व निगरानी दलों के जरिए भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा रहा था।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई

सम्भल में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर सम्भल के जिला अस्पताल में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 450 लोगों की निशुल्क हेपेटाइटिस स्क्रीनिंग की गई और उन्हें बीमारी से बचाव व लक्षणों के बारे में जागरूक किया गया।

शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. आँचल मल्होत्रा ने बताया कि हेपेटाइटिस एक गंभीर लिवर संक्रमण है, जो समय पर पहचान और इलाज न होने पर जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोगों को स्क्रीनिंग के साथ-साथ इस बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि आंखों और त्वचा का पीला पड़ना, बार-बार थकान महसूस होना, उल्टी आना आदि हेपेटाइटिस के सामान्य लक्षण हैं। यदि किसी को ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच करानी चाहिए।

संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई और सतर्कता को सबसे जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि टेटू गुदवाने, नाक या कान छिदवाने और नाई से बाल कटवाने के दौरान यह देखना बेहद जरूरी है कि उपयोग किए जाने वाले उपकरण सेनेटाइज हों। खासकर रेजर ब्लेड हमेशा नया होना चाहिए, ताकि संक्रमित खून से वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

डॉ. मल्होत्रा ने यह भी बताया कि यदि कोई गर्भवती महिला हेपेटाइटिस बी संक्रमित है, तो उसके नवजात शिशु को जन्म के 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी की इम्यूनोग्लोब्युलिन वैक्सीन देना बेहद जरूरी है। इससे बच्चे को भविष्य में संक्रमण का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।

कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्यमंत्री की 'प्रगति यात्रा' की परियोजनाओं में तेजी: 137 में से 90 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी - मंत्री नितिन नवीन*
*
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' के दौरान घोषित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान, पथ निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गई। बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर पूदुलकट्टी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री नवीन ने सभी स्वीकृत योजनाओं पर तेजी से कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। राज्य के विकास में पथ निर्माण विभाग की अहम भूमिका पथ निर्माण मंत्री नवीन ने कहा कि बिहार में पथ निर्माण विभाग राज्य के विकास में लगातार नए आयाम लिख रहा है। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी राज्य में उसकी सड़कें प्रदेश की प्रगति को दर्शाती हैं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि NDA सरकार में बिहार कई नए इतिहास दर्ज कर चुका है और कई सारे करने वाला है, जिसमें पथ निर्माण विभाग अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है। विभाग का मुख्य उद्देश्य राज्य में नवनिर्मित सड़कों के निर्माण से नागरिकों को समय और ईंधन की बचत कराने में सहयोग करना है, साथ ही सभी को सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है। प्रगति यात्रा की परियोजनाओं का विवरण मंत्री नवीन ने बताया कि आज की बैठक में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास की गई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने जानकारी दी कि प्रगति यात्रा में शामिल 137 योजनाओं में से करीब 90 योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही, लगभग 20 योजनाओं में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूरा हो गया है और अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है। अन्य योजनाओं की बात करें तो वे निष्पादन प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं। मंत्री नवीन ने अधिकारियों को निविदा प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान, भूमि अधिग्रहण, योजनाओं की गुणवत्ता और उन योजनाओं में आ रही समय-सीमा संबंधी समस्याओं की भी विस्तृत जानकारी ली गई। मंत्री ने अधिकारियों को बताया कि विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पथ निर्माण विभाग में योजनाओं का आकार काफी बड़ा है, इसलिए विभाग को काफी जिम्मेदारी के साथ काम करना पड़ता है। इसीलिए वे हर योजना की लगातार मॉनिटरिंग और फॉलोअप कर रहे हैं। मंत्री ने दोहराया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का जो विजन है, उसमें पथ निर्माण विभाग एक बड़ा हिस्सा है, और विभाग पूरी गंभीरता से कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टिकारी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी, कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

गया जी (मनीष कुमार): बिहार विधानसभा के अंतिम सत्र के समापन के साथ ही सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में भी राजनीतिक गतिविधियां प्रारंभ हो गई है। आज टिकारी प्रखंड मुख्यालय में कॉलेज मोड़ के समीप कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन धीरू शर्मा, वाल्मीकि प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में धीरू शर्मा के समर्थक और ग्रामीण उपस्थित रहे। पत्रकारों से बात करते हुए धीरू शर्मा ने कहा कि इस विधानसभा के तमाम अभिभावकों और मतदाताओं का उन्हें आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त है। जिस वजह से उन्होंने काफी पूर्व से ही अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है।

आज इसी कड़ी में यहां पर मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन हमारे अभिभावकों के द्वारा किया गया है। इस कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ता आगे की रणनीति बनाएंगे और चुनावी समर में विजय दिलाएंगे। आज के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के अलावे वयोवृद्ध राजनेता वाल्मीकि प्रसाद,मदन बाबू, शास्त्रीजी, नाहिर जी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर उमड़ीं भारी भीड़


सिटी रिपोर्टर|गोह

तीसरे सोमवार पर देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा देवकुंड नगरी गुंजायमान रहा। जलाभिषेक का दौर देर शाम तक चलता रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग ढाई हजार कंवरिया व 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा दूधेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंचे। बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर को फूलों और आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया था।

रविवार की देर रात से ही महिला व पुरुष श्रद्धालु अपने-अपने कतार में लग गए। वहीं कांवरियों का जत्था बाबा दूधेश्वरनाथ का जलाभिषेक करता रहा। पूरे देवकुंड नगरी में दिनभर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चों ने आकर्षक खिलौनों की खरीददारी की वहीं मेला क्षेत्र में लगे तरह-तरह के झूले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

तीसरे सोमवार को स्थानीय थाना के अलावे विभिन्न थानों की पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुरुष पुलिस बल, अभाविप कार्यकर्ता, ग्राम रक्षा दल, च्यवनाश्रम सेवा समिति के सदस्य सुरक्षा व्यवस्था व सहयोग में लगे रहे।

डीएम के पत्नी के रूद्राभिषेक पर श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर उठाए सवाल

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की पत्नी व अन्य परिवार तीसरे सोमवार को संध्या तीन बजे देवकुंड बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर रूद्राभिषेक करने लगे। इस दौरान महिला-पुरुष की कतार तीतर-बितर हो गई। अंततः दोनों वर्गों को एक ही कतार में खड़ा होना पडा़। पुलिस बल की मौजूदगी में एक-एक कर बारी-बारी से श्रद्धालुओ को गर्भ गृह में प्रवेश दिया जा रहा था। इस दौरान कतार में लगभग डेढ़ दो घंटे से खड़े श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा मंदिर में कोई वीआईपी या वीवीआईपी नहीं होता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान

सिटी रिपोर्टर|गोह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई देवकुंड के नगरमंत्री सह इकाई सदस्यता प्रमुख अमरजीत कुमार के नेतृत्व में देवकुंड स्थित विभिन्न नीजी कोचिंग व लाइब्रेरी में सदस्यता अभियान चलाकर 659 छात्र-छात्राओं को अभाविप का सदस्य बनाया।

इस दौरान विभाग सदस्यता प्रमुख गौरव मिश्रा ने बताया कि अभाविप द्वारा सदस्यता अभियान इस वर्ष 21 जुलाई से 16 अगस्त तक चलाया जा रहा। परिषद् ने देशभर में इस वर्ष 2 करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अभियान के अंतर्गत इस वर्ष औरंगाबाद जिले में 15 हजार सदस्यता व देवकुंड इकाई में पन्द्रह सौ छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने लक्ष्य का रखा है।

शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ गैर शैक्षणिक और सामाजिक मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यो से अवगत कराकर अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रवादी विचार से जोड़ना है। इस दौरान सदस्य अजित कुमार, श्रीकांत कुमार, मनीष कुमार, मृत्युंजय कुमार, सुबोध कुमार, विक्की कुमार, दीपक कुमार, शशिकांत कुमार सहित नगर इकाई के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

अटल वन" की ओर एक हरित कदम

गोण्डा।28 जुलाई,2025।

तहसील तरबगंज के ग्राम मरगूबपुर में ग्राम विकास विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "अटल वन" की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और लोक भारती संस्था के जिला संयोजक शारदाकांत पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

"अटल वन" की स्थापना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता को बढ़ावा देना और ग्राम स्तर पर हरित क्षेत्र को सुदृढ़ करना है। इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिनमें पीपल, बरगद, नीम, आम, आंवला, गुलमोहर जैसे विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार वृक्ष शामिल हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इसके उपरांत विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने अपने हाथों से पौधरोपण कर वृक्षारोपण अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “अटल वन” न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखेगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल को अपने कर्तव्य के रूप में निभाएं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से पौधों की निगरानी करें, ताकि वे स्वस्थ रूप से विकसित हो सकें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने "अटल वन" को एक प्रेरणादायी पहल बताते हुए कहा कि यदि हर ग्राम पंचायत इस प्रकार के वन क्षेत्र का निर्माण करे, तो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।

लोक भारती संस्था के जिला संयोजक श्री शारदाकांत पांडेय ने बताया कि संस्था द्वारा इस कार्य में तकनीकी सहयोग और जनजागरूकता का दायित्व निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण चेतना को जागृत करना समय की आवश्यकता है।

इस अवसर पर हरिशंकरी वाटिका, पंचवटी वाटिका, त्रिवेणी वाटिका, औषधीय पौधों की वाटिका,फलदार एवं इमारती वृक्षों की मिश्रित वाटिका सहित अलंकृत पौधों के साथ 5100 पौध रोपित किए गए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह, एसडीओ वन विभाग सुदर्शन, ब्लॉक प्रमुख बेलसर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी बेलसर, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल के बच्चे, स्वयंसेवी संगठन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधरोपण कर इस अभियान को सफल बनाया।

समाजसेवी चिकित्सक के सातवीं पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन

सिटी रिपोर्टर|गोह

आयुर्वेद रत्न से सम्मानित वैद्य व च्यवनाश्रम देवकुंड क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी चिकित्सक स्वर्गीय शिवकुमार मिश्र की सातवीं पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें हवन पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देवकुंड स्थित उनके आवास पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि स्व. मिश्र गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाना तथा उनकी मदद करना अपना धर्म समझते थे। यही वजह है

कि देवकुंड व आसपास के लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय थे। इस मौके आचार्य रामाकांत पांडेय, स्व. चिकितसक के पुत्र डॉ संजय मिश्रा, अमित मिश्रा, डॉ आशुतोष मिश्रा, सुमित मिश्रा, गौरव मिश्रा, समाजसेवी राघवेन्द्र गुप्ता, संजय गिरी, ओमप्रकाश पांडेय, दीपू यादव, अंकित गांधी, रिद्धिमान सहित दर्जनों गणमान्य व उनके परिजन मौजूद रहे।

औरंगाबाद में सब्जियों के भंडारण के लिए बनेगा हर प्रखंड में एक कोल्ड स्टोरेज और गोदाम मंत्री प्रेम कुमार

औरंगाबाद - बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस वार्ता के संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि सब्जी के किसानों के लिए जिले के हर प्रखंड में एक-एक कोल्ड स्टोरेज और एक-एक गोदाम का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 10 हजार किलोग्राम की होगी. वहीं गोदाम की क्षमता 20 हजार किलोग्राम की होगी.

सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि इस वर्ष बिहार सरकार ने किसानों से 40 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की है साथी 48 घंटे के भीतर सभी किसानों को भुगतान कर दिया गया है

उन्होंने बताया कि न सिर्फ धन बल्कि गेहूं दलहन और तिलहन की फैसले भी सहकारिता के माध्यम से खरीदी जा रही है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता विभाग को फंड की कोई कमी नहीं होने दी जा रही है जिसके कारण बिहार के किसान लगातार तरक्की कर रहे हैं। सब्जी खरीद रहें हैं. सब्जी फ़ेडरेशन बना है.

राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025

मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 लाया है. जिससे की भारत सकल घरेलू उत्पाद में महत्ती भूमिका निभा सके.

उन्होंने बताया कि हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, नीली क्रांति के बाद स्वीट क्रांति अर्थात मधुमक्खी पालन में भारत आत्मनिर्भर बनाने जा रहा है.

*कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बयान 'देशविरोधी और बेशर्म': मंगल पाण्डेय का हमला

* पटना: बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान को "देशविरोधी, बेशर्मी से भरा हुआ और दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया है। उन्होंने इसे "पाकपरस्ती की हद" बताया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि श्री चिदंबरम का एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यह कहना कि "क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे?" कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तथ्य को पूरी दुनिया जानती है और जिसे पाकिस्तान के आतंकी सरगना सैफुल्लाह कसूरी खुद स्वीकार कर चुका है, उसे तीन महीने बाद कांग्रेस झुठला रही है। मंगल पाण्डेय ने चिदंबरम के उस सवाल पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने एनआईए (NIA) से पूछा था कि क्या उसने आतंकवादियों की पहचान की है या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? पाण्डेय ने कहा कि "ऐसे सवाल पाकिस्तान के टूलकिट का हिस्सा हैं, जिसे भारत में कांग्रेस दुहरा रही है।" श्री पाण्डेय ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि एयर और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली कांग्रेस, मुंबई हमले में आतंकियों की संलिप्तता से इनकार करने वाली कांग्रेस का मूल चरित्र देश के विरोध में रहकर पाकिस्तान की तरफदारी करना ही रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर कांग्रेस हमेशा देश और सेना का अपमान करती रही है। पाण्डेय ने यह भी कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने 'हिन्दू आतंकवाद' जैसे शब्द गढ़कर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को कवर करने की कोशिश की थी। अंत में, मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि इस देश की 140 करोड़ जनता कांग्रेस के नहीं, देश के साथ खड़ी है, और देश की संवेदनशील जनता कांग्रेस को रसातल में पहुंचा देगी।