जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या।मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रविजय सिंह ने समस्त बैंको को निर्देशित किया है कि वे निम्नलिखित संदेहजनक नकद लेन देन की दैनिक आधार पर सूचना लीड बैंक डिस्ट्रिक्ट लेवल बैंकर्स कमेटी, बैंक आफ बड़ौदा के माध्यम से मुख्य कोषाधिकारी नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, विधान सभा उप निर्वाचन-2025 अयोध्या को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले दो माह में जमा या निकासी का कोई उदाहरण हुये बिना निर्वाचन के दौरान रू0-100000/-(रूपया एक लाख मात्र) से अधिक की आसामान्य एवं संदेहजनक राशि की निकासी या बैंक खाते में डाला जाना। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले/निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे अन्तरण का कोई पूर्व उदाहरण हुये बिना आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से एक बैंक खाते में विभिन्न व्यक्तियों के खाते में राशि का असामान्य रूप से अन्तरण। अभ्यर्थियों या उनकी पत्नी या उनके आश्रितों जैसा कि अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये शपथ पत्र में उल्लिखित है और जो मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट में उपलब्ध है, के बैंक में रू0-100000/-(रू0-एक लाख) से अधिक की नकद राशि जमा करना या निकालना। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दल के खाते से रू0-100000/-(रूपया एक लाख मात्र) से अधिक नकदी की जमा या नकदी की निकासी। अन्य कोई संदेहजनक लेन देन जिसे निर्वाचको को रिश्वत देने के लिये प्रयोग किया जा सकेगा। उक्त के अतिरिक्त यदि नकदी की बड़ी राशि की संदेहास्पद प्रकार की जमा या निकासी का कोई मामला सामने आता है, जो कि रू0-1000000/-(रूपया दस लाख मात्र) से अधिक हो तो, उसकी सूचना आयकर नियमो के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही हेतु आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में नवोदय की छात्रा अदिति ने लखनऊ रीजन मे पाया प्रथम स्थान

अयोध्या l जवाहर नवोदय विद्यालय डाभासेमर की दसवीं की छात्रा अदिति सिंह ने विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में लखनऊ रीजन में प्रथम स्थान हासिल किया है l केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के विज्ञान और तकनीकी विभाग द्वारा संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम में विज्ञान से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं l इस कार्यक्रम में लखनऊ रीजन के सभी केन्द्रीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय बालिका इन्टर कालेज व आर्मी पब्लिक स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया था l प्रतियोगिता में रोबोटिक्स, केमिकल रिएक्शन, क्विज आदि में हजारों छात्राओं ने हिस्सा लिया था l लखनऊ रीजन मे बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित अदिति सिंह के पिता अवनीश कुमार सिंह शिक्षक हैं l अदिति की सफलता पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के के मिश्र, उप प्राचार्य एस बी यादव ने बधाई दी है l

सभासद आशीष श्रीवास्तव ने सोहावल सीएचसी में किया कम्बल वितरण

सोहावल अयोध्या ।सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत डॉक्टर प्रेमचंद भारती के साथ अस्पताल पहुंचकर ठंड से बचाव के लिए महिला मरीजों को कंबल वितरण किया गया । इस अवसर पर सभासद आशीष श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ युवा भाजपा नेता मोनू सिंह आदि भी मौजूद रहे ।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन

अयोध्या।साकेत महाविद्यालय में एनसीसी नेवी विंग के द्वारा रैली और नुक्कड़ नाटक”का आयोजन किया गया | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दानपति तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।नुक्कड़ नाटक का अयोजन 1857 की स्वतंत्रता की लड़ाई पर आधारित था।

इस रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नेवल विंग के कैडेट्स ने समाज को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लोगो को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित किया. महाविद्यालय के नेवी विंग के अधिकारी डॉ. प्रशान्त पाण्डेय के अगुआई में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. वाई पी त्रिपाठी, प्रो अशोक मिश्रा, प्रो. आशुतोष त्रिपाठी, प्रो. अनुराग मिश्रा , प्रो प्रणय त्रिपाठी, एनसीसी आर्मी विंग के कैप्टन डॉ. मनीष सिंह, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डाॅ. विष्णु, डॉ. कृष्ण पाल, डॉ. नीलम, डॉ. बुशरा खातून, डॉ. धीरज, डॉ. बद्री विशाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने दी जानकारी

अयोध्या।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई ने सर्कुलर-23 द्वारा हज-2025 के प्रशिक्षकों के चयन हेतु आनलाइन आवेदकों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, जिस पर आधारित प्रश्न कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सी0बी0टी0) में आयेंगे। सभी आवेदकों से अनुरोध है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर सर्कुलर-23 में उपलब्ध सामग्री का ठीक प्रकार अध्ययन कर लें।

कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सी0बी0टी0) की तिथि व समय के सम्बंध में अलग से सूचित किया जायेगा। हज कमेटी आफ इंडिया के सर्कुलर-24 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि हज यात्रियों की सुविधार्थ सऊदी अरब में राज्य हज इंस्पेक्टर जो पूर्व वर्षो में खादिमुल हुज्जाज के नाम से जाने जाते थे, के आनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 04 जनवरी से बढ़ाकर 10 जनवरी 2025 कर दी गयी है। आवेदक समयन्तर्गत अपने आवेदन वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर कर दें। केवल आनलाइन ओवदन ही स्वीकार्य होंगे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ महाकुंभ-2025 के अन्तर्गत मकर संक्रांति सहित अन्य स्नान पर्वों पर अयोध्या में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं हेतु बेहतर आश्रय व्यवस्था के दृष्टिगत पर्यटन निगम द्वारा बनायी जा रही टेन्ट सिटी/आश्रय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम उदया तिराहे के समीप पूर्व में निर्मित पार्किंग स्थल में बनायी जा रही टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं 13 जनवरी 2025 से पूर्व पूर्ण कर ली जाय।

महाकुंभ प्रयागराज से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या की विशिष्टताओं के अनुरूप टेन्ट सिटी में व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के दौरान पर्यटन निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग साढ़े पांच एकड़ में फैली टेन्ट सिटी के अन्तर्गत पार्किंग, किचन, डायनिंग एरिया सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि टेन्ट सिटी में प्रकाश हेतु लगने वाली लाईटें वार्म लाइट हो तथा सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा नगर निगम व सम्बंधित एजेंसी आपस मे समन्वय कर यहां पर निकलने वाले कूड़े आदि का बेहतर प्रबंधन भी सुनिश्चित कराये।अगले चरण में मण्डलायुक्त ने साकेत पेट्रोल पम्प के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या के किनारे पर्यटन निगम द्वारा बनाये जा रहे आश्रय स्थल का भी भौतिक निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करते हुए संचालन प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि पर्यटन निगम द्वारा अयोध्या में महाकुम्भ के दौरान तीन स्थलों यथा-उदया तिराहे के समीप लगभग 4000 व्यक्तियों हेतु 200 टेंट की व्यवस्था की गयी है, जिसमें खान-पान एवं प्रवास व्यवस्था होंगी। इसके अलावा 02 स्थलों पर आश्रम स्थल/रैन बसेरा बनाया जा रहा है, जिसमें बालू घाट तिराहे के समीप लगभग 2000 व्यक्तियों हेतु व स्फटिक शिला के समीप 1000 के व्यक्तियों की क्षमता वाला आवासीय टेन्ट बनाया गया है तथा इसके अतिरिक्त नगर निगम अयोध्या द्वारा भी पूर्व से विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे/आश्रय स्थल संचालित है। निरीक्षण के दौरान सभी सम्बधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

अयोध्या।बीकापुर विधानसभा छेत्र के विकास के लिए बीकापुर विधानसभा छेत्र के विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर मुलाकात किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री जी से विधानसभा बीकापुर की विभिन्न सड़कों के नवनिर्माण, कई पुलों,कई पौराणिक मन्दिरों को पर्यटन हेतु सुंदरीकरण कराने,सिंचाई की सुविधाओं सहित जनपद अयोध्या में हो रहे विभिन्न विकास योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक ने गन्ना किसानों के लिए महत्वपूर्ण सड़क मसौधा सुचित्तगंज मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण हेतु धन उपलब्ध कराने एवंम रौनाही ड्योढ़ी मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण कराने के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यबाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान को सभी मुद्दों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।

केक काटकर 4.37 करोड़ पूरा करने का मनाया जश्न

अयोध्या। 8 जनवरी को डाक जीवन बीमा के अभियान में अयोध्या मण्डल ने एक दिन में 4.37 करोड़ प्रीमियम जमा कराकर पूरे भारत मे प्रथम स्थान अर्जित किया । इस अवसर पर प्रधान डाकघर अयोध्या में अधिकारियों एवं डाक कर्मचारियों ने अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने 4 फ्लोर का केक काटकर जश्न मनाया । पोस्टमैन व डाक सहायक बहुत उत्साहित नजर आये श्री यादव ने इस अवसर पर सभी पोस्टमैन व डाक सहायक सहित ग्रामीण डाक सेवकों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से अयोध्या मण्डल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है ।

आज ग्राहकों के बीच मे अन्य बीमा कम्पनियों के अपेक्षा डाकघर का विश्वास ही 4357 नये ग्राहकों को जोड़कर 933 करोड़ का प्रस्ताव करते हुए 4.37 करोड़ प्रीमियम एक दिन में जमा कराने में सफल हुआ है । बताते चलें कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश ने 12.93 करोड़ की प्रीमियम जमा करवाया दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र ने 2.88 करोड़ जमा करवाया है । मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वाधिक अयोध्या प्रधान डाकघर की सुमन पाण्डेय ने 33.56 लाख, उप डाकघर में टाण्डा तहसील के राजेश वर्मा ने 6.66 लाख कोटसराय शाखा डाकघर की पूनम सिंह ने 3.42 लाख जमा कराकर मण्डल में पहला स्थान अर्जित किया वहीं अकबरपुर प्रधान डाकघर की नूतन सिंह ने 18.89 लाख रुदौली उप डाकघर की स्वाती ने 5.44 जगतपुर के राजेश यादव 2.99 लाख जमा कराकर दूसरा स्थान अर्जित किया । समारोह में सहायक अधीक्षक मनोज कुमार, ओमेश्वर, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हरिमोहन सिंह, अभिषेक तिवारी, गौरव सोनी, अभिनव गुप्ता, अमित कुमार सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।

अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: देश में HMPV के 6 पॉजिटिव मामले आने के बाद CMO ने CHC और PHC को दिए निर्देश

अयोध्या।चीन में तेजी से फैले ह्यूमन मेटापन्यूमो वायरस (HMPV) भारत तक पहुंच गया है। कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात में 6 बच्चों के पॉजीटिव मिलने के बाद देशभर में हलचल है। कर्नाटक तमिलनाडु में दो-दो केस बंगाल और गुजरात में एक-एक संक्रमित बच्चे मिले हैं।एहतियात के तौर पर रामनगरी अयोध्या में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। क्योंकि इस समय अयोध्या रामलला का दर्शन करने देश के कोने-कोने के साथ लोग आ रहे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विदेशों से राम भक्त आ रहे हैं।हालांकि अभी सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। लेकिन सीएमओ ऑफिस स्थित कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। अस्पतालों में पहुंचने वाले जुकाम-बुखार के मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जांचने के निर्देश दे दिए गए हैं।अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद देश विदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। एयरपोर्ट के संचालन के बाद से विदेशों से भी सैलानियों का रामनगरी में तांता लगा रहता है। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने बताया है कि अभी इसका यहां कोई प्रभाव नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर प्रकाशन लिया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात में एमएमपीवी पॉजिटिव मिलने की सूचना है, लेकिन अभी सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आई है।फिलहाल जिले के सीएचसी, पीएचसी, 50 बेड अस्पताल देवगांव, सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज को निर्देशित कर दिया गया है कि अस्पताल आने वाली मरीजों पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि हालांकि रूल्स कोरोना गाइडलाइन जैसे होंगे।

संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव ग्रंथ - विजय प्रताप सिंह

अयोध्या। संविधान गौरव अभियान के तहत सहादतगंज भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि संविधान देश के लोकतंत्र का गौरव गं्रथ है। पार्टी द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत भारतीय संविधान के सिद्धान्तों तथा मूल्यों का प्रचार प्रसार कर भारतीय संविधान के शिल्पकार डा बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी रही है। कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान न केवल देश का कानूनी दस्तावेज है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव है। इस प्रकार के अभियान देश के नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें देशभक्ति और एकता की भावना से जोड़ने में मदद करते हैं।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान गौरव अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। यह अभियान संविधान के मूल्यों, आदर्शों और अधिकारों को समझने और उनका पालन करने की प्रेरणा देता है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान भारतीय संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष डा. बाकें बिहारी मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्र, डा राकेश मणि त्रिपाठी, बब्लू मिश्र, रवि शर्मा सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।