रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पोता ने दादा क़ी पीटकर कर दी हत्या
वह दादा से जमीन बेचने के लिए दस्तावेजों पर दादा का हस्ताक्षर चाहता था
झारखंड डेस्क
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पोते ने दादा की पीटकर हत्या कर दी.मामला अनगड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत हेसल गांव की है जहां जमीन विवाद में पोते ने दादा की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 70 वर्षीय सुखुआ महतो के रूप में हुई है. हत्यारोपी का नाम सुनील महतो है.बताया जाता है कि सुनील महतो पुस्तैनी जमीन बेचना चाहता था.
वह इसके लिए दस्तावेजों पर दादा सुखुआ महतो का हस्ताक्षर चाहता था. इनकार करने पर हुये विवाद में सुनील महतो ने सुखुआ महतो की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल सुखुआ महतो की शुक्रवार देर रात मौत हो गयी.
घटना से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गयी.
हत्यारोपी सुनील महतो गिरफ्तार
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा और हत्यारोपी पोते सुनील महतो को हिरासत में लिया है.
बताया जाता है कि सुनील महतो ने 2 माह पहले भी जमीन विवाद में दादा की पिटाई की थी. तब भी सुखुआ महतो की कमर टूट गयी थी. रिक्शा चलाकर किसी तरह गुजारा करने वाले सुखुआ महतो बिस्तर पर ही थे.
फिर घटना वाले दिन भी पोते सुनील महतो ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गयी.
नशे का आदी है हत्यारोपी सुनील महतो
पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि सुनील महतो नशे का आदी है.वह चोरियां भी करता है.
पत्नी भी उसकी गलत हरकतों की वजह से मायके में रहती है. सुनील अपने 2 बच्चों और दादा सुखुआ महतो के साथ रहता था. घर पर सुनील की विधवा चाची बुजुर्ग सुखुआ महतो की देखभाल किया करती थी.
Jan 11 2025, 15:40