कार्मेल स्कूल के मामले को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा-छात्राओ के साथ अनुशासन के नाम पर अमानवीय व्यवहार अक्षम्य, कारवाई हो


झारखंड डेस्क

धनबाद : धनबाद के कार्मेल स्कूल की घटना से झारखंड की सियासत एक बार फिर गर्म हो गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने इसे लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 

अमर बाउरी ने तो यहां तक कह दिया कि झारखंड में तो शर्म भी शर्मिंदा है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी न होने पर हैरानी जतायी है.

बाबूलाल मरांडी बोले- मुख्यमंत्री दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि धनबाद के कार्मेल स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के शर्ट उतरवा कर उन्हें इनर वियर में स्कूल से वापस भेजने का मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने अनुशासन के नाम पर अमानवीयता की हद पार कर दी है. इस कृत्य के कारण सैकड़ों छात्राओं को मानसिक पीड़ा हुई है. हैरानी की बात तो ये है कि छात्राओं के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि वे जांच के नाम पर लीपा पोती करने के बजाय कड़ी कार्रवाई करें.

क्या है मामला..?

गौरतलब है कि कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि नौ जनवरी को उन लोगों को विद्यालय में पेन-डे मनाने की वजह से उनके शर्ट उतरवा दिये. दरअसल छात्राओं का कहना है कि उनलोगों ने पेन-डे मनाने के दौरान एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामना संदेश लिख दिया था.

शादी का दवाब बनाये जाने पर घर से भागी 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने रांची से किया बरामद


 देवघर: मधुपुर शहर के एक मोहल्ले से पिछले तीन दिनों से लापता एक 21 वर्षीय युवती को पुलिस ने रांची से बरामद कर लिया है. पुलिस की टेक्निकल सेल की मदद से युवती को बरामद किया है. पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर से भाग कर रांची पहुंची. वहां एक पेइंग गेस्ट के रूप में किराये के मकान लिया. उसने वहां प्राइवेट काम भी खोज लिया था. वह पहले राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी. वहां पर उसकी तबीयत खराब हो जाने के कारण व घर चली आई थी.

 घर पर उसे शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसलिए वह भाग कर रांची चली गयी. 

इधर, लड़की के लापता होने पर घर वालों ने मधुपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि कोई युवक उसे बहला-फुसला कर भाग कर ले गया है. पुलिस का कहना है कि युवती बरामद हो गयी है. जांच में प्रेम प्रसंग का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके बाद भी पुलिस लड़की और उसके घरवालों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी.

समाजिक संस्था विकास फोरम द्वार मनाया गया स्वामी विवेकानंद क़ी 162वीं जयंती सह युवा दिवस


झा. डेस्क 

समाजिक संस्था विकास फोरम द्वारा जीनियस पब्लिक स्कूल बाग़सुमा में स्वामी विवेकानंद क़ी 162वीं जयंती सह युवा दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों में विकास फोरम द्वारा विवेकानंद के जीवन और उनके नज़र में शिक्षा तथा युवाओं के लिए विवेकान्द प्रेरणा स्रोत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे जिन्होंने विवेकान्द के जीवन और दर्शन पर अपने विचार रखे. जिले के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली संस्था क़ी संरक्षक डॉ संगीता करण ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद के विचार और उनके दर्शन हार वर्ग के लिए प्रेरक है. उन्होने दुनियां के सामने भारतीय सनातन को जिस तरह से प्रस्तुत किया पूरा विश्व उस से प्रभावित हुए, वहीं इस अवसर पर अथिति और चिंतक शैलेन्द्र ने कहा विवेकानंद ने बहुत कम जिंदगी पायी, कम उमर में चले गए, लेकिन उन्होंने भारतीय सनातन और ज्ञान का डंका पीट कर गए उसकी धमक पूरी दुनिया युग युगान्तर तक रहेगी. अन्य वक्ताओं में नरेश कुमार अम्बष्ट,संजय कुमार, साधन चटर्जी, नवल किशोर सिंह, सुधा मिश्र, जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक, साधन चाटर्जी, श्यामा पद मंडल ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने की जबकि मंच संचालन दिवाकर मिश्रा और संस्था की सचिव शयमा नन्द त्यागी ने किया.

इस कार्यक्रम में संस्था के सयुंक्त सचिव डॉ शैलवाला,निर्मल सिंह, रामदेव साव, समेत सभी पदाधिकारी ने सफलता पूर्वक संचालित किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जीनियस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा विवेकानंद के जीवन पर आधारित एकांकी की प्रस्तुति रही, वहीं बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कमलदेव मंडल, बादल चंद्र मंडल नीलकंठ मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौज़ूद थे.

कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया साथ हीं सभी अतिथि को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के आयोजन में जीनियस पब्लिक स्कूल के शिक्षक, प्रबंधक और छात्रों का योगदान रहा.

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में बुंडू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

झा.डेस्क 

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में रविवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बुंडू में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे बातचीत की. बुंडू आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद रघुवर दास ने बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. 

पत्रकारों से बातचीत में रघुवर दास ने पेसा कानून को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पांच साल तक सत्ता में रहने के बाद भी जब जनता ने दोबारा जनादेश दिया तब भी हेमंत सोरेन सरकार ने पेसा कानून लागू नहीं किया है.

पूर्व सीएम रघुवर दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड की आदिवासी जनता ने 2019 में हेमंत सोरेन को इस आशा के साथ जीत दिलायी थी कि वे पेसा कानून लागू करेंगे और ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करेंगे. बिना गांव का विकास हुए राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता, लेकिन 5 वर्ष सत्ता में रहने के बाद जब दोबारा सत्ता मिली तो भी दो महीने बाद भी उन्होंने पेसा कानून लागू नहीं किया.

सीपीआई (एम) का 8 वां झारखंड राज्य सम्मेलन संपन्न, प्रकाश विप्लव पुन: राज्य सचिव निर्वाचित


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : सीपीआई (एम) के जनाधार का विस्तार कर एक वैकल्पिक जनपक्षीय राजनीति की दिशा में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ सीपीएम का तीन दिवसीय 8 वां झारखंड राज्य सम्मेलन आज संपन्न हो गया। सम्मेलन द्वारा 6 स्थाई आमंत्रित सदस्यों समेत 41 सदस्यीय नयी राज्य कमिटी का निर्वाचन किया गया राज्य कमिटी ने अपनी पहली बैठक में प्रकाश विप्लव को दूसरी बार राज्य सचिव निर्वाचित किया। 

राज्य कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से 13 सदस्यीय सचिवमंडल का भी चुनाव किया गया।

 इसके अलावा तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित पार्टी की 24 वीं अखिल भारतीय कांग्रेस के लिए झारखंड से 10 प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन किया गया।

सम्मेलन मे पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव पर हुई चर्चा में 23 जिलों और विभिन्न मोर्चा से 78 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों के कुछ आवश्यक सुझावों को शामिल किए जाने के बाद सम्मेलन का राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

 

सम्मेलन में कुल 16 प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें विस्थापन आयोग का गठन करने, लैंड बैंक रद्द करने, दलितों, पिछड़ों और अन्य लोगों को विभिन्न प्रमाण - पत्र मिलने में हो रही कठिनाई को समाप्त करने, झारखंड के मेहनतकशों की वर्गीय एकता को बिना नुकसान पहुंचाएं एक स्थानीय और नियोजन नीति का एलान करने और सांप्रदायिक विभाजन पैदा किए जाने की साजिश को परास्त करने से संबंधित थे। सम्मेलन का समापन वक्तव्य देते हुए पार्टी की पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात ने झारखंड में राजनीतिक परिपक्वता का प्रदर्शन करने के लिये राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि जन मुद्दों को लेकर आंदोलनों की एक श्रंखला तैयार करें ताकि पार्टी की स्वतंत्र शक्ति का विकास हो सके।

सवा लाख रुद्राक्ष सिर पर धारण किए हुए है, कोई 14 साल से एक पैर पर है तो कोई 32 साल से नहीं नहाए है


महाकुंभ में जुटे अजब बाबा की गजब कहानी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

महाकुंभ स्पेशल स्टोरी : त्रिवेणी संगम प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 13 जनवरी से आगाज होगा। महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार होता है। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बची तैयारियों को पूरा करने में प्रशासन की टीम दिन-रात लगी हुई है। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में साधु-संतों और अखाड़ों का संगम तट पर आना लगातार जारी है। इस महायोजना को लेकर संगम तट पर विश्व का सबसे बड़ा अस्थायी शहर बस रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ मेले में देश दुनिया में गुफाओं कंदराओं और सामान्य दिनों में नहीं दिखने वाले सैकड़ों नागा संन्यासी के साथ अनोखे बाबा भी कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं। जो अपने अजब गजब करतब के कारण इस महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे। विभिन्न अखाड़ों से जुड़े कुछ हठयोगियों की साधना क्रिया, हठयोग ,अजब गजब भेषभूषा उनकी प्रसिद्धि का कारण बन जाता है। भक्तजन उन्हें उसी नाम से जानने लगते हैं।

कुछ इसी तरह का नाम रुद्राक्ष वाले बाबा यानि गीता नन्द महाराज का भी है। महाराज जून अखाड़ा से जुड़े हुए है। गीतानंद महाराज अपने सिर पर सवा दो लाख रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं। जिसका वजन लगभग 45 किलो है। ऐसे वो पिछले 6 साल से है। इतना ही नहीं उनके पूरे शरीर पर रुद्राक्ष ही रुद्राक्ष दिखता है। उनका यह हठयोग 12 साल का है अभी 6 साल ही बीते हैं अभी 6 साल यानि अगले अर्धकुंभ तक यह संकल्प पूरा होगा। इस दरमियान रुद्राक्ष की संख्या बढ़ती ही जाएगी। उनकी दूसरी खासियत यह है कि वह 1001 मटके की पानी से सर्दी में स्नान कर चुके हैं। गर्मी में आग जलाकर दिन भर धूनी कर चुके है।

दूसरे नंबर पर आते हैं राजेंद्र गिरि बाबा जो पिछले 14 साल से एक पैर पर खड़े हैं। 12 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने गुरु से दीक्षा ली। 6 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद जनकल्याण के लिए उन्होंने खड़े होने का हठयोग किया। श्री पंचदश नामक जूना अखाड़े में 14 साल से एक पैर पर खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं।

 हाथ उठाकर चलने वाला बाबा

5 साल से हाथ ऊपर उठाकर चल रहे हैं बाबा दिगंबर हरिवंश गिरी। ये इस तरह सनातन धर्म का प्रसार और राष्ट्र का विकास लक्ष्य पूरा करने को मानते है। हरिवंश गिरी बाबा 9 साल से अपना एक हाथ ऊपर उठाए हुए हैं, इस हाथ में उनके नाखून उनके उंगलियों से भी बड़े हो गए हैं।

असम के कामाख्या पीठ से आए गंगापुरी महाराज, जिन्हें श्रद्धालु "छोटू बाबा" के नाम से भी जानते हैं। 57 वर्षीय इनका कद केवल 3 फीट 8 इंच है, और उनकी एक अजीबोगरीब बात ने उन्हें सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उनका दावा है कि उन्होंने पिछले 32 वर्षों से स्नान नहीं किया है। बाबा 9 साल से सन्यास धारण किया और तब से अघोर तपस्या कर रहे। उनका जीवन शमशान साधना और तपस्या में बीता है।

कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवाने मामले में उपायुक्त क़ी आदेश पर जांच शुरू,आज भी होगी जाँच


झारखंड डेस्क 

धनबाद: कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में छात्राओं की शर्ट उतरवाने मामले में अब जांच शुरू हो गयी है। डीसी के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग, पुलिस व प्रशासन की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के कई स्टाफ व टीचर्स से पूछताछ की गयी है।

 स्कूली बच्चियों का भी इस मामले में बयान लिया जा रहा है। आज भी जांच की कार्रवाई चलेगी। रविवार के बावजूद टीम स्कूल जा सकती है। वहीं बच्चियों को भी स्कूल बुलाया जा सकता है

 

आपको बता दें कि धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में नौ जनवरी को प्राचार्या देव श्री ने स्कूल परिसर में 80 छात्राओं का शर्ट उतरवा दी थी। छात्रों को सिर्फ ब्लेजर में ही घर आना पड़ा था। परिजनों की शिकायत पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जांच के आदेश दिये थे। डीसी ने एसडीएम राजेश कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार को घटना की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त के निर्देश के बाद धनबाद एसडीएम राजेश कुमार व डीएसइ आयुष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम शनिवार से जांच शुरू कर दी। टीम डिगवाडीह कार्मेल स्कूल पहुंची, जहां एसडीएम व डीएसइ स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। प्राचार्या से आरोप के बाबत पूछताछ की गयी। करीब तीन घंटे तक टीम ने स्कूल में मामले की जांच-पड़ताल व पूछताछ की।

जांच टीम में ये अधिकारी शामिल

आरोप की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। टीम में डीइओ निशु कुमारी, सीडीपीओ अलका रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बीइइओ लीला उपाध्याय, झरिया के सीआई अभय सिन्हा, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, रमेश सिंह सहित भौंरा, सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज रजक शामिल थे।

छात्राओं का आरोप है कि नौ जनवरी को डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में पेन-डे मनाने के क्रम में दसवीं की छात्राओं द्वारा एक-दूसरे के शर्ट पर कलम से शुभकामना संदेश लिखने पर प्राचार्या द्वारा स्कूल परिसर में 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा दिये थे.इस संबंध में कार्मेल स्कूल डिगवाडीह की प्राचार्या देव श्री ने छात्राओं द्वारा शर्ट उतरवाने के लगाये गये आरोप को झूठा और निराधार बताया है।

कोडरमा उपायुक्त ने 27 राजस्व उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण, जानिये किसे कहाँ मिली पोस्टिंग

झारखंड डेस्क 

कोडरमा : 27 राजस्व उप निरीक्षकों को स्थानांतरण किया गया है। कोडरमा डीसी ने इस मामले में आदेश जारी किया है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले के विभिन्न अंचलों के राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया । इन सभी को नव पदस्थापित स्थल पर हर हाल में 28 जनवरी तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है़।

कोडरमा अंचल से चंदन कुमार को मरकच्चो अंचल, तालेश्वर राम और रामदेव हांसदा को जयनगर, अनिल कुमार को सतगावां, रविन्द्र कुमार, हरेकृष्ण प्रसाद और अनमोल दीपक कुजूर को डोमचांच, जबकि डोमचांच अंचल से सुरेंद्र कुमार प्रसाद, मनोज कुमार यादव और मनीष कुमार को कोडरमा, मनीष कुमार को डोमचांच, राजीव रंजन को कोडरमा, मरकच्चो अंचल से अजित कुमार साव को कोडरमा, पंकज सिंह को चंदवारा भेजा गया है।

वहीं, सनोज कुमार यादव को जयनगर, सतगावां अंचल से आनंद कुमार को कोडरमा, सुमित कुमार शर्मा को मरकच्चो, आलोक कुमार शर्मा को जयनगर, नीतीश कुमार को मरकच्चो, दिवाकर कुमार यादव को चंदवारा, मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए सतगावां अंचल किया गया है़ वहीं सुनील कुमार को सतगावां, चंदवारा अंचल से विशेश्वर पंडित को कोडरमा, प्रमोद सिंह को सतगावां, राजकुमार राम को कोडरमा, जयनगर अंचल से विजय कुमार सिंह को चंदवारा, धीरेंद्र कुमार को डोमचांच और रवीश रंजन को जयनगर अंचल से मरकच्चो अंचल में स्थानांतरित किया गया है़.

चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य के कारण चार ट्रेनों को किया गया रद्द

चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य के कारण चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके तहत आसनसोल टाटा एक्सप्रेस ट्रेन को 12 जनवरी को रद्द किया गया है. टाटा बरकाकाना ट्रेन 12 और 15 जनवरी को रद्द किया गया है. झारग्राम पुरुलिया मेमू ट्रेन को 13, 15 और 16 जनवरी को रद्द किया गया है. आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन को 12 और 15 जनवरी को रद्द किया गया है. वहीं, आसनसोल टाटा आसनसोल मेमू ट्रेन को 13 और 16 जनवरी को पुरुलिया तक ही चलाया जायेगा. 

धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को भी 12, 13, 15 और 16 जनवरी को आद्रा तक ही चलाया जायेगा.

रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 16 जनवरी को डाइवर्ट होकर चलेगी. यह ट्रेन 16 जनवरी को कोटशिला राजाबेरा जमूनियाटांड आद्रा मिदनापुर और खड़गपुर होकर चलेगी. दूसरी ओर, रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली, सड़क सह रेल ऊपरी पूल निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा. 

इस कारण बर्द्धमान – हटिया एक्सप्रेस 11 से 15 जनवरी तक बर्द्धमान से रद्द रहेगी. हटिया – बर्द्धमान एक्सप्रेस ट्रेन 12 से 16 जनवरी तक हटिया से रद्द रहेगी. हटिया – खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस को 7 से 16 जनवरी तक रद्द किया गया था, लेकिन अब इन ट्रेनों का 11 से 16 जनवरी तक सामान्य परिचालन होगा.

मानवाधिकार आयोग ने हज़ारीबाग़ डीसी को भेजा सम्मन, 10 फरवरी आयोग के सामने होना होगा उपस्थित

हज़ारीबाग़ : मानवाधिकार आयोग ने हजारीबाग की डीसी को तलब किया है। 10 फरवरी को डीसी को आयोग के सामने पेश होना होगा। पूरा मामला आदिम जनजाति बिरहोर की मौत से जुड़ा है। इस मामले पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने चार बिंदुओं पर पूरे प्रकरण की जानकारी भी मांगी है।

अगर समय पर जवाब दे दिया गया, तो शायद आयोग के सामने उन्हें पेश होने की जरूरत नहीं होगी। पूरा मामला मिनी रत्न कंपनी एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल परियोजना खनन से जुड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोल परियोजना में खनन के दुष्प्रभाव से आदिम जनजाति समुदाय के किरणी बिरहोर और बहादुर बिरहोर की मौत हो गई थी।

मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उपायुक्त हजारीबाग को समन जारी किया है। उपायुक्त को आयोग के सामने दस फरवरी को व्यक्तिगत पेश होने को कहा गया है। अगर दस फरवरी से पहले पूर्व में मांगे गए चार बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट भेज दी जाती है तो व्यक्तिगत पेशी से उन्हें छूट मिल सकती है।

जानकारी के मुताबिक मंटू सोनी की शिकायत और पुलिस अधीक्षक हजारीबाग की रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उपायुक्त हजारीबाग से पिछले साल नवंबर में चार बिंदुओं पर छह सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजने पर यह समन जारी किया गया है।