भारतीय कृषक संगठन ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
फरुर्खाबाद । भारतीय कृषक संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने किसने की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को संबोधित मांग पत्र एसडीम को दिया है जिसमें कहा है कि सांचौर मंडी में सातनपुर मंडी में किसानों के आलू की भारती 50 किलो के स्थान पर 47 किलो के दाम दिए जा रहे हैं मंडी में आढ़ती जली लेकर दलाली लेकर किसान को परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन फरुर्खाबाद ई रिक्शा टेंपो आने तिरछे खड़े होने से जान लगता है इसमें सुधार किया जाए।
उन्होंने कहा कि ग्राम भगवतीपुर में जमीन की सरकारी अभिलेखों में दर्ज है उसके बावजूद भी कब्जा नहीं हटबाया जा रहा है। संगठन ने प्रभारी निरीक्षक कायमगंज और एसडीम कायमगंज को हटाए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि कछुआ कायमगंज में अतिक्रमण पर कार्रवाई ठीक से नहीं हो रही है केवल खाना पूरी की जा रही है इसलिए अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने कहा कि नई आबादी व बंगशपुरा में बिजली पानी सड़क नहीं है व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि गंगा की बाढ़ से सिधौली पचरौली के बीच पुलिया क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है उसकी मरम्मत कराई जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत मीटर रीडरों से अधिक रेडी एन रीडिंग निकलवाते हैं जिससे उपभोक्ता खासी परेशान है और शिकायत भी कर चुके हैं यही नहीं उपभोक्ताओं से अवैध रूप से वसूली भी की जाती है।
Dec 27 2024, 16:04