मोहरगंज बाजार में पुलिस के नाक के नीचे ओम जवेलर्स आभूषण की दुकान में लाखो की भीषण चोरी
![]()
चहनियाँ चंदौली l बलुआ थाना क्षेत्र के मोहर गंज चौकी से महज एक सौ मीटर की दुरी पर स्थित पुलिस के नाक के नीचे मोहरगंज बाजार में मौजूद ओम ज्वेलर्स आभूषण की दुकान से शनिवार की देर रात हौशला बुलंद चोरो ने लगभग 10 लाख से ज्यादा क़ीमत के सोने, चांदी के आभूषण सहित एक लाख रूपये नकदी ki चोरी कर चोर फरार हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार मोहरगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दुरी पर मौजूद ओम जवेलर्स की दुकान के मालिक दीपू सेठ ने प्रतिदिन की भांति सायं दुकान बंद कर घर पर चले गए थे l इसी बीच शनिवार की रात लगभग दो बजे केआस पास हौशला बुलंद चोरो ने दुकान के सामने लगे सी सी कैमरा के सामने पहुंचकर कैमरा को क्षतिग्रस्त करते हुए सटर का ताला तोड़कर दुकान में घुस गए और लोहे कि अलमारी का ताला काटकर उसमे रखे गये कई थान सोने व चांदी के आभूषणो व एक लाख रूपये नकदी सहित अन्य सामान निकाल कर बगल स्थित एक निर्माणाधीन कतरे में लें जाकर सभी आभूषण निकलकर लें लिया तथा खाली डिब्बा छोड़कर फरार हो गए ।
सुबह होने पर आस पास के लोगो ने ज़ब दुकान का टुटा सटर खुला हुआ देखा तो दुकान के मालिक दीपू सेठ को चोरी जानकारी दी मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना देख फफक फफक कर रोने लगा और लोगो ने किसी प्रकार समझाकर शांत किया और चोरी की घटना की सूचना मोहरगंज पुलिस चौकी प्रभारी व बलुआ थाना प्रभारी को मोबाईल से सूचना दिया l घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल किया l दुकान के मालिक दीपू सेठ ने बताया कि चोरो ने दुकान में लगभग दस लाख रूपये से ज्यादा के सोने, चांदी के गहने व एक लाख नकद चोरी हुआ हैंl
उधर ग्रामीणों का कहना हैं कि चोरो ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए चोरी कि घटना को अंजाम दिया हैं l ग्राम प्रधान नारद यादव सराय रसूलपुर ने पुलिस से तत्काल घटना का पर्दाफाश करने कि मांग किया हैं lमौके पर पहुचे हमराहीयों के साथ बलुआ थाना प्रभारी डॉ0 आशीष कुमार मिश्रा गहनता से छान - बीन कर रहे हैं ।









Jan 13 2025, 19:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k