धूम धाम से मनाई किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती
फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला कार्यालय पर जिला कमेटी ने किसान नेता के नाम से जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मिष्ठान वितरण कर धूमधाम से मनाई इस अवसर पर बोलते हुए बुंदेलखंड कानपुर जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि चौ चरण सिंह जी किसानों के मसीहा थे उन्होंने किसानों के लिए खाद की बोरी 75 रूपए में दी थी और उन्होंने जो भी किया वह कोई भी प्रधान मंत्री नही कर सकते ।
इसी कड़ी में आगे बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि चौधरी साहब ने प्रधानमंत्री के कार्य को अल्प समय में ही किसानों के लिए बहुत सुविधा की थी और उन्होंने कहा की चौधरी साहब ने एक नारा दिया था की किसानों को अपनी एक नजर दिल्ली की कुर्सी और दूसरी नजर अपने खेत पर रखनी है अजय कटियार जिला प्रवक्ता ने कहा की जिले के किसान परिवार जो हमारे किसान इस समय भी निर्धन रूप में जी रहे हैं और कुछ बड़े किसान शहर में रहने लगे है उन्हे लोग व्यापारी समझने लगे है और यही स्थिती प्रशासन और शासन की नजर में भी है की वह किसान नहीं रह गए हैं लेकिन मैं उनसे निवेदन करूंगा सभी परिवारों से चौधरी चरण सिंह जी से प्रेरणा लेते हुए हर किसान परिवार को अगर वह मेहनत करता है तो कहीं ना कहीं आगे निकलेगा गाड़ी भी खरीदेगा ।
बिजनेस भी करने लगेगा लेकिन वह ऐसा नहीं की वह किसान नही रह जाएगा वह अपने आप को किसान माने और फिर वही परिदृश्य पर लौट गांव वाले पर गांव से लोग शहर की तरफ आ रहे हैं और यही दृष्टिकोण शासन और प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने भी अपना लिया है तो ऐसे लोग जो किसानों से थोड़ा सा आगे निकल गए लेकिन वास्तविक रूप से वह किसान ही है किसान हमारे अन्न दाता है उनकीस्थिति में भी बदलाव होगा आज के दिन हम सब ये संकल्प ले की हमें जो गरीब किसान है उसकी मदद करते हुए आगे निकलना है हमें व्यापारी के रूप में अपने आप को दृष्टिगत नहीं करना है इन्हीं शब्दों के साथ जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा ने कहा गौरवशाली दिन है आज हम भारत के किसान नेता और अच्छे पॉलीटिशियन चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन मना रहे हैं इनका जन्मदिन आज 23 दिसंबर 1902 में हुआ था और उनकी मृत्यु 29 मई 1987 को हुई थी |
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश गंगवार,जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, अभय यादव,मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव,बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह शाक्य,युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी,जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष विजय शाक्य,विमलेश शाक्य,सुधीर कटियार,मुनीश मिश्रा,अजीत सोमवंशी,राज तिवारी,सोनू,राहुल आदि किसान उपस्थित रहे |
Dec 27 2024, 16:05