किसान समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
सोहावल, अयोध्या बृहस्पतिवार सोहावल तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने पंचायत कर किसान समस्याओं को लेकर पांच बिंदु का ज्ञापन एसडीएम सोहावल अभिषेक कुमार सिंह को सौपा साथ में पहुंचे तहसीलदार सुमित कुमार सिंह ने किसान समस्याओं को लेकर कहा कि एक हफ्ते में किसान समस्याओं का जांच कर निस्तारण किया जाएगा।
किसान पंचायत में पहुंचे वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है आज तक टंकी से एक बूंद पानी नहीं निकला विभाग द्वारा पेमेंट करा लिया गया है, आवारा पशु छुट्टा सांडो द्वारा क्षेत्र के लोग परेशान हैं लोगों को चोटिल भी कर रहे हैं कई लोगों की जान भी चली गई है किसान की फसल को भी चौपट कर रहे हैं ।
पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए, रसद खाद्य विभाग की लापरवाही से तमाम पात्र व्यक्ति राशन कार्ड वंचित रह गए हैं जो आए दिन आॅनलाइन करा कर तहसील और विभाग का चक्कर काट रहे हैं जांच कर पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाया जाए,सोहावल तहसील क्षेत्र में गांव गांव बनी घरौनी को फीड कराकर ग्रामीण को बटवाया जाए, हफ्ते में एक दिन लेखपाल को रोस्टर बनाकर गांव में चौपाल लगाकर निस्तारण करवाया जाए जिससे ग्रामीणों को तहसील का बार-बार तहसील का चक्कर न काटना पड़े पंचायत की अध्यक्षता राजू निषाद ने किया संचालन राम अभिलाष यादव सविता मौर्या जवाहरलाल तिवारी ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से आसमा निशा श्रीनाथ वर्मा दादा मंगरु राम नरेंद्र विश्वकर्मा विनोद कुमार लालमति लाजवती चिंता देवी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jan 09 2025, 18:45