वरिष्ठ कांग्रेस नेता दया नन्द शुक्ला ने जरूरत मंद लोगों को किया कंबल का वितरण
अयोध्या।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानंद शुक्ला ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा समगड़ा उमापुर बनी कसारी में भ्रमण कर भयंकर ठंड में लोगों का हाल-चाल लिया और और शासन प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए उपाय न करने की आलोचना की ।
इस अवसर पर उन्होंने उपरोक्त ग्रामों में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्री शुक्ल ने रुदौली क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहे मवई चौराहा नेवरा बाजार के बीच उमापुर बाजार ,बाबा की बाजार, भक्ति नगर चौराहा, सैदपुर, मां कामाख्या भवानी पर पटरंगा बाजार में भेलसर चौराहे सहित नगर के विभिन्न चौराहा पर अविलंब अलाव की व्यवस्था व जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण का कार्य कराया जाए ।
इस अवसर पर गौरव शुक्ला ,परमानंद ,अनमोल, शिवकुमार मौर्य, सती प्रसाद, माता बख्श सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Jan 09 2025, 19:06