पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं जनपद में चयनित वेंडरों के साथ समीक्षा बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर परियोजना अधिकारी यूपी नेडा केशव चौरसिया ने बताया कि जनपद अमेठी में अब तक 15302 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसके सापेक्ष 5092 आवेदन हुए हैं तथा 237 प्लांट की स्थापना की गई है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजनांतर्गत सोलर रूफटॉप लगवाने पर अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 45000, 2 किलोवाट पर रुपए 90000 तथा 3 किलो वाट व उसे अधिक किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 108000 तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर रूफटॉप लगवाए और अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत पाए। बैठक में योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी नेडा ने देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्लांट की अनुमानित लागत प्रति किलो वाट रुपए 65000 है इस योजना के अंतर्गत लगाए गए सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष है सोलर प्लांट कमीशनिंग के उपरांत सब्सिडी डीबीटी द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी, इस प्लांट को लगवाने के लिए मात्र 7% की ब्याज दर से बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है 3 किलो वाट का प्लाट मात्र रुपया 1800 की आसान ईएमआई पर लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जन सामान्य योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं तथा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत के लिए वेबसाइट https://upnedasolarsamadhan.in पर जा सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व वेंडरों से जन सामान्य को योजना के बारे में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी नेडा, एलडीएम, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Jan 09 2025, 17:32